उड़ारियां शो से एक्टिंग डेब्यू करने वाले समर्थ ने अब बिग बॉस के सीजन 17 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर दमदार एंट्री की है। शो में जाने से पहले उन्होंने एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपने और ईशा मालवीय के रिश्ते के बारे में बात की. साथ ही अपनी प्लानिंग और रणनीति के बारे में भी बताया.
बिग बॉस के इस सीजन में काफी जल्दी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है तो आप कितने एक्साइटेड हैं इसके लिए?
बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूँ. एक अच्छा शो है. हर टेलीविज़न एक्टर यहाँ जाना चाहता है. शो में जाने से एक्टिंग की दुनिया में आपकी जर्नी दुगनी तेजी से आगे बढ़ती है. कुछ लोगो का बिगड़ता है कुछ लोगो का सुधरता भी है. अन्दर आप किस तरीके से खेलते हो यही आपकी आगे की जर्नी डिसाइड करता है.
जब आपको बिग-बॉस के लिए अप्रोच किया गया तब किस तरह का थॉट प्रोसेस था आपका?
अप्रोच मेरी तरफ से भी था और उनकी तरफ से भी था, हमारी टीम ने बात किया था, कुछ चीजों को लेकर डिस्कशन भी हुए थे. इतना जल्दी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने का कारण ये है कि, टीम से मिलकर मैंने कहा था कि मुझे थोड़ा जल्दी जाना है क्योंकि मुझसे रहा नही जा रहा था.
इस बिग-बॉस का कांसेप्ट है दिल, दिमाग, और दम, तो आप इनमे से कौन सा प्रेफर करेंगे?
वैसे तो मै दिल हीं प्रेफर करूँगा. दिल, दिमाग, और दम तो सबके पास होता है, फर्क बस इतना है कि आप किसका इस्तेमाल कब करते हो. मै तीनों से हीं खेलूँगा. और घर में सोने की बात करें तो मै हॉल में सोना चाहता हूँ.
वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के कुछ फायदे होते हैं, आपको उनका गेम पहले हीं देखने को मिल जाता है, तो आपको अभी तक किसका गेम पसंद आया है?
मै सच कहूँ तो मुझे किसी का गेम अच्छा नही लगा है, सब बहुत हीं ठंडे पड़े हुए हैं. एंटरटेनमेंट की बात करूं तो मुझे शुरुआत में विक्की अच्छा लग रहा था, पर अगर गेम की बात करें तो मुनव्वर बोल रहा है कि वो गेम शुरू करेगा पर अभी तक किया नही है तो अब पता नही कब करेगा.
घर के अन्दर ईशा और अभिषेक का कुछ चल रहा है, तो क्या जब आप घर के अन्दर जाओगे तो ईशा को सपोर्ट करोगे या अपना इंडिविजुअल गेम खेलोगे?
मै गेम के लिए हीं जा रहा हूँ. अब अगर ईशा और अभिषेक उस गेम में इन्क्लुडेड हैं तो उस गेम को मुझे झेलना पड़ेगा और उसे खेलना पड़ेगा. ईशा मेरी बहुत क्लोज हैं, तो जहाँ भी अभिषेक ने गलत किया है मै वहां उनकी बैंड बजाऊंगा.
क्या ईशा आपकी गर्लफ्रेंड हैं?
जी
उन्होंने अभी तक माना नही किया है कि वो आपकी गर्लफ्रेंड हैं?
जी बिल्कुल नही माना है.
बिग-बॉस के घर के अन्दर ईशा को ये कहते हुए भी देखा गया है कि उन्होंने अभिषेक को माफ़ कर दिया है, तो घर के अन्दर जाते हीं ऐसा क्या हो गया जो इतने समय से चली आ रही चीजों को माफ़ कर दिया. आपको इस बारे में क्या लगता है?
मै ईशा के लिए ये बोलना चाहूँगा कि वो दिल की साफ़ लड़की है. उसने बेबकूफी किया उसे माफ़ करके, लोगो और घर वालों को भी देख कर ये बुरा लग रहा है, मुझे भी बुरा लग रहा है. फर्क होता है अंडरस्टैंडिंग होने में और एडजस्ट करने में. अभिषेक एडजस्ट कर रहा था, और कुछ समय के बाद जब उससे वो एडजस्टमेंट नहीं हो पाई वो गुस्से से फटा और जो उसका असली नेचर है वो सामने आ गया और उसने ईशा को थप्पड़ मारा. मै अभी भी उस चीज को समझ नहीं पाया हूँ. जब अन्दर जाऊंगा तब बहुत सारे सवाल करने हैं मुझे उससे. मुझे ये सब देख कर गुस्सा आ रहा है, फटना तो मै भी चाहता हूँ पर मै समझने की कोशिश कर रहा हूँ.
तो क्या आप ईशा की बाते अन्दर जाकर सुनेंगे फिर डिसाइड करेंगे कि आगे क्या करना है?
सुनेंगे नही, सुनना तो मै बिल्कुल भी नही चाहता हूँ. मै उसे जानता हूँ तभी मुझे लग रहा है इसके दो हीं कारण हो सकते हैं, या तो उसने सच में उसको माफ़ कर दिया है या फिर उसने ऐसा गेम के लिए किया है. अब जैसे अभी वो बेड शेयर कर रहें है और अगर मेरे जाने से वो ऐसा ना करे तो क्या उसे पता नही था कि मै ये सब टीवी पर देख रहा होऊंगा. अब जैसे उसने पहले भी शो में कहा था कि वो किसी को रोते हुए नही देख सकती है, शायद इसलिए उसने ऐसा किया हो. मै बस इतना कहना चाहता हूँ कि आप उस इन्सान को समझो वो किस हद तक गिर चूका है, उसे औरतों से बात करने की तमीज नहीं है. मुझे लगता ऐसे इन्सान से बात भी नहीं करनी चाहिए. मगर फिर भी ईशा ने बात की. अब हक है ये उसका, सबका अपना हक होता है, मैंने उसको ख़रीदा नहीं है.
एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आपकी रेस्पोंसिब्लिटी होगी कि आप शो को थोड़ा स्पाइस अप करें, तो क्या आपको लगता है कि आप इस काम में खरे उतर पाएंगे?
शो को बाहर से और अन्दर से देखने का पॉइंट ऑफ़ व्यू अलग होता है. जैसा की हमने देखे जब ईशा और अभिषेक की एंट्री हुई थी तब दोनों झगड़ा कर रहे थे पर फिर उसने उसको एक दिन में हीं माफ़ कर दिया. अब हो सकता है उनकी आपस में बहुत सारी बातें हुई हो जो शो में नहीं दिखा पाये. अन्दर का एक अलग माहौल होता है आप बाहर से नहीं डिसाइड कर सकते हो क्या गेम खेलना है क्या नहीं. और जहाँ तक बात रही रेस्पोंसिब्लिटी तो मुझे नहीं लगता है ऐसा कुछ है क्योंकि मै एक कंटेस्टेंट के तौर पर जा रहा हूँ, इंडिविजुअल गेम खेलने जा रहा हूँ. और अगर मै कोई चीज करने जा रहा हूँ तो अपना बेस्ट दूंगा. एंटरटेनमेंट के लिए नही जा रहा हूँ, ऐसा होता तो राखी सावंत जैसे लोगो को लेते, ग्लैमर की कमी है इसलिए मुझे बुलाया है.
आप अपने फैंस और ऑडियंस के लिए क्या कहना चाहेंगे, और ईशा और अभिषेक के बीच जो कुछ भी है क्या आप उसको सॉल्व करोगे?
ईशा से मै बात करूंगा, अगर प्रॉब्लम सॉल्व हुई तो ठीक और नहीं हुई तो भी ठीक. सिचुएशन हैंडल करना मुझे बहुत अच्छे से आता है. अभी तो और भी फैंस बनेगे हमारे तो उनसब से बस यही कहना चाहूँगा कि देखो बिंदास एंजॉय करो. किसी को बनाना और गिराना दोनों आपके हाथ में ही है.