फिल्मों की सक्सेस और फेलियर से इंडस्ट्री के लोग बेहद प्रभावित होते हैं- अभिषेक बच्चन

author-image
By Lipika Varma
New Update
फिल्मों की सक्सेस और फेलियर से इंडस्ट्री के लोग बेहद प्रभावित होते हैं-  अभिषेक बच्चन

अभिनेता अभिषेक बच्चन की फ्लॉप फिल्मों की लंबी लिस्ट....के बाद ’युवा’, ’एल ओ सीः कारगिल’ और ’रन’ की सफलता से सबको यह साबित कर दिया अभिषेक ने कि वह टैलेंटेड अभिनेता है। थोड़ी राहत जरूर मिली। अभिषेक कुछ वर्षों से अपने बिज़नेस, स्पोर्ट,“ कब्बड्डी और कुछ एकदा फिल्म ही कर रहे थे, अतः उनके पास यही ढेर काम होने की वजह से अभिषेक ने फिल्मों से ब्रेक ले लिए। यह अभिषेक का बहुत अच्छा निर्णय रहा। अब निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ’मनमर्जियां’ रिलीज के लिए तैयार है।

अभिषेक बच्चन ने लिपिका वर्मा  से अपने करियर की सफलता-असफलता पर गंभीरता से बात की।

’युवा’, ’गुरू’, ’ब्लफ मास्टर’ और ’बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों में आपके अभिनय की खूब तारीफ हुई, लेकिन इसके बाद भी लगातार आपकी दर्जनों फिल्में नहीं चलीं, क्या अब आप अपनी असफलता की वजह जानते हैं?

’अगर इस सवाल का जवाब फिल्म इंडस्ट्री में किसी के पास भी होता तो हम केवल हिट फिल्म ही बनाते। हमें कोशिश करते रहना चाहिए। हम यह सोच कर काम करते हैं कि जो कर रहे हैं, वह सही है, हमें यह नहीं पता होता कि दूसरे लोग हमारे उसी काम के बारे में क्या सोचते हैं।’

अपनी फ़िल्मी जर्नी से अपने क्या सीखा?

 ’हमें अपनी जिंदगी में यह समझने की जरूरत है कि जो चीज ऊपर जाती है, उसे नीचे भी आना होता है। हम यही कर सकते हैं कि लगातार फिल्मों में काम करते रहें और यह भी सोचते-समझते रहें कि पिछली फिल्मों में गलती क्या हो गई थी, उसे सुधारा कैसे जा सकता है, इससे बेहतर काम कैसे किया जा सकता है। हम सफलता का कोई सीधा प्रॉसेस नहीं जानते हैं, मुझे नहीं लगता कि किसी और एक्टर को भी ऐसी कोई बात पता होगी।’abhishek bachchan

क्या आपको कभी ऐसा लगा कि पिता अमिताभ बच्चन के साथ आपके काम की तुलना बहुत ज्यादा की गई, और इसी वजह से आपकी फिल्में असफल रही ?

 ’जी नहीं, मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि पिता अमिताभ बच्चन के साथ मेरी तुलना की गई जिसकी वजह से मैं असफल रहा। वैसे पिता के साथ अगर मेरी तुलना की गई है तो कुछ तो मेरे अंदर जरूर होगा।’

फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने पर मैं बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करता हूं?

’अगर किसी फिल्म में मेरा काम अच्छा होने के बाद भी वह फिल्म हिट नहीं हुई तो वह भी मेरी गलती है। अगर मेरा काम बहुत अच्छा होगा तो फिल्म अच्छी होगी। जिन फिल्मों का बिजनस बेहतर रहा, उन फिल्मों की सफलता का श्रेय मैंने लिया है और जो फिल्में असफल रहीं उनका श्रेय भी लिया है। यह एक टीम वर्क है। अगर आपकी फिल्म अच्छी चलती है, तो अच्छी बात है और अगर अच्छी नहीं चलती तो उस गलती से सीखें, समझे, बदलाव करें और आगे बढ़ें। किसी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने जैसी बातों पर मैं बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करता हूं।’

फिल्मों की सक्सेस और फेलियर, आपके  कितना मायने रखती है ?

फिल्मों की सक्सेस और फेलियर से इंडस्ट्री के लोग बेहद प्रभावित होते हैं। ’आपकी सफलता-असफलता से तुरंत लोगों का दिमाग बदलता है। कल मेरी 10 फिल्में हिट हो जाएं तो हर कोई मुझे अपनी फिल्म में साइन करने के लिए खड़ा रहेगा और सिर्फ तीन फिल्में फ्लॉप जाएं तो कोई आपका फोन भी नहीं उठाएगा और यह बड़े से बड़े सुपरस्टार के साथ होता है। यह नई बात नहीं है, इसे आप पर्सनली नहीं ले सकते, क्योंकि कुल मिलाकर यह एक बिजनस है। मुझे लगता है सफलता आपको विनम्र बनाती है और असफलता साहस सिखाती है। सबसे जरूरी बात है कि आपको दोनों बातों से सीखना चाहिए। यदि आप सीख नहीं रहे तो कुछ गलत जरूर कर रहे हैं। अब मुझे ऐसा काम करना है, जो मुझे सचमुच डरा दे और मुझे चैलेंज करे।manmarziyaan

 किस तरह की फ़िल्में करना पसंद करेंगे अब आप?

’अब मैं किसी पर्टिकुलर फिल्म में ज्यादा सहज महसूस करूंगा तो फिल्म में काम ही नहीं करूंगा। अपनी सुविधा के अनुसार काम करने के कारण ही मैं  इस असफलता तक पंहुचा हूं। अगर आप ज्यादा आरामदायक माहौल में काम करते हैं तो यह आपके लिए ठीक नहीं होता है। मैं अब अपनी सुविधा के अनुसार काम नहीं करना चाहता हूं। अब कोई काम यह सोचकर नहीं करना है कि यह तो मैं आंख बंद करके कर सकता हूं। यह मेरे बाएं हाथ का खेल है। अब यह सब मुझे नहीं करना है। अब मुझे ऐसा काम करना है, जो मुझे सचमुच डरा दे और मुझे चैलेंज करे।’

अभिषेक बच्चन की फिल्म ’मनमर्जियां’ 14 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अभिषेक के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनुराग कश्यप निर्देशित इस फिल्म को संगीत से सजाया है अमित त्रिवेदी ने। इस फिल्म के निर्माता ’तनु वेड्स मनु’ और ’रांझणा’ जैसी फिल्म बनाने वाले आनंद एल राय हैं।

Latest Stories