/mayapuri/media/post_banners/7140352aaade089fd5bd8742f93a5d3ca1485638135a5ed766ec8619f435aa74.jpg)
टीवी शो रिमिक्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करणवीर ने ‘परी हूं मैं’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘टीवी बीवी और मै’, और ‘बहने’ जैसे कई शोज में काम किया है. करणवीर अभी सीरियल 'बातें कुछ अनकही सी' में दिखाई दे रहे हैं. पवित्र रिश्ता में उनकी को-स्टार रही अंकिता जो अभी बिग-बॉस सीजन 17 में अपने पति विक्की के साथ दिख रही हैं, उनके बारे में जब करनवीर से पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं...
आपकी को-स्टार अंकिता बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा हैं, उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
बहुत अच्छा लग रहा है. उनको देख कर बहुत मजा आ रहा है. कपल घर के अन्दर छुट्टी मनाने के लिए गए हैं. सबलोग मस्ती कर रहे हैं. मै इन्स्टाग्राम पर थोड़े बहुत रील्स शो के बारे में देखता रहता हूँ. वो जैसी सेट पर थी वैसी हीं वहां पर भी है. जैसा बिग बॉस बोलते हैं विक्की अपना माइंड गेम खेल रहा है.
अंकिता को लेकर लोग कह रहे हैं कि वो कभी कभी फेक करती हैं, आपने उनके साथ काम किया है तो उसको लेकर क्या कहना चाहोगे?
ऐसा कुछ भी नही है. घर के अन्दर भी फेक नहीं कर सकते हैं. आप हमेशा फेक नहीं रह सकते हो. अगर आप कोई प्लानिंग करके गया भी हो तो दस दिन बाद फिर वो भूल हीं जायेगा कि वहां पर कैमरा है और वो जैसा है वैसा हीं दिखेगा. अन्दर टास्क भी होते हैं तो उसमे तो आपकी रियल पर्सनालिटी बाहर आएगी हीं. अंकिता बहुत हीं स्ट्रॉन्ग लड़की है, और मुझे उम्मीद है अंकिता हीं विनर होगी या फिर विक्की होंगे, जो भी होगा एक दुसरे को तो बोलेगा हीं कि तुम कैसे जीत गए. मैंने देखा थे उनकी मम्मी भी आयीं थीं, और वो अंकिता को बहुत डांट भी रहीं थीं. मैं उनकी मम्मी को सिर्फ यही बोलना चाहता हूँ कि वो सिर्फ गेम खेल रहे हैं, वो यंग कपल हैं और आजकल के कपल ऐसे हीं एंजॉय करते हैं. हर सास को तो यही लगता है कि मेरी बहु मेरे बेटे के पैर छुएगी, उसका ख्याल रखेगी, उसको खिलाएगी, पिलाएगी. उन्होंने जिस तरीके से अंकिता को डांटा मुझे बुरा लगा.
अगर आपको बिग बॉस ऑफर हुआ तो क्या आप करना चाहोगे?
मुझे बस देखना अच्छा लगता है.
अंकिता का सुशांत सिंग राजपूत के साथ पास्ट रहा है, और उन्होंने उनके बारे शो पर मुनव्वर और कंटेस्टेंट के साथ शेयर किया था, जिसको लेकर ऑडियंस का कहना है कि वो ये सब फुटेज के लिए कर रही हैं, इसके बारे में आप क्या कहना चाहोगे?
मुझे नही लगता है कि अंकिता को कुछ ऐसा करने की जरुरत है फुटेज के लिए. वो एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर है, और बहुत बड़ी स्टार है, जिसको किसी के कंधे पर चढ़कर अपना नाम बनाने की जरुरत है. उसका पास्ट रहा है, दुःख की बात है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं, वो मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त थें, और बहुत अच्छे इन्सान थें. बोलने वाले तो कुछ भी बोलेंगे. और अगर लोग क्या सोचेंगे ये भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे. ट्रोलर को इतना रियेक्ट करने की जरुरत नही है, अगर किसी का पास्ट है तो वो उसके बारे में बात तो करेगा हीं.
अंकिता और विक्की को शुभकामनाएं देना चाहेंगे?
अंकिता और विक्की को आल द बेस्ट बोलना चाहूँगा. ये कहना चाहूँगा कि आप दोनों बहुत अच्छा खेल रहे हो, जीत कर आना. और बाहर आकर हमारा शो देखना जिसका नाम है ‘बातें कुछ अनकही सी’.
?si=iElinPGp_LkkHabv