/mayapuri/media/post_banners/b57dc669f4e8d79fad10864a6e77028839a91574c3fcb8db76eb97a5bbfdedc7.jpg)
अभिनेता सुधांशू पांडे इन दिनों अपने म्यूजिक सिंगल ‘तेरी अदा’ को लेकर खासे चर्चित हैं। याद रहे करीब बीस साल पहले सुधांशू इंडिया के पहले बैंड, बैंड ब्वायज का हिस्सा रहे हैं। उसके बाद वे किसी कारण बैंड से अलग हो एक्टिंग में आ गये, लेकिन अब एक बार फिर वे अपने सिंगिंग टेलेंट के साथ सिंगल एलबम ‘तेरी अदा ’.में दिखाई दे रहे हैं। उनके एक्टिंग कॅरियर और म्यूजिक को लेकर एक बातचीत।
बतौर एक्टर तो आपकी पुख्ता पहचान है लेकिन बतौर सिंगर आप श्रोताओं के लिये नये हैं, लिहाजा इस बारे में क्या कहना है ?
मैं दो हजार दो में इंडिया के पहले बैंड ब्वायज का हिस्सा हुआ करता था। हमने करीब दो साल तक प्रिप्रयेशन किया, उसके बाद अपने पहले एलबम का वीडियो लांच किया, जिसके बोल थे ‘ मेरी नींद उड़ गई’’ । वो वीडियो रातों रात लोकप्रिय हो गया। इसके अलावा एलबम के चार गाने बहुत ज्यादा पॉपुलर हुये थे। आप कह सकते हैं कि उस दौर में मैने पंदरह हजार लोगों से भरे स्टेडियम में परफॉर्म किया था। मैने एक ही एलबम उस बैंड के साथ किया था चूंकि मैं उन दिनों एक्टिंग में ज्यादा बिजी होता चला गया और चाहकर भी म्यूजिक के लिये वक्त नहीं निकाल पा रहा था । तब से आज तक मैने म्यूजिक में कुछ भी नहीं किया।
एक बार फिर घूम कर पहली जगह आ जाना कैसा लग रहा है ?
इसे मैं किस्मत ही कहूंगा जो एक बार फिर मुझे वही खींच लाई जहां से मैं चला था। हालांकि बीच में मैं अपने यार दोस्तों की पार्टियों में उनके इसरार पर गाता रहता था। मेरे कितने ही दोस्त मुझे कहते रहते थे कि तू इतना बढ़िया सिंगर होते हुये भी म्यूजिक पर क्यों काम नहीं कर रहा है। लिहाजा फाईनली मैने एक बार फिर इस तरफ जाने का सोचा, क्योंकि लगा ईश्वर ने मुझे एक अच्छी आवाज गिफ्ट की है, उसे मुझे जाया नहीं करना चाहिये।
आज सिंगल्स का दौर है। क्या इस तरफ आने की एक ये भी वजह रही ?
एक हद तक आप ऐसा कह सकते हैं क्योंकि आज से दस साल पहले ये करना बहुत मुश्किल था क्योंकि उस वक्त एक एलबम में आठ दस गाने होना जरूरी होते थे जबकि आज ऐसा नहीं है। आज डिजिटल का जमाना है। लोगों तक पहुंचने के लिये आज आपको किसी लेबल की जरूरत नहीं। आप घर बैठे अपने गाने को यट्यूब पर अपलोड कर दोगे तो वंहा हजारों आपको एप्रिशियेट करने वाले बैठे हुये हैं, वे ही आपको स्टार का दर्जा भी दिलवा सकते हैं।
अपने सिंगल ‘ तेरी अदा’ को लेकर क्या कहना है ?
तेरी अदा नाम रखने की वजह ये थी कि लोगों को लगना चाहिये कि वाकई किसी खूबसूरत लड़की को लेकर बातें हो रही हैं, गाने में बहुत ही रोमांटिक मेलॉडी का इस्तेमाल किया है। क्योंकि मैं काफी समय बाद वापिस आया था लिहाजा मेरे लिये ऐसा कुछ करना जरूरी था जो शायद अभी तक न हुआ हो या वो इतना अलग हो कि लोगों की अपने आप उस पर नजरें जम जाये। जिस तरह का गाना है, उसके बिलकुल कॉन्ट्रास्ट में इसका वीडियो बनाया गया।
वीडियो की स्टोरी क्या है ?
बेशक उसमें एक स्टोरी है और लास्ट में एक सरप्राइज एलीमेंट भी है। वो सब इसलिये जरूरी था क्योंकि आज म्यूजिक वीडियोज में मॉडल्स पर जिस तरह के लैविश जेवर और परिधान दिखाये जा रहे हैं, मैं उन सब से कुछ अलग करूं। इसीलिये इस गाने को बनाने में मेरा एक साल लगा। इसे मैने अपने ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर पर बनाया है। इस सिंगल को डायरेक्ट किया है कोरियोग्राफर मेहुल ने, जो कोरियोग्राफर राजू खान के एसोसियेट रह चुके हैं। मेहुल चूंकि बहुत स्टाईलिस्ट है इसलिये उनकी टेक्निकल नॉलिज और सोच भी आज की है, लिहाजा उन्होंने वीडियो में बहुत कुछ ऐसा डाला हुआ है जो पूरी तरह नया और अलग है। मेहुल आगे एक फिल्म भी डायरेक्ट करने जा रहे हैं। एलबम के म्यूजिक कंपोजर हैं रवि सिंघल, जो ढेर सारे सिंगल्स कंपोज कर चुके हैं।
अभिनय के स्तर पर क्या चल रहा है ?
मैने लास्ट शो ‘24’ किया था । टेलीवीजन पर काफी ऑफर्स हैं लेकिन ऐसा अभी तक नहीं आया जो मुझे अच्छा लगे। एक वेब सीरीज है, जिसके बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। हां इतना जरूर बता सकता हूं कि उसका बैकड्राप माफिया है। मेरी भूमिका को ग्रेशेड कह सकते हैं। इसके अलावा एक फिल्म, जिसका नाम ‘रोबोट 2.0’ है उसमें साउथ टॉप स्टार रजनीकांत सर के सामने नगेटिव रोल है। उसमें अक्षय कुमार विलन हैं, उनके रोल के लिये उन्हें बहुत भारी भरकम मेकअप करना पड़ता था जबकि मैं एक साइंटिस्ट बना हूं। फर्स्ट पार्ट रोबोट में डेनी सर वैज्ञानिक बने थे यहां मैं उनके वैज्ञानिक बेटे की भूमिका निभा रहा हूं।