टॉयलेट- एक प्रेम कथा जैसी सामाजिक संदेश देती फिल्म के बाद अक्षय कुमार अब एक और सामाजिक इशू को लेकर आ रहे हैं फिल्म ‘पैडमैन’ में । फिल्म में इस बार उन्होंने महिलाओं की माहवारी के दौरान काम आने वाले सैनटरी नैपकिन का मुद्दा उठाया है । बेशक इस फिल्म को साउथ के अरूणांचलम मुरूगननाथम की बायोपिक भी कह सकते हैं क्योंकि उसी ने पहल करते हुये गरीब महिलाओं के लिये बेहद सस्ते सेनेटरी नेपकिन बनाने वाली मशीन बनाई थी। अक्षय कुमार को ये सब्जेक्ट काफी महत्वपर्ण लगा, लिहाजा उन्होंने इस पर फिल्म बना डाली। फिल्म के अलावा कुछ अन्य सवालों को लेकर क्या कहते हैं अक्षय कुमार , पेश है सारे सवालों को लेकर उनसे एक बातचीत ।
महिलाओं को दर माह आने वाले पीरियड को लेकर आपके भीतर कब उत्सुकता जागी ?
हम अपने आप को आधुनिक कहते हैं लेकिन आज भी बहुत सारी ऐसी चीजें है जिन्हें लेकर हम काफी पीछे हैं। मुझे ट्विकंल ने इस बारे में बताया था, उसका आईडिया मुझे अच्छा लगा। बाद में इसे फिल्म के डायरेक्टर आर, बाल्की ने लिखा। स्क्रिप्ट से पता चला कि आज भी देश की सत्तर प्रतिशत महिलायें सेनेटरी नेपकिन से अंजान हैं। सुन कर बहुत दुख होता है कि आज भी हमारे गांव खेड़ों की महिलायें माहवारी के दौरान गंदा कपड़ा, राख, रूई या पत्ते इस्तेमाल करती हैं। बाद में किस प्रकार साउथ के अरूणाचलम मरूगननाथम ने एक ऐसी मशीन इजाद की जिसके तहत सनेटरी नेपकिन इतना सस्ता बन सकता था जिसे हर महिला खरीद सकती थी।
क्या आप मरूगननाथम से मिले हैं ?
बिल्कुल, मैं खुद जाकर उनसे मिला। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नि की बहुत कदर करते हैं इसलिये उन्होंने नेपकीन बनाने वाली एक करोड़ कीमत की मशीन महज साठ हजार की लागत से बना दी। बाद में उसके प्रयास से हजारों लाखों ओरतों को उसका लाभ मिला ।
सुना है ढेर सारी महिलायें ये नेपकिन इसलिये भी नहीं खरीद पाती क्योंकि ये मंहगा है ?
ठीक है लेकिन इसका समाधान भी सरकार द्धारा निकाला जा सकता है। सरकार को विभिन्न टेक्सों में कटौती कर इस उत्पाद को फ्री कर देना चाहिये या इस नेपकिन का दाम इतना सस्ता कर देना चाहिये कि गरीब महिलायें भी इसे आसानी से खरीद सकें।
आपने टॉयलेट... जैसे सब्जेक्ट को काफी दिलचस्प और मनोरजंक बना दिया था। क्या पैडमैन के साथ भी ऐसा कुछ किया है ?
बेशक इसकी कहानी भी इस संदेश के साथ दर्शकों को ऐन्टरटेनमेन्ट करेगी। वैसे आपने देखा होगा कि इससे पहले मैने इशूज को लेकर बनाई गई फिल्मों में हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि वे मनोरंजन के साथ वो संदेश भी दें, जो दर्शकों तक पहुंचना जरूरी है।
आप ज्यादातर नये लोगों के साथ काम करना पंसद करते हैं ?
बेशक। मैं अभी तक करीब दो दर्जन डायरेक्टर्स तथा सतरह नई नायिकाओं के साथ काम कर चुका हूं। बावजूद इसके ऐसा कभी नहीं होता कि डायरेक्टर मेरे अनुसार चले, नया हो या पुराना, मैं डायरेक्टर का एक्टर कहलाना पसंद करता हूं।
फिल्मों के लिये करंट इशूज कहां से जुटा पाते हैं ?
हर किसी से, लोगों से बातचीत के दौरान काफी सारे इशूज मिल जाते हैं। मेरी इस बारे में अपने प्रशंसकों के साथ भी बातचीत होती रहती है। पिछले दिनों मेरी एक फैन ने मुझसे पूछा कि आपकी अगली फिल्म किस इशू पर आधारित होगी, इस पर मैने उसे सुझाने के लिये कहा तो उसने मुझे बताया कि आज भी हमारे देश में दहेज प्रथा की गंभीर समस्या है। मुझे उसका आइडिया जंचा। इसके बाद मैने उस पर अच्छी कहानी की तलाश शुरू कर दी। जिस दिन तलाश पूरी हो जायेगी मैं फिल्म शुरू कर दूंगा।
आपको खुद अपनी किस फिल्म का इंतजार है ?
मैं रजनीकांत सर के साथ एक फिल्म 2.0 कर रहा हूं। इस फिल्म की विषेश बात ये है कि मैं रजनी सर के सामने खलनायक की भूमिका निभा रहा हूं। फिल्म कंपलीट हो चुकी है। अब इस फिल्म का सबसे ज्यादा इतंजार मुझे है।
आपने पद्मावती के सामने आना उचित नहीं समझा ?
पहले दोनों फिल्में एक ही डेट पर रिलीज हो रही थी लेकिन मुझे जब सजंय भंसाली ने खुद कहा कि उनकी फिल्म काफी कुछ भुगत चुकी है लिहाजा अच्छा होगा कि मैं अपनी फिल्म एक सप्ताह आगे सरका दूं। सभी को पता है कि उनकी फिल्म काफी विवाद झेलती हुई अब जाकर रिलीज हुई है लिहाजा मैने उनकी बात मानते हुये अपनी फिल्म नो फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>