Advertisment

INTERVIEW: सलमान बहुत बड़े दिल वाले सुपरस्टार हैं - अनीस बज्मी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
INTERVIEW: सलमान बहुत बड़े दिल वाले सुपरस्टार हैं - अनीस बज्मी

लिपिका वर्मा 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टारर लगभग 12 साल पहले रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म 'नो एंट्री' के अगले भाग की कहानी तैयार हो गई है। अपनी फिल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन में जुटे फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने  हमसे खास बातचीत में बताया कि 'नो एंट्री 2' की कहानी तैयार हो गई है। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान के डबल रोल होंगे।

अनीस कहते हैं, 'देखिए मेरी एक समस्या  है कि मैं बहुत ज्यादा प्लान करके काम नहीं कर सकता। जो काम मेरे सामने आ जाता है वह करने लगता हूं। मेरे पास लगभग 15 स्क्रिप्ट्स रेडी है। बोनी कपूर जी ने नो एंट्री की स्क्रिप्ट सुन रखी है और उन्हें पसंद भी बहुत आयी है। कपूर और सलमान को तय करना है यह फिम शुरु करने हेतु. मैंने अपना काम कर लिया है।  फिल्म 'नो एंट्री' के अगले भाग की कहानी स्क्रीनप्ले के साथ तैयार रखी है। जिस दिन बोनी कपूर जी कहेंगे फिल्म की शूटिंग शुरू करो, हम शुरू कर देंगे।'publive-image

अनीस 'नो एंट्री 2' की तैयार कहानी के बारे में बताते है, 'यह कहानी बहुत खूबसूरत है। मैं कह सकता हूं यह वन ऑफ द बेस्ट फिल्म बन सकती है।'

फिल्म के किरदारों की पुष्टि करते  हुए अनीस ने हमे बतलाया,' 'इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान के डबल रोल हैं,  इसके अलावा फिल्म में 10 लड़कियां होंगी। इन 10 लड़कियों का किरदार कुछ इस तरह होगा सबसे पहले तीनों हीरो की तीन बीबियां, फिर तीनों की तीन गर्लफ्रेंड, इसके बाद तीनों की बिपाशा वाले किरदार की तरह तीन दोस्त और बची एक लड़की जो तीनों वाइफ की बेहद खास दोस्त है जो सबकी ऐसी-तैसी करने में लगी है।'

सलमान यह कहानी  पढ़ चुके है इसकी भी पुष्टि बज्मी ने हमसे की है, 'फिल्म की कहानी बोनी जी और सलमान को बहुत अच्छी लगी है। सलमान तो इस कहानी को कई बार पढ़ चुके हैं और वह कई और करीबियों को भी यह कहानी सुना चुके हैं।'publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान   और अनीस की लड़ाई के बारे में हँस कर वो बोले,' मै और सलमान एक साथ  ही बैठे हुए थे जब हमने यह रिपोर्ट साथ पढ़ी थी। मैं सलीम  साहब का दोस्त हूँ। सलीम भाई मेरी लिखी फिल्मों की खूब तारीफ भी करते हैं। एक बात यह भी है कि सलमान एक राइटर के बेटे हैं और वह एक राइटर का सम्मान करना जानते हैं। वह अच्छी तरह जानते हैं राइटिंग का मतलब क्या है... वह जब मेरे साथ पहली फिल्म कर रहे थे तब भी जानते थे कि मैं 25 सफल फिल्में लिख चुका हूं, इसलिए सलमान के मन में मेरे लिए बतौर राइटर एक  सम्मान है।। और सलमान  शुरू से बतौर राइटर मुझे जानते है और यदा -कदा यूँ ही हम साथ बैठ कर घंटों बातचीत भी करते है। सो हमारे  बीच कोई लड़ाई झगड़ा  हुआ ही नहीं है। वह फिल्म,'रेडी  ....' का लास्ट गाना  कोरियोग्राफ  होना था और मैं कुछ काम की वजह से सबकुछ डिस्कस करने के उपरांत वहां शूट पर नहीं रहा। मुंबई में मेरी फिल्म 'थैंक यू' के पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा था और फिल्म रिलीज होने वाली थी बस उसी को लेकर यह ख़बरें छपने लगी। अमूमन हम बतौर निर्देशक सब जगह रहना पसंद  करते है पर यदि काम है और कोरियोग्राफ  अपना काम कर रहा है तो हमारी मौजूदगी अनिवार्य नहीं होती है। मुझे अब तक समझ में नहीं आया कि मेरे दुश्मन कौन हैं। अपने दोस्तों को तो मैं अच्छी तरह जानता हूं। मुझे लगता है मेरे उन्ही दुश्मनों ने मेरे और सलमान के बीच झगड़े की खबर फैलाई थी।  'publive-image

सलमान दोस्तों का दोस्त है यह हम सभी जानते है अनीस कहते हैं, 'सलमान खान के साथ काम करने में किसी प्रकर से कोई भी  प्रॉब्लम नहीं होती है। सलमान तो बदनाम हो गए हैं। मैं तो यह भी कह सकता हूं कि सलमान का नाम अगर सलमान नहीं होता तो 'दिलखान होता,' क्योंकि सलमान बहुत बड़े दिल वाले सुपरस्टार हैं। वह अगर आपको पसंद करते हैं तो दिल से करेंगे, अगर सलमान कभी आपसे चिढ़ गए तो थोड़ी प्रॉब्लम  हो सकती है।'

अनीस इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन में जुटे हैं। अनिल कपूर, अर्जुन कपूर,अथिया शेट्टी, इलियाना डीक्रूज, रत्ना पाठक शाह, पवन मल्होत्रा, नेहा शर्मा और राहुल देव स्टारर यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका है।

#interview #Anees Bazmee
Advertisment
Latest Stories