आयुष शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म,'लव यात्री' म्यूजिकल-रोमांटिक, ड्रामा ,से दुनिया को यह साबित कर ही दिया था कि उनके अंदर एक अभिनेता में जो कुछ अभिनय के गुण होने चाहिए वो दिखा दिये थे। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में इमोशंस,डांस और थोड़ा बहुत एक्शन से दर्शको का दिल लुभान्वित कर दिया था। अब उनकी दूसरी फिल्म में एक्शन भरपुर है ,' अंतिम- दी फाइनल ट्रुथ ' में सबसे बड़ी बात है -सलमान के साथ काम करने का उनका सपना दूसरी फिल्म में ही पूरा हो गया है। यह फिल्म महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित २०१८ की मराठी फिल्म ,'मुलशी पैटर्न' अनुकूलन <अडॉप्टेशन> है।अपनी पहली फिल्म से ही आयुष शर्मा ने लोगों का जीत लिया था और सोशल मीडिया पर उनके ढेरो फैन फोल्लोविंग भी है। लोगों का प्यार भी बहुत मिला। अपनी दूसरी फिल्म,'अंतिम----'में सलमान खान के साथ एक ही कैमरा में खड़े हो कर शॉट देने के लिये आयुष ने कड़ी मेहनत भी की है।सलमान खान फिल्म्स के तेहद बन रही ,'अंतिम ---:से लोगों को बहुत उम्मीद है. सलमान खान गुड सोप का किरदार निभा रहे है एवं आयुष जो विलन बने है बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिला पाते है यह देखना होगा.जाहिर सी बात है सलमान की फिल्म है तो थिएटर में भीड़ तो उमड़ेगी ही किन्तु आयुष को एक्शन में कितना पसंद करते है लोग यह समय ही बतलायेंगा.
सलमान खान के साथ काम करने का सपना इतनी जल्द पूर्ण हो गया ,क्या कहना चाहेंगे आप?
जी बिलकुल कभी कभी, ताजुब लगता है इतनी जल्द यह सपना पूरा होगया। यह मेरी दूसरी फिल्म ही है। सलमान भाई के साथ काम कर न केवल अनुभव पाया है और कुछ अन्य प्रयोग करने का मौका भी मिला है। साथ ही ही सीखने का मौका भी मिला इससे अच्छी बात मेरे लिए और क्या हो सकती है। यह मेरा अहो भाग्य है। सीन में उनकी एनर्जी के साथ मैच करना और पोस्टर में भी उनके लेवल पर आना मुझे सभी जस्टिफाई करना था। इसके लिए मैंने कड़ी म्हणत की है। फिर भी थोड़ा नर्वस था और डर भी लग रहा था उनके सामने कैसे काम पाता हूँ।
क्या आप को यह मालूम था कि सलमान खान आपके अपोजिट खड़े होंगे इस सरदार के गुड कप के किरदार में?
लगभग चार महीनों के बाद जब मैंने उनसे यह प्रश्न किया मेरे साथ गुड कप का किरदार कौन निभाएगा ?उन्होंने तब यह बतलाया कि वो ही सरदार के पुलिसिया किरदार को करने वाले है। पहले तो मुझे लगा वो मस्ती कर रहे है। और में यह सोच रहा था कि क्यूँकर बही मेरे साथ काम करेंगे? तब उन्होंने कहा -' नहीं बेटा तुम मेरे साथ काम रहे हो.'उस दिन तो मुझे ख़ुशी हुई कि मेंअपनी दूसरी फिल्म में ही सलमान बही के साथ काम कर रहा हूँ। किन्तु अगले ही दिन यह सोच कर थोड़ा परेशां हो गया कि नेपोटिस्म का मामला जरूर उठेगा। पर वो इस किरदार को नबहाने के लिए उत्सुक थे क्यूंकि उन्हें यह रोल पसंद आया।
सलमान के साथ शर्ट उतरना इसके लिए बहुत कठिन परिश्रम की होगी आपने ?
जी हाँ, मैंने लगभग ३ महीने ट्रेनिंग की थी। क्योंकि मुझे वजन बढ़ाने में समय लागत यही सो में जिस भी होटल में रहता इस बात का ध्यान रखता कि वाहन जिम है या नहीं। और बराबर डाइट का खाना उपलब्ध हो पायेगा या नहीं।मेरे ,'अंतिम' के किरदार के लिए यह सब मेरे लिए करना आवश्यक था। मुझे सुपर स्टार को मैच करना था तो। सो अंततः में ७६ किलो वजन बढ़ाया।
उनके साथ काम किया कितना सपोर्ट मिला?अपना अनुभव शेयर कीजिये ?
यदि आप एक बरगद के पेड़ के नीचे आराम करते है वो आपको धुप से जरूर बचायेगा मेरे लिए इसी तरह का एक बहुत बड़ा सपोर्ट मिला।और इसके लिए मेंअपने आप को भाग्यवान मानता हूँ। उन्होंने मुझे मेंटर भी किया है और यह भी समझाया किस तरह फिल्मों का चयन कर आगे बढ़ना होता है इस इंडस्ट्री में साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिला।बस उन्होंने मुझे केवल हार्ड वर्क का एक मंत्र दिया और में वही रास्ता पर चल रहा हूँ। मुझे यह बहुमूल्य मौका जो मिला है उसकी मैं कद्र करता हूँ। लोगों के जजमेंट पर भी खरा उतरना होगा मुझे, क्यूंकि सभी जानते है, और कुछ एक ने मुझ से पूछा भी है - यह तो घर की फिल्म है और साथ में सलमान भाई भी। पर मुझे विश्वास है उनसे जो कुछ सीखा है उस पर में अमल करते हुवे धीरे धीरे आगे बढूंगा।
अपनी दूसरी फिल्म में ही एक्शन हीरो की जॉनर की फिल्म कर रहे हो ,आपको डर नहीं लगा ?
जी नहीं ,अमूमन एक्टर्स को हमने सभी किस्म की फ़िल्में करते हुवे देखा भी है। सबसे बड़ा उधारण शाहरुख़ खान है। उनका 'डर ' फिल्म का किरदार एकदम नेगेटिव था। उसके बाद वो एक रोमांटिक हीरो कहलाये जाने लगे। फिल्म,'पद्मावत में रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार किया।बस डरना नहीं है मुझे जो कुछ भी मेरी इस जर्नी में फ़िल्में मिल रही है उन में से देख चुन आगे बढ़ना होगा .मुझे एक पिंजरे में <बॉक्स> में बंद नहीं होना है।
अपने मराठी फिल्म,'मुलशी पैटर्न' देखी है ? इस ,'अंतिम- के किरदार को उस किरदार से कितना अलग परफॉर्म किया है आपने ?
जी हाँ मैंने मराठी फिल्म,'मुलशी पैटर्न 'केवल एक ही बारी देखी है। मैंने इस रोल को पाने स्टाइल में परफॉर्म की है।यह फिल्म उस फिल्म से बहुत अलग है इस फिल्म की स्टाइल और थीम बहुत अलग है। अतः मराठी फिल्म के एक्टर ओम की तुलना में यह अलग किरदार दिखेगा।
आपने महेश मांजरेकर <निर्देशक > संजय स्टारर फिल्म,'वास्तव' से से कोई रिफरेन्स लिया है ? आपकी तुलना संजय दत्त से हो सकती है क्या?
संजय सर<दत्त> एक बहुत अब्दे सुर स्टार है। रघु का किरदार उस फिल्म में बहुत बड़ा था। मेरी तुलना संजय सर से कतई भी नहीं हो सकती है। वो फिल्म अलग थी और यह फिल्म २०२० के दौर की फिल्म है।मेरी स्टाइल किसी भी रिफरेन्स पॉइंट से नहीं ली गयी है।
फिल्म,'अंतिम' एक एक्शन फिल्म है, इसके बाद आयुष को एक्शन हीरो की श्रेणी में रखा जा सकता है क्या?
मुझे नहीं लगता मैं एक स्टार हूँ। और फ़िलहाल मेरे पास अभिनय का अभी उतना अनुभव भी नहीं है। बस मुझे अपनी मेहनत से सबसे बेस्ट देना होगा। और अलग अलग किरदार कर अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करना होगा। इस फिल्म में थोड़ा ग्रे किरदार कर रहा हूँ सो मुझे अपने डायलॉग्स स्टार की तरह नहीं बोलना है। आज हमारे दर्शक ग्रे शादी के किरदार यानी जो रियल में हो उसे रील पर देखना पसंद करते है। जो दर्शक वाइट एंड ब्लैक किरदार देखना पसंद करते है इस किरदार एवं फिल्म से रीलेट कर पाएंगे।