Bebika Dhurve: जनता चाहेगी कि मैं वहां जाऊं तो सोचूंगी

author-image
By Mayapuri Desk
Bebika Dhurve: जनता चाहेगी कि मैं वहां जाऊं तो सोचूंगी
New Update

सवाल - ये जो आपके 2-3 दिन बीतें वो कैसे रहे घर में?

जवाब - बहुत रिलैक्स और चिल थे, मैं अपने घर लौटी हूँ अपनेपरिवार के पास. सबसे बड़ी बात उनके साथ जो 2 महीनो का वक़्त नहीं बीता पाई वो बिताना है अभी. 

सवाल - आप जब घर के अंदर जा रहे थे आपने कहा था मेरे बहुत काम फॉलोअर्स  है और अब देखिये, एक वो दिन है और एक आज का दिन है, किस तरह से याद कर रहे हो?

जवाब - मैं यही सोच रहीं हूँ कि अगर मैं कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है. 

सवाल - हमने कल एक तस्वीर देखीअभिषेक और आपकी काफी अच्छी थी, किस तरह है उनकी हेल्थ क्योंकि एल्विश और अभिषेक दोनों अपने अपने घर गए.

जवाब – एल्विश के लिए तो मैंने पोस्ट भी किया था और अभिषेक से मैं मिलने गई थी और हमने बहुत सारी बातें की.

सवाल - रीयूनियन कब होने वाला है आप सबका क्योंकि कल भी एक रीयूनियन हुआ था एक बर्थडे पार्टी थी पर आप नहीं आई थी.

जवाब - हाँ मैं नहीं आ पाई, सब कहीं ना कहीं गए हुए हैं, तो जब सब फ्री हो जाएंगे उसके बाद हम मिलेंगे।

सवाल - अब कलर्स टीवी पर बिग बॉस आने वाला है, आप क्या कहेंगे?

जवाब - जनता चाहेगी कि मैं वहां जाऊं तो सोचूंगी।

सवाल - आप कितना खुश हैं कि एक वाइल्ड कार्ड जीता है एल्विश और अभिषेक जो शुरुआत से था वो नहीं जीता लेकिन एल्विश जीत गया?

जवाब - जब एल्विश नहीं आया था तब तक अभिषेक ने ही जीतना था लेकिन जब एल्विश की एंट्री हुई उसके बाद मैंने और पूजा मैम ने उससे काफी बातें की थी. एक चीज़ समझ आ चुकी थी की ये जीत सकता है. देखो बुरा तो लगता है कि अभिषेक नहीं जीत पाया क्योंकि उसने अपनी पूरी जान लगा दी।

सवाल - मनीषा जी के साथ कैसा रहा सफर?

जवाब - मनीषा जब शुरुआत में आई थी तब हमारी दोस्ती अच्छी थी लेकिन उसके बाद लड़ाई वगैरह हुई थी पर फिर भी मनीषा के लिए दरवाज़े हमेशा खुले है.  

#bebika dhurve #Media Appearance #Elvish #Bebika Dhurve Shocking Reaction #elvish yadav #bigg boss
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe