टी सीरीज म्युजिक कंपनी, फिल्म म्यूजिक के अलावा सिंगल म्यूजिक वीडियोज के साथ साथ फिल्म प्रोडक्शसं भी लगातार कर रही है और लगातार उनकी फिल्में हिट भी हो रही है। इसके पीछे कंपनी के चेयरमैन भूषण कुमार की दूरदर्शिता और लगन का बहुत बड़ा हाथ है। हाल ही में आने वाली फिल्म‘ फन्ने खां’ के साक्षात्कार के वक्त हुई कंपनी के आगामी प्रोग्रामों को लेकर उनसे एक बातचीत।
मौजूदा फिल्म को लेकर आपका क्या कहना है ?
मेरा मानना है कि कोंटेन्ट बेस फिल्में हमेशा से चलती आई हैं और आज तो इन्हीं का बोलबाला है। दूसरे पिछले एक डेढ़ साल के भीतर हमारी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई जैसे हिन्दी मीडियम, सोनू के टीटू की स्वीटी या रेड आदि सभी रीयलटी बेस थी वे या तो रीयलेबल हैं या रीयल लाइफ से इंस्पायर हैं। इसी तरह इस फिल्म में भी हम फादर और डॉटर के बीच रिलेशनशिप दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में फादर उस सपने को अपनी बेटी के सदके सच करना चाहता है जो वो खुद पूरा नहीं कर पाया, लेकिन उसकी बेटी दूसरों से अलग है वो काफी मोटी है लिहाजा उसे लोग चिढ़ाने से बाज़ नहीं आते। इस तरह के किस्से हमारे आसपास होते रहते हैं। हाल ही में एक फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार आई थी उसमें एक मुस्लिम लड़की सिंगर बनना चाहती है और किस प्रकार उसकी मां उसे सपोर्ट करती है। यहां बाप अपनी बेटी को औकात से बढ़ कर सपोर्ट कर रहा है। इसके अलावा फिल्म में एश्वर्या राय और राजकुमार राव आदि कलाकारों के बहुत बढ़िया किरदार देखने को मिलने वाले हैं।
टी सीरीज कंपनी हमेशा से फिल्में बनाती आई है, लेकिन इस फेस को आप कितना एन्जॉय कर रहे हैं ?
मैं हर बार कहता आया हूं कि ये मेरे फादर का सपना था जिसे मैं आगे लेकर जा रहा हूं। उनका म्यूजिक परखने का गुर कमाल का था जिसे मैन्टेन करने की मैने कोशिश की है। उनका दूसरा ड्रीम था फिल्में बनाना। उन्होंने उन दिनों कई वीडियो फिल्में बनाई थी, जिसमें लाल दुपटटा मलमल का काफी हिट रही थी। उनकी पहली फीचर फिल्म थी आशिकी। फिर उन्होंने बनाई दिल है के मानता नहीं। फिल्मों की नॉलेज उन्हें कम थी लिहाजा वे आशिकी की म्यूजिक कैसेट लेकर भट्ट साहब के पास गये और उनसे कहा कि मुझे यही आता है, इस पर फिल्म आप बना दीजीये। मैने भी जब कंपनी टेकओवर की तो मुझे म्यूजिक की सेंस अपने पापा से विरासत में हासिल हुई थी, लिहाजा मैने काफी एलबम्स बनाई जिनमें काफी सफल भी रही। उसके बाद मुझे लगा कि मैं म्यूजिक कंपनी चला सकता हूं। फिल्में मैं ऑकेजनली बनाता हूं। मैने तुम बिन बनाई, भूल भुलैया अक्षय के साथ बनाई, सलमान भाई के साथ लकी आदि काफी फिल्में बनाई। तकरीबन दो साल पहले आशिकी 2 बनाई। उसके बाद यारियां और रेडी भी बनाई। वो सारी ऑकेजनल फिल्में थी। आशिकी के बाद हमने स्पीड पकड़ी, लेकिन इस बार हमने जैसे म्यूजिक जज करते थे उसी प्रकार स्क्रिप्ट भी जज करनी शुरू कर दी। शुरू में कुछ फिल्में नहीं चली लेकिन धीरे धीरे हमें स्क्रिप्ट की समझ होने लगी। पब्लिक की पंसद समझ आने लगी। इसके बाद हिन्दी मीडियम, रेड, तुम्हारी सुलू, सोनू के टीटू की स्वीटी आदि फिल्मों की सफलता से हमें लगा कि हम सही रास्ते पर हैं। आज हम अच्छी फिल्में बना रहे हैं पैसे भी कमा रहे हैं इज्जत भी।
आगे का क्या लाइनअप है ?
जिस तरह फन्ने खान एक रीयेटिबल इशू फिल्म है। उसी तरह आगे भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं जैसे बत्ती गुल मीटर चालू एक फिल्म है, उसके बाद अजय देवगन के साथ एक अनटाइटल फिल्म है उसमें बताया गया है कि किस प्रकार एक मैरिज कपल में ह्यूमर इशूज होते हैं। उसे लंदन में शूट किया जायेगा। इसके बाद एक डांस फिल्म है उसमें कैटरिना है। अभी हमने बाटला हाउस बनाई है। कहने का मतलब कि हमारी हर फिल्म में आपको एक कान्टेंट दिखेगा, बिकाउज हमारे पास इतना म्यूजिक पैकेज है कि जंहा जरूरत हो फिल्मों को हम म्यूजिक पैक करने की कोशिश करते हैं। ऐसा भी नहीं कि हम म्यूजिक को किसी भी फिल्म में जबरदस्ती डालते हैं। अगर किसी फिल्म में म्यूजिक की जरूरत नहीं तो हमने वहां म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया। एयरलिफ्ट में जरा सी जगह निकली तो हमने वहां एक बैकग्राउंड गाना डाल दिया। रेड में रिलेशनशिप दिखाने के लिये एक गाने की जरूरत थी सो हमने एक ही गाना रखा ‘सानू एक पल चैन न आये’ जो बहुत बड़ा हिट साबित हुआ।
आपके परिवार के सदस्य भी म्यूजिक और एक्टिंग के शौकीन हैं। यहां आपका क्या कहना है ?
मुझे क्या कहना है जो कुछ भी करना चाहता है मेरा उसे हर तरह का सपोर्ट है। मेरी बहन पूजा कुमार सिंगर है लिहाजा उसके गाने हम रिलीज करते रहते हैं। दूसरी बहन मॉडलिंग करना चाहती थी तो उसने भी एक म्यूजिक वीडियो में मॉडलिंग की। मेरी वाईफ डायरेक्टशन में हैं लेकिन पिछले दिनों उसने एक्टिंग करने की इच्छा व्यक्त की, उसने एक शॉर्ट फिल्म में एक्ट किया। आगे वो एक फिल्म करने जा रही है।