INTERVIEW: दिलीप साहब के जैसे गट्स है किसी में - नवाज़द्दीन सिद्दीकी By Mayapuri Desk 21 Jun 2017 | एडिट 21 Jun 2017 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर लिपिका वर्मा बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि वह कभी खुद हॉलीवुड जाकर काम नहीं मांगने वाले हैं। अगर हॉलीवुड वालों को उनके अंदर अभिनय का कोई कैलिबर दिखता है तो वह खुद उनके पास आकर काम ऑफर करेंगे। नवाज की मानें तो बॉलीवुड के एक्टर्स खुद ही हिंदी फिल्मों को छोटा आंकते हैं इसलिए हॉलीवुड की फिल्म का नाम सुनते ही उनकी लार टपकने लगती है। आज जब बॉलीवुड कलाकारों के बीच हॉलीवुड की फिल्मों में एक छोटा सा रोल करने को लेकर होड़ मची रहती है। अपनी फिल्म 'मॉम' के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन ने बातचीत के दौरान हॉलीवुड फिल्म में काम करने से जुड़े जवाब देते हुए कहा, 'मैं बॉलीवुड की फिल्में करके बहुत खुश हूं साथ ही मुझे बेहद गर्व है कि मैं बॉलीवुड की फिल्मों में काम करता हूं। अगर मेरे अंदर कैलिबर है तो हॉलीवुड वाले मुझे खुद यहां आकर रोल ऑफर करेंगे, मैं हॉलीवुड में जाकर काम नहीं मांगूगा। मुझे हॉलीवुड का ठप्पा लगाने की जरूरत नहीं है, अगर हॉलीवुड वाले खुद मेरे पास काम लेकर आएंगे तो मैं काम करूंगा।' आगे नवाज कहते हैं, 'सालों पहले जब दिलीप साहब खूब काम कर रहे थे तब हॉलीवुड की फिल्म 'लॉरेंस ऑफ अरेबिया' में उन्हें हॉलीवुड अभिनेता पीटर ओ टूल के बराबर वाला रोल दिया जा रहा था लेकिन दिलीप साहब ने यह कह कर काम करने से मना कर दिया था की वह फिल्म में लीड हीरो वाला काम चाहते हैं। क्या आज हमारे पास यह गट्स है?' नवाज आगे कहते हैं, 'इस समय तो ऐसा हो गया है कि हॉलीवुड का नाम सुनते ही हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। क्योंकि हम अपनी हिंदी फिल्मों को खुद ही छोटा और कम मान कर चल रहे हैं... हॉलीवुड का नाम सुनते ही हमारे तमाम एक्टर की लार टपकने लगती है। दिलीप कुमार की तरह थोड़ा तो गेट्स होना चाहिये हमारे अंदर... हॉलीवुड वालों को हमारे एक्टर के स्किल के बारे में पता होना चाहिए, ताकि वह फिल्म ऑफर करने से पहले यह सोच कर आए कि हम किसके पास, किस रोल के लिए जा रहे हैं। मैं हॉलीवुड में उसी शर्त पर काम करूंगा जो शर्तें मेरी यहां होती हैं। मुझे हॉलीवुड ठप्पा नहीं चाहिए ' नवाज की फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रवि उद्यावर ने किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं। 'मॉम' श्रीदेवी को 300 वीं फिल्म है। संगीत निर्देशक ए आर रहमान ने फिल्म का संगीत से सजाया है। #Nawazuddin Siddiqui #interview #MOM हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article