30 Years of Khalnayak Movie Celebration सुभाष घई: नायक नहीं खलनायक हूँ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
 30 Years of Khalnayak Movie Celebration सुभाष घई: नायक नहीं खलनायक हूँ

सुभाष जी : थैंक्यू हमे ये ऑनर देने के लिए, बहुत स्पेशल दिन है की हमारी फिल्म को आज 30 साल हो गए हैं. 

सवाल - नायक नहीं खलनायक हूँ मैं जो गाना है ये एक इमोशनल सांग है कोई आइटम सौंग नहीं है, तो आप क्या कहेंगे ?
सुभाष जी का जवाब - ये एक थीम थी कि मैं खलनायक नहीं नायक हूँ, इस लाइन में खुद ही एक दर्द है, जहाँ हम खुल कर बॉस सकते हैं जी हाँ मैं हूँ खलनायक.

जैकी श्रॉफ से सवाल -  आपका जो पूरा सीक्वेंस है उसके'बारे में बताए?

जवाब - पहले तो सबको बहुत सारा प्यार और सुभाष जी को बहुत रेस्पेक्ट और संजू बाबा के साथ बहुत फिल्म किया है हम दोनों एक जैसे है बिल्कुल.

सुभाष जी - आज हम तीनों के लिए बहुत ख़ुशी का मौका है, मेरा नायक और मेरा खलनायक, मेरा क्रू, मेरा आर्टिस्ट और मेरे राइटर्स , ये एक गर्व की बात है हम 30 साल सेलिब्रेट कर रहे हैं खलनायक के आज. आज हम उतना अच्छा ही महसूस कर रहे हैं जितना हमने प्रीमियर के टाइम किया था, मुझे याद है संजू बाबा और जैकी हम मुंबई, दिल्ली और कलकत्ता में 11-11 थिएटर में गए थे और आज आपके सामने है एयर आपकी ब्लेसिंग चाहिए  आगे बढ़ने के लिए.

?si=i9_5adByjUP58T80

Latest Stories