मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर एक ऐसा डांस फॉर्म, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा वह है बैलेट डांस- रेमो डिसूजा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर एक ऐसा डांस फॉर्म, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा वह है बैलेट डांस- रेमो डिसूजा

मैं भी इंसान हूँ स्वास्थ्य से जुड़े मिले झटके के बाद मैं परेशान होने की बजाय शॉक्ड (shocked) था कि ये सब कैसे हो गया। पर अब मैं सेट पर दोबारा अपने एक्शन मोड़ में लौट आया हूँ, पहले की एक्सरसाइज कर रहा हूँ, डाइट रूटीन का पूरा ध्यान रखता हूँ और अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।- रेमो डिसूजा

इस कठिन समय में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए स्टार प्लस जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन की थाली में उनके पसंदीदा चीज जोड़ने जोड़ने जा रहे हैं, जिसका नाम है डांस+ और इस बार वे अपने नए सीजन 6 के साथ लौट रहे हैं। चैनल का साल 2021 में लॉन्च होने वाला उनका पहला नॉन-फिक्शन शो है। भारत में नंबर एक डांस रियलिटी शो होने के नाते यह देश भर की सभी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करता है। यह हर एक डांसर के लिए अपनी कला को अपने तरीके से प्रस्तुत करने और पूरे शो में अपने कौशल को बेहतर बनाने में सक्षम होने का एक मंच है। अपने पिछले 5 सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद शो के निर्माता ने इसका एक और बेहतरीन सीजन पेश करने का फैसला किया है। शो के बारे में अधिक जानने के लिए इस शो को जज करने वाले सुपर जज रेमो डिसूजा से हुई खास बातचीत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें बताई जो क्रमश हैं:

मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर एक ऐसा डांस फॉर्म, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा वह है बैलेट डांस- रेमो डिसूजा

डांस+ टीम/यूनिट के साथ अपनी जर्नी के बारे में बताएं?

डांस+ के साथ मेरी बहुत बेहतरीन जर्नी रही है। जब हमने इसकी शुरुआत की थी तो सबकुछ बहुत अनजाना सा और बिलकुल नया था, हमें बिलकुल यह अंदाज़ा नहीं था कि यह सबकुछ इतना खूबसूरत होगा। यह सोचकर बहुत ख़ुशी होती है कि हम आज सीजन 1 से सीजन 6 तक पहुंच चुके हैं।

डांस+सीजन 6 को दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर आप कितने उत्साहित हैं?

मैं इस नए सीजन और दर्शकों के रिएक्शन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ क्योंकि हमारा हर सीजन हमेशा से और बेहतर होता जाता है और इस बार ख़ास यह है कि हम एक साल के अंतराल के बाद वापस लौटे हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए आर्टिस्ट लम्बा इंतज़ार करते हैं। वे बेसब्री से हमारे शो के लौटने की प्रतीक्षा करते हैं और उनके कारण हमें बेहतरीन टैलेंट भी देखने को मिलता है। इसलिए मैं दर्शकों के समक्ष इस नए सीजन को पेश करने को लेकर बहुत खुश हूँ।

स्टार प्लस के साथ अपने जुड़ाव के बारे में कुछ बताएं?

स्टार प्लस के साथ मेरा असोसिएशन (association) बहुत बढीया रहा है और मैं उनसे इसलिए भी बहुत प्यार करता हूँ कि क्योंकि वही एक ऐसे चैनल हैं जिन्होंने एक ऐसे शो को चुना और उसपर भरोसा किया, जिसमें कोई बड़े आर्टिस्ट नहीं थे। फिर भी उन्होंने मेरे आइडिया को पसंद किया और आगे बढ़े और अब हम एकसाथ आज यहाँ तक आ पहुंचे है। इस मायने में वही मेरे सच्चे दोस्त हैं।

वह कौन सी चीज है जिसे सीजन 6 के प्रतियोगी दर्शकों के लिए जीवंत कर देंगे?

एक चीज जो सीजन 6 में दर्शकों को देखने को मिलेगी वो है टैलेंट, इस बार हम कुछ ऐसा लेकर आए हैं जो दर्शकों द्वारा पहले नहीं देखा गया, जिसे यूनिक और फ्रेश कहते हैं और जो उन्होंने देखा भी है तो अब वे उसे एक अलग अंदाज में, अलग तरीके से देखेंगे।

एक प्रतियोगी (कंटेस्टेंट) में आप किन गुणों की तलाश करेंगे?

उनकी क्वालिटी, उनका हार्डवर्क, उनका पैशन और वे अपने काम को लेकर कितने डेडिकेटेड हैं यह देखना बहुत जरूरी है। यह बहुत ही यूनिक शो है जो यह नहीं कहता कि एक हिप हॉप करने वाले डांसर को कंटेम्पररी भी आना चाहिए या कंटेम्पररी वाले को हिप हॉप या हर स्टाइल आना चाहिए, मैं सिर्फ यह चाहता हूँ कि वे जो भी करेंगे उसमें वो अपनी जान फूक दें। मैं देखना चाहता हूँ कि वे जो भी परफॉर्म कर रहे हैं उसके लिए उन्होंने कितना अभ्यास किया है और वे अपने काम को लेकर कितने मंझे हुए हैं।

मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर एक ऐसा डांस फॉर्म, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा वह है बैलेट डांस- रेमो डिसूजा

महामारी के बीच एक रियलिटी शो की शूटिंग के लिए टीम कैसे इंतजाम कर रही है?

हमारी टीम सेट पर शूट को बहुत बढ़िया तरीके से मैनेज कर रही है जो चीज हम बहुत ज्यादा मिस कर हे हैं वह है ऑडिएंस। जब हम ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्म करते हैं उसकी बात ही कुछ अलग होती है, लेकिन हम समझते हैं कि यह सब कुछ पेंडेमिक के आने से पहले हुआ करता था पर हमें उम्मीद है हम जल्द ही अपने आसपास सब कुछ पहले की तरह देखेंगे।

आप इस देश के कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, ऐसे कठिन समय (महामारी) के दौरान आपके प्रेरणा स्रोत कौन रहे हैं?

ऐसे कठिन समय में मेरी प्रेरणा बनकर मेरा परिवार, मेरी पत्नी मेरे बच्चे और सभी मेरे अपने खड़े रहे हैं। उन्होंने हमेशा से मुझे दुखी नहीं होने दिया या कभी उन्होंने मुझे अकेले बैठे या सोचते देखा है तो मेरी पत्नी मेरे पास आकर मेरे आने वाले भविष्य के प्रोजेक्ट्स और उसकी प्लानिंग को लेकर चर्चा करती रही हैं ऐसे में पेंडेमिक के दौरान मेरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रही है।

आपके अनुसार डांस की परिभाषा क्या है?

मेरे अनुसार डांस का डेफिनेशन (definition) है लाइफ क्योंकि डांस ने मुझे वो लाइफ दी है, जिसकी मैं हमेशा से अपेक्षा करता था और जिसके सपने देखे थे और डांस ने मुझे उससे कहीं ज्यादा दिया है जो मैंने सोचा था इसलिए मेरे लिए डांस का मतलब जीवन है।

आप नए डांस मूव्स / कोरियोग्राफी के बारे में खुद को कैसे अपडेट रखते हैं?

मैं शो के चलते और अपनी लर्निंग हेबिट (learning habit) के कारण हमेशा अपडेटेड रहता हूँ और मैं बहुत सारे शोज को फॉलो भी करता हूँ, जिससे मुझे डांस के नए फॉर्म्स, उसे करने के कई नए- नए तरीके और लोग उसे कैसे कर रहे हैं यह समझ पाता हूँ साथ ही मैं कहूंगा कि मेरा शो डांस+ लोगों के लिए सीखने का सबसे बड़ा मंच है।

मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर एक ऐसा डांस फॉर्म, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा वह है बैलेट डांस- रेमो डिसूजा

ऐसा कौन सा एक डांस फॉर्म है, जिसे आप भविष्य में सीखना चाहते हैं?

एक ऐसा डांस फॉर्म है, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा पर मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर मैं इसे सीखना जरूर चाहता हूँ, वह है बैलेट डांस (Ballet Dance)! देखते हैं भविष्य में ये यह कैसे होता है पर मैंने उम्मीद नहीं है छोड़ी है। मैं इसे सीखने की पूरी कोशिश करूँगा।

हमें अपना पसंदीदा डांस फ़ोम बताएं?

वैसे तो हर डांस फार्म मेरा पसंदीदा है, जिनमें से इंडियन फोक डांस मेरा फेवरेट है और इसके साथ हिपहॉप और वेस्टर्न डांस फॉर्म्स जिसके लिए मुझे जाना जाता है यह भी मेरे फेवरेट की सूचि में आता है और यह सब कुछ किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन से आया है क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूँ और बचपन से उन्हें फॉलो करता आ रहा हूँ।

देश में लॉकडाउन पूरी तरह से हटने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

मैं लॉकडाउन ख़त्म होते ही लाइव शोज़ करना चाहता हूँ। लोगों से मिलना चाहता हूँ, उनके बीच रहना चाहता हूँ, उन सब को एक साथ देखना चाहता हूँ और मैंने इसके लिए फिंगर्स क्रॉस किए हुए हैं, मुझे उम्मीद है यह सब कुछ बहुत जल्दी होगा।

इस साल की शुरुआत में स्वास्थ्य को लेकर मिले एक झटके के बाद, शो की शूटिंग के लिए सेट पर लौटकर कैसा महसूस हो रहा है? आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कैसे मुकाबला कर रहे हैं?

मैं भी इंसान हूँ इस दौरान परेशान होने की बजाय मैं बहुत ज्यादा शॉक्ड (shocked) था कि ये सब कैसे हो गया। मैं हमेशा से फिट था, डांस कर रहा था, मैं रेगुलर एक्सरसाइज (excersie) करता था, मैं स्मोक नहीं करता और मुझमें कोई ऐसी हैबिट नहीं है फिर ये सब कैसे हो गया पर मैं इसे लड़कर बाहर आ गया। अब मैं अपने शो के लिए सेट पर फिर एक्शन मोड़ में लौट आया हूँ, पहले की एक्सरसाइज कर रहा हूँ, डाइट रूटीन का पूरा ध्यान रखता हूँ और अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।

अपने कप्तानों और शो के होस्ट (शक्ति, सलमान, पुनीत और राघव) पर आपकी क्या राय है सभी के बारे में कुछ बताएं?

मेरे कॅप्टन और मेरे होस्ट इस शो के रीढ़ की हड्डी हैं, उन्ही के कारण यह शो आज यहाँ तक आ पंहुचा है। मैं शक्ति से बहुत ज्यादा प्यार इसलिए करता हूँ क्योंकि वो बहुत ज्यादा मेहनती है।  उसके बारे में क्या कहूं- इंसान एक हार से डर जाता है और दूसरी हार से घबरा जाता है पर शक्ति के नाम में महिला शक्ति झलकती है, वो हर बार उसी जोश के साथ शो में लौटती है और इस बार भी वो इसी ज़ज्बे के साथ लौटी है कि वो मंच पर आग लगा देगी। रही बात सलमान की तो वो सबसे ज्यादा विनम्र और सुलझा हुआ लड़का है और मैं उसे शुरू से देखता आ रहा हूँ वह बहुत ज्यादा मेहनती है। पुनीत की बात करें तो वो बहुत ज्यादा क्रिएटिव है, वह एक बेस्ट स्टूडेंट है, वह मुझे असिस्ट करने से लेकर, कोरियोग्राफर बनने, कैप्टनबनने और जल्द ही वो अब डारेक्टर भी बनेगा। रही बात राघव की तो वो डार्लिंग है और इस शो की जान हैं, वह हमेशा हम लोगों को एंटरटेन करता रहता है। वह हमारे डांस+ परिवार में सबसे बेस्ट आर्टिस्ट में से एक है और यह मेरी ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन फॅमिली भी है।

मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर एक ऐसा डांस फॉर्म, जिसे मैं अपने भविष्य में सीखना चाहूंगा वह है बैलेट डांस- रेमो डिसूजा

Latest Stories