Elvish Yadav से Shehnaaz Gill ने की ये अजीब डिमांड कहा मेरा सिस्टम हैंग कर दो..., देखें जवाब

New Update
Shehnaaz Gill made this strange demand to Elvish Yadav, said hang my system

Elvish Yadav and Shahnaaz Gill: बिग बॉस फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. शहनाज अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग को लेकर भी चर्चा में हैं एक्ट्रेस अपना चैट शो भी चलाती हैं. शो की बात करें तो शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स मेहमान बन कर आते है. शहनाज के शो में इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आने वाले हैं. एल्विश और शहनाज की केमेस्ट्री देख फैंस भी खुश हो जाएंगे. अपने इंस्टा पेज पर शहनाज ने इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें एल्विश से शहनाज अपना सिस्टम हैंग करने की डिमांड कर रही हैं. 

देसी वाइव्स के लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज और एल्विश जबरदस्त बातें करते नजर आएंगे. दोनों की केमेस्ट्री भी लाजवाब है. जैसे ही एल्विश शो में आते हैं शहनाज उनके सामने स्वैग झाड़ना शुरू कर देती हैं. कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में एल्विश और शहनाज काफी कूल और क्लासी दिख रहे हैं. शो में आते ही दोनों बिग बॉस स्टार एक-दूसरे की टांग खींचना शुरू करते हैं. शहनाज एल्विश से पूछती हैं कि उन्होंने बिग बॉस जाकर क्या उखाड़ लिया तो एल्विश भी शहनाज पर तंज करके जवाब देते हैं- वो उखाड़ा जो आप नहीं उखाड़ पाईं...जीत के आया हूं" 

इसके बाद शहनाज एल्विश से कहती हैं कि तुम बड़ा सिस्टम हैंग करते हो मेरा भी सिस्टम हैंग कर दो....इस पर एल्विश कहते हैं कि वो अपने दुश्मनों का सिस्टम हैंग करते हैं...शहनाज के साथ वो ऐसा नहीं करेंगे. फिर दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी बातें करते हैं. छोटे से प्रोमो को देख शहनाज और एल्विश के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जाहिर है, देसी वाइव्स का ये एसिपोड शानदार होने वाला है. शहनाज की चटपटी बातें और एल्विश का स्वैग इसको और एंटरटेनिंग बना देगा.    

हाल में एल्विश का म्यूजिक वीडियो 'हमतो दीवाने' रिलीज हुआ है. इस गाने को में एल्विश बॉलीवुड दीवा उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते नजर आए हैं. सॉन्ग प्रमोशन के लिए एल्विश ने शहनाज गिल और ईशा गुप्ता के साथ भी वीडियो शेयर किए थे. 

 

Latest Stories