Advertisment

Tera Kya Hoga Aliya Actress Anusha Mishra- मैंने ऑडिशन दिया था इंडियन आइडल के लिए और मैंने 3 राउंड क्लियर कर लिए थे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Tera Kya Hoga Aliya Actress Anusha Mishra- मैंने ऑडिशन दिया था इंडियन आइडल के लिए और मैंने 3 राउंड क्लियर कर लिए थे

सवाल - आपको सोशल मीडिया पर किस तरह से रिस्पांस आते हैं?
जवाब -
95% लोग मुझे पसंद ही कर रहे होते हैं और और मेरी फोटो को प्यार दे रहे होते हैं पर एक-दो लोग होते हैं जो बोल देते है मोटी और ये सब.

सवाल - आपने ये वाली इंडस्ट्री कैसे चुनी या कोई अपने पहले ऑडिशन के बारे में बताए?
जवाब -
मैंने नहीं सोचा था की मैं इतनी जल्दी एक्टिंग में घुसूंगी, और मेरा प्लान था मार्केटिंग, मैं राइटर थी सोनी सर के लिए और मुझे पहली एक्टिंग का मौका भी सोनी सर से ही मिला, मैंने सोचा था मैं बीएस ट्राई करूंगी एक्टिंग, मैं बचपन में ऑडिशंस देती थी पर उसके बाद फिर आलिया हुआ तो मैंने फिर किया तेरा क्या होगा आलिया.

सवाल - आप अपनी बॉडी के लिए जैसे इतने स्ट्रांग है तो लोगो को बताना चाहोगे के वो कैसे हो?
जवाब -
ये लोगो पर डिपेंड करता है क्योंकि ये ज़रूरी नहीं है क्योंकि ज़रूरी नहीं है कि सबको ऐसे मौके मिले जहाँ आपके बॉडी टाइप का जश्न मनाया जाए और मुझे वो मौका मिल गया.मैं ये सब बोल पा रही हूँ पर फिर भी मैं यही कहना चाहूंगी आप जैसे भी हो ना सही हो.

सवाल - आलिया और जो आप पुराने थे तो आप दोनों कितने एक जैसे थे या अलग थे?
जवाब -
हम काफी सेम थे और काफी अलग भी थे , वो जैसी शोर मचाने वाली इंसान है तो मैं भी वैसी ही हूँ पर वो थोड़ी आध्यात्मिक है, फैमिली से प्यार,  और मैं नहीं हूँ.

सवाल - आपको कभी रिएलिटी शो का कॉल आया है और कितनी बार आया है?
जवाब -
एक भी नहीं आया है, मैंने ऑडिशन दिया था इंडियन आइडल के लिए और मैंने 3 राउंड क्लियर कर लिए थे पर उससे आगे नहीं जा पाई लेकिन हाँ मैं करना चाहती हूँ फियर फैक्टर या खतरों के खिलाड़ी क्योंकि मुझे लगता है मैं स्टंट कर सकती  हूँ.

सवाल - ड्रीम गर्ल का प्रोजेक्ट आपके पास कैसे आया?
जवाब -
मैंने ऑडिशन दिया था, मुझे कॉल आया था फिर मैंने ऑडिशन दिया, बहुत अच्छा गया था ऑडिशन, तो मैंने मान लिया था की नहीं होगा, पर उनका कॉल आ गया और उन्होंने मुझसे पूछा आप करना चाहते हो और क्या आप फ्री हो? तो मैंने कहाँ हाँ फिर उन्होंने बोला की डायलॉग काम है फिर मैंने मना कर दिया लेकिन उन्होंने कहा की कास्ट देखो फिर कहा मैं आ रही हूँ.तो पहली मीटिंग पूरे स्टार कास्ट के साथ हुई थी और जो लास्ट सीन था वो सबसे पहले हुआ था. तो पहले दिन मुझे सकीना बना था और उन्होंने बोला आपका सीन सबके साथ है, 

सवाल - कोई ऐसा जो सबसे अच्छा था सेट पर?
जवाब -
सब अच्छे थे ऐसा कोई नहीं है जो अच्छा नहीं था.

?si=Q9PBEBA0kmYtxfv9

Advertisment
Latest Stories