Advertisment

Elvish Yadav: लोगो ने मुझे जीताया क्योंकि उन्हें मैं रियल लगा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Elvish Yadav: लोगो ने मुझे जीताया क्योंकि उन्हें मैं रियल लगा

सवाल – बिग बॉस कि हिस्ट्री क्रिएट हो गई है, मतलब वाइल्ड कार्ड का जीतना बहुत बड़ी बात है, आप क्या कहेंगे?
जवाब -
लोगों ने जीता दिया है देखो लोग कितना प्यार करते है मुझसे सबको थैंक्यू.

Advertisment

सवाल - कैसा रहा है आपका सफर क्योंकि लोगों  ने आपको बहुत पसंद किया है, आप बताइए  कुछ इस बारे में? 
जवाब -
मेरा सफर काफी अच्छा था, मुझे ज़्यादा कुछ परेशानी नहीं आई  बस मम्मी  कि याद आई थी. मैंने बहुत एडजस्ट भी किया है. मेरा सफर काफी अच्छा रहा और लोगो ने मुझे जीताया क्योंकि उन्हें मैं रियल लगा होऊंगा.

सवाल - सलमान सर के साथ बात करने का क्या अनुभव रहा आपका?
जवाब -
मैं सलमान सर से एक बार ही मिला हूँ, बाकि वैसे टीवी से बात होती थी, काफी अच्छे हैं, अच्छे से समझते है चीज़ों को, मैं आज मिला उनसे, आज भी काफी मोटीवेट किया उन्होंने. 

सवाल - आप अंदर बहुत सारे कंटेस्टेंट से मिले, तो आपकी बॉन्डिंग किसके साथ रही?
जवाब -
पूजा जी, मनीषा और अभिषेक मेरे पसंदिता है.

सवाल - आपको क्या लगता है लोगों ने आपको क्यों इतना पसंद किया होगा?
जवाब -
मुझे लगता है कि लोगो को मैं रियल लगा हूँ इसलिए ही पसंद आया हूँ और जो रियल होगा वही जीतेगा.

सवाल - फैंस को क्या कहना चाहोगे?
जवाब -
मैं कहूंगा लव यू गाइस, थैंक यू.

?si=uhROzgWzQPpg1QcZ

Advertisment
Latest Stories