/mayapuri/media/post_banners/c5c3120856d2e729fecf7d8c935ab165a6c1f584d2968d0afd25297116e48746.jpg)
महेश भूपति लीएंडर पाइस सीरीज एक बहुत ही दिलचस्प रियल लाइफ पर बेस्ड डोक्यू ड्रामा जल्द ही ज़ी 5 पर प्रीमियर होने को है। यह दोनों स्पोर्ट हीरो-ली-हेश के नाम से जाने जाते है और पोस्टर बॉयज भी, “ब्रोमांस तो ब्रेक उप” टाइटल सीरीज इनकी दोस्ती और ब्रेक उप दर्शाती सीरीज है जो निर्देशक नितेश तिवारी एवं निर्दशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनायीं है। यह दोनों मंजे हुए टेनिस खिलाडी रहे जिन्होंने 4 गलम-सलाम खि़ताब पाया (1999) और फिर इनकी जोड़ी विश्व भर में महशूर रही।
भारतवर्षमेंडॉक्यूड्रामाकीशुरुआतअबहोरहीहै? आपनेविदेशमेंबनीडॉक्यूड्रामादेखीहैक्या?
जी हाँ ,मैंने कई सारी डोक्यू ड्रामा अन्य देशो द्वारा जो बनाई गयी है जरूर देखी है,“दी लॉस्ट डांस ऑफ़ जॉर्डन और भी कई देखी है। लीएंडर और मेरा मानना था कि हम ट्रेनड़ सेटर बने नाकि फोल्लोवेर्स। कई लोगों ने हमसे यह भी कहा कि इंडिया में डोक्यू ड्रामा की मार्किट नहीं है। हमें लगा हमारी कहानी केवल दो घंटो में नहीं दिखाई जा सकती है अतः जब निर्देशक नितेश तिवारी और निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने हमारी कहानी सुनने के लिए कहा हमे उत्सुकता हुई। आशा करते है हमारी डॉक्यूड्रामा के रिलीज़ होने के बाद इंडिया में और भी ऐसी कहानियां बने।
लिएंडरपाइसकीकौनसीगुणवत्ताआपकोपसंदहैऔरकौनसेगुणआपकोअपसेट (परेशान) करतेहै?
मुझे खेल की क्वालिटी को बढ़ाना पसंद है वही एक प्लेयर में देखता हूँ। हम अपने देश के लिए स्पोर्ट खेलते है सो हमारा खेल अद्भुद होना चाहिए। और क्या चीज़ मुझे अपसेट करती है वह आपको इस सीरीज में देखने को मिल जायेगा। 1 अक्टूबर को ज़ी 5 जरूर देखिएगा।
इसकहानीजोआपदोनोंकीरियलकहानीहैइसकेलिएनिर्देशकनेआपकोक्याब्रीफदियाथा?
उन्होंने शो की संरचना क्या और किस तरह से होगी वह बतलाई, किस तरह से वह इस कहानी को देखते है? और हमें कितनी आज़ादी होगी अपने बारे में बताने की?हमें यह समझ आया कि यह हमारे लिए -सही पार्टनर है। उन पर हमें विश्वास है और आशा करते है सभी को यह डॉक्यूड्रामा पसंद आये।
हमसभीअपनीसफलताऔरअसफलतासेबहुतकुछसीखतेहै,आपइसपरटिप्पणीकिजिये?
मैं अपने टेनिस करियर से बेहद खुश हूँ। संतुष्ट भी रहा जैसे जैसे में ग्रो कर रहा था और टेनिस प्लेयर बनने के सपने देख रहा था।मैंने कभी नहीं सोचा था की मेरा नाम विंबलडन से जुड़ेगा। जो कुछ भी हमने सिंगल्स या डबल्स में प्राप्त किया उससे हम बेहद खुश थे।
आपफ्रेश/न्यूटेनिसउभरतेहुवेप्लेयर्सकोकोईमैसेजदेनाचाहेंगेक्या?
सभी अपने अलग-अलग टिप्स के साथ आते है मैदान पर। यदि किसी को मुझ से टिप्स चाहिए होगा तो मै जरूर दूंगा।
आपनेफील्डपरटेनिसखेलाऔरअबकैमराकेसामनेकामकिया, दोनोंमेंक्याअंतरदेखतेहैआप?
मै टेनिस प्लेयर हूँ। कोई फिल्म स्टार नहीं हूँ अतः मेरा 99 प्रतिशत करियर यही स्पोर्ट -टेनिस खेलते हुए बीता है।इस डॉक्यूड्रामा को हमने काफी समय से सोच बुझ कर किया है। मुझे नहीं लगता स्पोर्ट और फिल्मों में कोई तुलना भी की जा सकती है। और वैसे भी इन दोनों की आपस में तुलना करना सही नहीं है।
'ब्रोमांसब्रेकअप” टैगलाइनइसरियलकहानीकोपर्देपरनिभानाकितनाआसानयामुश्किलरहा?
यह हमारी रियल स्टोरी है जो हमने अपने जीवन में कभी बिताई है। अतः इसमें हमें किसी जटिलता का सामना नहीं करना पड़ा। यह हमारी जीवनी का हिस्सा है, रियल स्टोरी है, अतः विश्वसनीय है। अब बॉस कैमरे के सामने इसे कर सबहि के सामने पेश कर रहे है।
इसशोब्रेकपॉइंटमेंआपदोनोंकापुनर्मिलनहोरहाहैक्याकहनाचाहेंगेआप?
जब भी महेश और लीएंडर जुड़ते है उनका पुनर्मिलन सकारत्मक ही होता है।