/mayapuri/media/post_banners/e7ec8a84ece2ad6086ec2512385d7a12dbb6d67375a69b36dcc64e43e142d2d4.jpg)
फिल्म कलाकारों की संस्था 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा)' का अपना 'सिंटा टावर' का सपना अब साकार हो चुका है. पर इसके पीछे अभिनेता व कॉमेडियन जॉनी लीवर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. मगर जॉनी लीवर तो उस तरह का नेक काम करने में यकीन रखते हैं कि दाएं हाथ से किए गए नेक काम की भनक बाएं हाथ को भी न लगे. 'सिंटा टावर' के उद्घाटन के वक्त वह मौजूद थे और उन्होंने खुलकर बात की.
'सिंटा' के सामने पहले जो हालात रहे हैं और अब जो हालात हैं, उन्हें किस तरह से देखते हैं?
एक वक्त वह था, जब हमारे कलाकार एक दूसरे की बढ़-चढ़कर मदद किया करते थे. स्व.चंद्रशेखर जी ने हमें इस संबंध में काफी कुछ बताया था. अभिनेता सज्जन कुमार तो खुद नाटकों में अभिनय करके जो कुछ कमाते थे, वह रकम 'सिंटा' को दिया करते थे. यह 'सिंटा' के शुरूआती दिन थे. इसी तरह के निःस्वार्थभाव से काम करने वाले कलाकारों की ही वजह से आज 'सिंटा' मजबूती के साथ खड़ी है. पहले 'सिंटा' के पास पैसे ही नहीं होते थे, तो फिर सिंटा कलाकारों की मदद कैसे करती? उस वक्त कुछ कलाकारों ने सोचा कि सिंटा के पास धन नहीं है, पर कलाकार पर मुसीबत आती रहती है, तो उनकी मदद कैसे की जाए. तो सबसे पहले अमजद खान साहब ने 'सिंटा' में धन लाने के लिए काफी मेहनत की. अमजद खान की मृत्यू के बाद मिथुन चक्रवर्ती आगे आए. मिथुन चक्रवर्ती ने हमारे सामने 'शो' करने का प्रस्ताव रखा.मिथुन चक्रवर्ती हम सभी कलाकारों को लेकर अमरीका, लंदन, जापान सहित कई देश गए. हमने वहां पर शो किए. उस शो को करने से हमें दो करोड़़ रूपए मिले. यह रकम 'सिंटा'को मिली, जिसे सिंटा ने बैंक में फिक्स्ड डिपाॅजिट किया और जो व्याज मिल रहा था, उससे कलाकारों की मदद करना शुरू किया. 'सिंटा' ने पुराने कलाकारों को पेंशन देने का भी काम किया. धीरे-धीरे 'सिंटा' के सदस्य भी बढ़ते गए.सिंटा के पास पैसे आने लगे. पर हमने शो कर धन इक्ट्ठा करने का काम जारी रखा. आज 'सिंटा' के पास अपना टावर भी है और 'पॉवर' भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/32cf1b698687b66936697a7ca85750d0fdf5753ad8c96cc80ee2853c33abb75a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0c77ea9c22f4c746f32b1b7d51b0c2ecd7e3f0a4b656d8424100b81cdaee42f.jpg)
लेकिन आज की तारीख में भी कोई भी कलाकार सुरक्षित नही है.उसके पास पेंशन या ईलाज करवाने तक की सुविधा नही है. इसके लिए 'सिटा' कुछ करने वाली हैं?
बिल्कुल 'सिंटा' इस दिशा में भी कुछ कदम उठा रही है.सिंटा के पास जो ताकत है, उसके बल पर वह जो कुछ कर सकती है, कर रही है. सिंटा में जो भी पैसे हैं, वह मेरे या किसी कार्यकारिणी सदस्य के नहीं है.सिंटा में जो पैसे हैं, वह कलाकारों के ही हैं और उनकी मदद के लिए ही हैं.सिंटा अपने बजटके हिसाब से हर कलाकार की मदद करती है.कई बार हम कलाकार भी आपस में पैसे इकट्ठे कर जरुरतमंद कलाकार की मदद करते हैं.हम कलाकार भी कन्ट्रीब्यूशन कर कलाकार की मदद करते हैं. यह सिलसिला कभी भी बंद नही होने वाला है. यह सतत चलता रहेगा.
क्या बाॅलीवुड के स्टार कलाकार मदद करते हैं या उन्हें क्या करना चाहिए?
देखिए, पहले के यानी कि पुराने जमाने के स्टार कलाकार भी काफी मदद करते थे. मगर अभी के हमारे स्टार कलाकार करना चाहें, तो बहुत कुछ कर सकते हैं.लेकिन अगर वह मदद कर रहे होते तो फिर हमें देश विदेश घूम कर चैरिटी शो करने की क्यों जरुरत पड़ती? फिर भी हम लोग लगे हुए हैं. हमारे बाॅलीवुड के छोटे कलाकार हर बार मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं.बाॅलीवुड मंे कई कलाकार हैं, जिन्हें छः माह में मुश्किल से एक दो शो या फिल्म करने का मौका मिलता है. ऐसे कलाकारों के लिए हम सभी व 'सिंटा' भी काम कर रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/76dcba9da3fcc1b8ff608491fb9fd5a2c43deda835cc456e40d0610c612b2790.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/56fdd612852ba6d13a5a6e1324297023a8fd7a8db8ebead63f9c4f3c55fd05d5.jpg)
सिंटा के सामने भविष्य की चुनौतियंा क्या हैं?
कलाकारों की ढेर सारी समस्याएं हैं. 'सिंटा' की अपनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और ढेर सारी चुनौतियंा है. हम उन्हें गिनाने की बजाय उन पर काम करने में यकीन रखते हैं. सिंटा कलाकारों की समस्या का हल ढूढ़ने के लिए प्रयासरत है. हमें 'सिंटा' का पैसा अपने घर लेकर नहीं जाना है. इससे जरुरतमंद कलाकारों की मदद ही करनी है.
अभी एक कलाकार ने बताया कि 'सिंटा टावर' बनने की जो यात्रा है, उसमंे आपका काफी बड़ा योगदान रहा है?
हमारी सोच है कि एक हाथ से किया गया काम दूसरे हाथ को पता न चले. लोग कह रहे हैं तो अच्छा है. पर हम कुछ नहीं कहना चाहते. हम तो इंज्वाॅय कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/24f10aa4b8b5a63d767128aefc2b695f6b2db250ae44cfb2a7e7efa67f258710.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)