/mayapuri/media/post_banners/5ab171a9b1696bf407df6f6e9fd5f7ffeff846e8446c679ac7ad98b90afdd477.jpg)
आये दिन किसी ना किसी सेलेब्रिटी या इन्फ्लुएंसर पर इल्जाम लगाने से लेकर उनपर केस करने तक ख़बरों में बने रहते हैं. फैजान अंसारी आजकल एक ऐसा नाम है जो आये दिन खबरों में आपको नज़र आ जायेगा. कुछ दिन पहले एल्विश यादव और मनीषा रानी को लेकर खबरों में थे और फिर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी और वाइल्ड कार्ड एंट्री में आयीं उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड आयशा खान को लेकर खबरों में थे. अब वो अनुराग डोभाल (यूके राइडर 07) पर इल्जाम लगाने को लेकर खबरों में हैं. आईये आपको बताते हैं इस बार फैजान अंसारी का क्या कहना है...
मुनव्वर की एक्स-गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 17 की वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान को लेकर आपने पिछली बार काफी कुछ बोला था. इस समय आयशा का गेम लोगो को अच्छा लग रहा है. तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
मैंने कहा था आपसे कि मुनव्वर हीं बिग बॉस 17 का विनर है, और मुनव्वर को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. शो के कंटेस्टेंट भी मुनव्वर को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं, क्योंकि उनको पता है कि अगर मुनव्वर बाहर हो जायेगा तो उनका जीतना आसान हो जायेगा. ऊपरवाला मुनव्वर के साथ है क्योंकि वो अच्छा बंदा है. आयशा ने काफी कोशिश की मुनव्वर को नीचा दिखाने की लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही, और अब उसने सरेंडर कर दिया है, क्योंकि उसे भी पता चल गया है कि मुनव्वर अच्छा आदमी है. मैंने पहले भी कहा है, और मै फिर से कह रहा हूँ कि मुनव्वर फारुकी को हीं ये शो जीतना चाहिए क्योंकि इसके अलावा मुझे और कोई कंटेस्टेंट उस लायक नहीं लगता है.
अभी हाल हीं में एविक्ट हुए अनुराग डोभाल ने मुनव्वर को लेकर जो बातें की हैं, उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
मुझे तो यही समझ नहीं आ रहा है कि अनुराग (यूके राइडर 07) बिग बॉस में गया कैसे है. घर के अन्दर वो मुनव्वर से जाकर कहता है कि वो ट्रॉफी लेकर जायेगा. अनुराग जैसे लोगों का बिग बॉस में जाना हीं बहुत बड़ी बात है. बाहर आकर वो ऐसा रियेक्ट कर रहा है कि जैसे वो विनर था और उसको हटा दिया गया है. अनुराग को लेकर मेरे पास बताने के लिए बहुत कुछ है जो मै आगे बताऊंगा.
अनुराग ने जो कुछ भी कहा है, उस बात में कुछ तो सच्चाई होगी. क्योंकि उनको शो के तरफ से कॉल गया था, और उनकी ब्रो-सेना ने भी शो के दौरन उनका काफी सपोर्ट किया है, इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
यूट्यूबर की अपनी बहुत बड़ी गैंग होती है, उनके बहुत समर्थक होते हैं. मैंने अनुराग को लेकर बहुत स्टडी किया है, तो मै आपको बता सकता हूँ कि अनुराग बिल्कुल भी मैच्योर इन्सान नहीं है, उसको बात करना नहीं आता है, और वो थोड़ा एब्नार्मल भी है. मै यही कहूँगा कि उसकी बातों को कोई भी सीरियसली नहीं ले. उसको पोलियो का भी इफ़ेक्ट हुआ है, अगर आप उसका बायाँ हाथ देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उसका हाथ कितना पतला है, और उसका वजन सिर्फ 42 या 43 किलो हीं है. अगर वो ट्रॉफी जीतता भी तो वो ट्रॉफी के साथ हीं गिर जाता. वो मुनव्वर पर गलत इल्जाम लगा रहा है. अनुराग मेंटली बिल्कुल भी ठीक नहीं है. पता नहीं उसने अपना नाम यूके राइडर क्यों हीं रखा है. दुनिया को पता है कि मुनव्वर शो जीत कर हीं आएगा. अनुराग मुनव्वर के बारे गलत बाते लोगो को बता रहा है. अनुराग को मालूम नहीं है कि अभी मै बाहर खड़ा हूँ जो उसके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूँ. अगर अनुराग में इतनी हिम्मत है तो वो मेरे सामने आकर ये सारी बातें बोले मै उसको सामने से जवाब दूंगा. मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूँ मुनव्वर फारुकी हीं बिग बॉस 17 का विनर है, और ट्रॉफी तो डोंगरी हीं आएगी.
?si=yXTU26Dxt81l7ixN