GADAR 2 TRAILER LAUNCH: सनी सर को जब मैंने कहानी सुनाई तो इनकी आँखों में आंसू आ गए

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
GADAR 2 TRAILER LAUNCH: सनी सर को जब मैंने कहानी सुनाई तो इनकी आँखों में आंसू आ गए

अनिल शर्मा - सबसे पहले मैं यही कहना चाहूंगा की आज कारगिल दिवस हैं, उन शहीदों को मैं श्रद्धांजलि देना चाहूंगा और उनके परिवारों को मैं नमन करना चाहता हूँ. उनको ही आज का ट्रेलर समर्पित हैं. सबसे पहले मैं धन्यवाद करना चाहूंगा ज़ी (zee) का क्योंकि जब मैं कहानी सुनाने गया तो पुरे ज़ी ने कहानी को ओके किया और हमारे बॉस सनी सर, मैं अक्सर डिस्कशन करता हूँ इनके बारे में की जब भी कोई एक्शन सिन आता है और यह करते हैं, ट्रेलर में भी एक एक्शन सिन है हैमर वाला, तो हम सबने बोला ये बड़े से बड़े हीरो करते तब भी अच्छा लगता लेकिन जो सनी सर लग रहे है वो कोई नहीं लग सकता था. जब मैंने उन्हें कहानी सुनाई तो उन्होंने मुझे बोले की हम क्यों बना रहें है गदर 2, फिर मैंने कहा सर पूरा भारत चाहता है और ये भारत का इमोशन है. सनी सर को जब मैंने कहानी सुनाई तो इनकी आँखों में आंसू आ गए और हाँ हो गई. फिर हमारी सकीना जी आईं, ये तो सुन्दर ही होती जा रहीं हैं. मैं धन्यवाद करता हूँ अपनी पूरी टीम को और मेरे सुपुत्र उत्कर्ष जी को.

शारिक पटेल से सवाल - 22 साल बाद दोबारा सर कैसा लग रहा है?

शारिक पटेल - थैंक्यू सबका पहले तो की सब इतनी बारिश में आए है, मैं ट्रेलर लॉन्च में आता हूँ लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूँ कि पूरा हॉल भरा हुआ है , जी हाँ 22 साल बाद हम आए  हैं पहली गदर के दूसरे पार्ट के साथ जो 2001 में आई थी. गदर ब्लॉकबस्टर रही थी, हिस्ट्री में सिनेमा की और जैसे शर्मा जी ने मुझे 3 साल पहले जब कहानी सुनाई तो 5 मिनट में वो मेरा इमोशन बहार आ गया, और आज ट्रेलर लॉन्च है, एक बात बताऊ की ये जो ट्रेलर आप देख रहे है ये 16वां  वर्शन है ट्रेलर का लेकिन अगर आप चाहते है तो 1-15 वर्शन भी दिखा सकते हैं. 

सनी देओल से सवाल - अनिल जी ने जैसे बताया की आपके आँखों में आंसू आ गए थे तो आप वो मोमेंट बताइए जब आपने सोचा गदर 2 तो अब करनी ही पड़ेगी?

जवाब - देखिए  हमने तो फिल्म बनाई थी लेकिन लोगों  ने इससे गदर बना दिया था और ऐसी गदर बनाई की उसके बाद आसमान पर उठा दिया. हमेशा डर लगता है की एक फिल्म जो इतनी ब्लॉकबस्टर फिल्म हो उससे फिर से छेड़ा जाए, इसलिए मैं डर बहुत रहा था लेकिन कहानी के बाद उम्मीद करता हूँ ये भी अपने आप में एक गदर बन जाए और ये तभी होगा जब आप लोगों को फिल्म पसंद आएगी, मुझे पूरा यकीन है कि आप लोगों को फिल्म पसंद आएगी. सबसे बड़ी ताकत प्यार ही होता है और उससे बड़ी ताकत कोई नहीं हैं.

अमीषा से सवाल - आप तो अभी भी वैसे की वैसी ही हैं जैसे अनिल शर्मा जी बता रहें थे, तो वो कहानी थोड़ी अलग थी और ये भी अलग होने वाली है, क्या - क्या अंतर आ गया है?

जवाब - सबसे बड़ा थैंक्यू मेरे को स्टार सनी जी को, जिनके साथ मुझे अगर कहा जाए की स्कूल में स्टेज पर पौधा बनना  है तो मैं इनके साथ वो भी बन जाउंगी. जब मुझे अनिल जी ने पहली गदर की कहानी सुनाई  थी तब बड़े लोग थे, सब ने कहा आप कैसे ये रोल करोगे ? सबने मुझे बोला आप तो माँ का रोल कर ही नहीं पाओगे, मुझे चैलेंजेस बहुत अच्छे लगते है पर मैंने चुनौती को अपनाया और मुझे विश्वास था क्योंकि मुझे पता था मेरे डायरेक्टर जो है वो ब्रिलियंट है. इतनी सुन्दर प्रेम कहानी न कभी लिखी गई  थी न कभी लिखी जाएगी, मुझे हाँ करना ही था, और 6 महीने अनिल जी ने मेरे साथ बैठकर मुझे थोड़ा ऐसा एक्ट कराया जिससे मैं माँ लगु, फिर अब बात वही आ गई की तुम 20 साल के लड़के की माँ का रोल कैसे करोगी? फिर वहीं चुनौती आ गई. एक बहुत हसीं हादसा हुआ था जब गदर 2 प्लान नहीं हुई थी, हमारे ऑफिस में एक कास्टिंग एजेंट आए थे, उन्होंने गुड लुकिंग लड़के की तस्वीर मेरे आगे रख दी थी, और मेरी तस्वीर उनके साथ और बोले ये प्रोडूसर है और इस लड़के के साथ आपको कास्ट करना चाहते हैं, मैं तस्वीर को हाथ में रख कर सोच रही हूँ ये लड़का कौन है, इसका नाम क्या है ?उन्होंने बोला उत्कर्ष शर्मा , मैंने कहाँ ये तो मेरा बेटा है.

अनिल शर्मा से सवाल -  जैसे गदर 2 जब रिलीज़ हो रही है तो आपको इस पीड़ी से रिलेट करना थोड़ा मुश्किल नहीं हुआ?

जवाब - देखिए  वक़्त बदलता है लेकिन दिल वही रहता है, इंसान अंदर से वही रहता है, माता- पिता भी वही रहते हैं और बच्चे भी वैसे ही रहते हैं, इमोशंस सेम ही रहते हैं. वक़्त के साथ बस लिबास बदलता है और कुछ नहीं, शूट करने के तरीके बदल सकते है लेकिन बाकि कुछ नहीं.

शारिक से सवाल  - इसके बारे में थोड़ा बताए  की कहां- कहां फिल्म रिलीज़ हो रही है? 

जवाब - ये 4000 स्क्रीन पर रिलीज़ हो रही है और  बहुत ही डिमांड है मूवी कीं. 

उत्कर्ष से सवाल - इतने बड़े एक्टर्स के साथ आपने काम किया जैसे अमीषा जी, सनी जी तो एक बात बताओ ओन स्क्रीन डैड और ऑफ स्क्रीन डैड दोनों यही है तो दोनों के साथ काम करना कैसा लगा आपको?

जवाब - इनके जो डिस्कशन होते थे, मैं इन् दोनों पर ही छोड़ देता था क्योंकि आपसे ही सीखा है गुरूजी की स्क्रिप्ट पर ध्यान दो बाकि किसी चीज़ पर नहीं, सनी सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा लरनिंग एक्सपीरियंस रहा है क्योंकि अगर मैं आपको क्रिकेट की भाषा में समझाता हूं  तो जब आपके सामने सचिन तेंदुलकर होता है तो राहुल डेविड की तरह भी खेलो तो चलता है, पर सनी जी राहुल डेविड को भी सहवाग बना देते है. सनी जी ऑफ स्क्रीन भी मुझे सिखाते रहते थे और अमीषा जी हमेशा मुझे मोटीवेट करती रहती थी. मेरे ऑफ स्क्रीन पिता तो हमेशा बस बोलते रहते है फोकस करो, फोकस करो.

अनिल जी से सवाल - आपने इतनी एक्ट्रेसेस को इंट्रोड्यूस किया है, हमे अपनी इस एक्ट्रेस के बारे में बताइए कैसे मिली कहा मिली ?

जवाब - जब गदर 2 के लिए हम एक पाकिस्तानी लड़की ढूंढ रहे थे, तब हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था, चैलेंज यही था की हम सकीना को दिखा चुके थे, पहली फिल्म में और सकीना जैसी लड़की तो संसार में दूसरी मिल नहीं सकती, और मैं 400 -500 लड़कियां बेचारी आती रहीं और मैं सकीना ढूंढ रहा था और वो मुझे नहीं मिली. मैं शूटिंग कर रहा था पालमपुर में वहां भी टेस्ट चल रहे थे. मुकेश छब्बरा जी ने एक दिन बोला की एक पंजाबी लड़की है भेजता हूँ, आप सकीना ढूंढ रहे है वो तो नहीं मिल सकती लेकिन एक ये लड़की है जो मुस्लिम लगती है लेकिन पंजाबन है और पाकिस्तानी लगती है. ये आई  मुझे मिलने तो मैं इतना बिजी था रात भर गाना चल रहा था, तो मैंने कहा थोड़ी देर में , फिर दो दिन तक बेचारी  रही और मैं इससे मिल भी नहीं पाया सेट पर 5 मिनट मिला इनकी माँ से भी मिला, मैं इनकी माँ  के एक्सप्रेशन देखता था तो लगता था की गदर जैसी फिल्म के लिए आई  है तो उम्मीद भी ज़्यादा होगी पर मुझे समय नहीं मिल पा रहा था. फिर मैंने एक शाम को हनीश को बोला, की इनको जाना है रात की फ्लाइट है इनकी, पालमपुर से निकलना है, तू एक काम कर उत्कर्ष को बोल ये वाला सिन है फ़ोन से शूट कर  मुझे भेज दो और फिर मैं मुंबई जा कर फैसला करूँगा. उत्कर्ष उससे बोला अरे यार अभी मेरे पैर में दर्द है और मैं थका भी हुआ हूँ. मैंने फिर इसको बोला  बेटा जा अभी करले ऐसे कोई फैमिली  आयी हुई है 2 दिन से अच्छा नहीं लगता और मेरे भी उन दिनों पैर में तकलीफ हो गई थी. फिर उत्कर्ष और हनीश गए वही सिन किया और उसी वक़्त मुझे भेज दिया और उसके बाद मैंने पूछा भी नहीं. मैंने अगले दिन सुबह बोला वो बच्ची तो चली गई, उसका शूट तो दिखा, मैंने पूछा है कैसी तो कहता पापा परफ़ॉर्मर अच्छी है.  मैंने देखा ऐसे मोबाइल में मैंने कहा लड़की तो ठीक लग रही है और एक्टिंग भी ठीक लग रही है और इसको मुंबई में बुलाते हैं और देखते हैं. मुंबई में मैंने इनका स्क्रीन टेस्ट लिया, इस लड़की का नाम है सिम्रित कौर.

सिम्रित कौर - मेरा आप सबको नमस्ते, ये मेरा डेब्यू है, मैं पहली बार स्टेज पर सबके साथ खड़ी हूँ और मैं इतना ही बोलूंगी की मैं सबसे ज़्यादा खुश नसीब लड़की हूँ. जिन सबको मैंने सिर्फ स्क्रीन पर देखा था आज मैं उनके साथ स्टेज पर खड़ी हूँ सनी सर और अमीषा मेम. थैंक्यू यूनिवर्स और अनिल सर के साथ पहली फिल्म मिलना, मुझे नहीं लगता मेरे  से ज़्यादा कोई लकी कोई लड़की है इस दुनिया में, और मुझे गदर 2 जैसी मूवी में डेब्यू करने को मिल रहा है. बस और कुछ नहीं बोल पाऊँगी बहुत ज़्यादा नर्वस हूँ.

अनिल जी से सवाल - अनिल जी पहली मूवी में अमरीश जी हमारे साथ जुड़े हुए थे, और उनकी यादें अभी भी जुड़ी हुई हैं लेकिन एक कलाकार ऐसा आया फिल्म में जो अमरीश पूरी साहब जी की याद दिलाता हो, ऐसा लग रहा है की भाई ये क्या परफ़ॉर्मर है 

अनिल जी का जवाब - देखिए  अमरीश पूरी जी का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना तो नामुमकिन है जैसे मैंने कहा सकीना नहीं हो सकती वैसे ही अमरीश पूरी का भी कोई रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता. उनको तो मैं बहुत मिस कर रहा हूँ. अगर आज वो होते तो ज़रूर इस फिल्म का हिस्सा होते. पुरे हिंदुस्तान ने मुझसे पूछा की एक तो इस फिल्म का विलन कौन  होगा और इस फिल्म का म्यूजिक कैसा होगा? हमने बहुत ढूंढा नहीं मिल पा रहा था कोई विलन तो सनी सर ने रवि वर्मा को मनाली बुलाया था हमे कुछ डिस्कशन करनी थी. सनी सर भी परेशान थे, कि  विलन के कैरेक्टर के लिए. रवि वर्मा के साथ में गाड़ी में आ रहे थे उन्होंने मुझे एक वीडियो दिखाया साउथ की फिल्म का और मुझे वो सिन बहुत अच्छा लगा, मैंने पूछा ये बन्दा है कौन ? फिर इन्होने उसी वक़्त इस बन्दे से फ़ोन पर बात करवा दी और मैंने बोला कल आकर मुझे मिलो, मुझे बहुत अच्छा लगा, फिर मैंने सनी सर से इनकी मीटिंग करवाई. सनी सर ने भी मुझे कहा हिंदी भाषा तो इनको बहुत अच्छी आती है शर्मा जी तो आप टेस्ट लेलो, जिनका टेस्ट सफल रहा उनका नाम है मनीष वाधवा.

मनीष वाधवा - ये मेरा सौभाग्य है की मैं अनिल जी से मिला , सनी जी से मिला और मेरे बड़ो से मुझे आशीर्वाद मिला, रही बात अमरीश जी की तो सर मैं आपको एक बात बताता हूँ , एक नहीं मेरे जैसे सो भी एक्टर जन्म ले लेंगे ना तो उनकी जितना पहुंच नहीं सकते. मैं इतनी बड़ी आइकोनिक फिल्म में काम कर रहा हूँ. आज ये जो डर आज मेरे चेहरे पर डर देख रहे होंगे तो अनिल और सनी सर के साथ होने की  वजह से सब मेरे बहुत आसान होता चला गया की मुझे पता नहीं चला की मैंने क्या काम कर लिया है.आप सबने मुझे हमेशा प्यार दिया है तो मुझे उम्मीद है आप सब अभी भी देंगे. 

Latest Stories