GADAR-2 Utkarsh Sharma: मैं भी अभी उसी क्रेज़ का मारा हूँ

author-image
By Mayapuri Desk
GADAR-2 Utkarsh Sharma: मैं भी अभी उसी क्रेज़ का मारा हूँ
New Update

सवाल - क्या आप उनमें से एक हैं जो कुछ भी खाये और फिट रहे?

जवाब - नहीं बिल्कुल नहीं, धीरे धीरे मैं बड़ा हो रहा हूँ तो वो अब नहीं चलेगा, अब पिज़्ज़ा खाकर वजन बढ़ता है.

सवाल - आप ज़्यादा क्या कहते हैं अपने नाश्ते में, लंच में और डिनर में?

जवाब - ब्रेकफास्ट मेरा फिक्स है, मैं ओट्स खाता हूँ या कभी कभी डोसा, लंच भी मेरा बहुत बोरिंग हैं उसमें मैं उबले हुए छोले या राजमा खाता हूँ और डिनर में स्प्राउट्स. लोगों को लगता है सैड लाइफ है लेकिन जब आपका लक्ष्य इतना बड़ा हो तो करना पड़ता है.

सवाल - आप कितने बजे तक अपना लास्ट मील खा लेते हैं?

जवाब - मैं सूरज ढलने से पहले खा लेता हूँ  7-7:30 तक.

सवाल - आप जल्दी उठना पसंद करते है या रात भर जागना?

जवाब - जल्दी उठना पसंद है मुझे क्योंकि मुझे 11 बजे नींद आ ही जाती है.

सवाल - आपका पसंदिता मील?

जवाब - ब्रेकफास्ट 

सवाल - आपका पसंदिता कुइसिने?

जवाब - वैसे इटालियन है लेकिन आज कल जैपनीज़ हो रही है, और सुशी का एक अलग क्रेज़ हो गया है मुंबई में और मैं भी उसी क्रेज़ का मारा हूँ अभी.

सवाल - कौन सा टाइम वर्कआउट के लिए बेस्ट है?

जवाब - सुबह 

सवाल - अच्छी अल्कोहल?

जवाब - मैं नहीं पीता, मैं नहीं स्मोक करता तो मुझे इन सबके बारे में कोई आईडिया नहीं है.

सवाल - आपकी पसंदिता अच्छी नमकीन ?

जवाब - मखाना या चने और सबसे ज़्यादा पिस्ता, बहुत अच्छी चीज़ है खाना चाहिए.

सवाल - आपका पसंदिता स्ट्रीट फ़ूड?

जवाब - सेव पुरी 

सवाल - आपका पसंदिता खाना चीट डे के लिए?

जवाब - पिज़्ज़ा 

सवाल - आपने कुछ लाइफ में चेंजिस  करें है?

जवाब - हांजी किये क्योंकि जब एक्टिंग का फैसला किया तो मुझे पता था मुझे फिट रहना पड़ेगा. 

सवाल - आप अपने फैंस को कोई फिटनेस टिप देना चाहेंगे?

जवाब - जी हाँ , बस ध्यान रखिए की खाना अच्छा खा रहे है.

#gadar 2 #UTKARSH SHARMA #utkarsh sharma interview #gadar 2 utkarsh sharma #gadar 2 film #gadar 2 movie trailer #gadar 2 teaser #gadar 2 release date #gadar 2 movie #gadar 2 songs #gadar 2 trailer review #utkarsh sharma movie #gadar 2 official trailer #utkarsh sharma gadar #gadar 2 ka trailer #gadar 2 movie songs
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe