/mayapuri/media/post_banners/cf28503ea5be07c1ff89c30bebc285c50fe8b2e8102a2213bc7641f760876c09.jpg)
अनिल शर्मा- आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद कि आप सभी ने गदर 2 को बहुत प्यार दिया और प्रमोट किया है और गदर 2 जो आपकी फिल्म है
मिथुन- अनिल जी ने बिल्कुल सही कहा कि गदर हमारी फिल्म नहीं है, गदर पूरे हिंदुस्तान की फिल्म है. मुझे याद है जब फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी, और फिल्म से पहले ही जिस तरीके का जज़्बा था लोगो में फिल्म के प्रति, मैं अनिल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे ऐसा माहौल दिया गांव को बनाने के लिए, जहां पर मैं खुल कर काम कर पाया। मैं एक चीज़ को लेकर बहुत खुश हूँ क्योंकि हमारा जो भारतीय सिनेमा है उसकी एक तमीज़ है, उसकी अपनी एक तहज़ीब है और उसका अपना एक रंग है. मुझे लगता है विदेशी सिनेमा से प्रेरित होना अच्छी बात है लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी है कि गदर 2 एक भारतीय फिल्म है.
मिथुन से सवाल- आपका क्या रिएक्शन था जब अनिल जी ने आपको ये फिल्म दी?
जवाब- पहले तो मुझे ये बात बहुत गर्व की लगी कि गदर जैसी फिल्म के लिए मुझे अनिल जी ऑफर किया है जो उस फिल्म के इमोशन को दिखा सके.
मिथुन से सवाल- खैरियत गाने की अगर मैं बात करूं तो ऑडियंस में कोई नहीं होगा जिसको आंसू ना आए हो जबकि उसमें पूरा डांस भी नहीं है, बहुत शांति वाला गाना है, उसके बारे में कुछ बताए कि उसमें आपको क्या चैलेंज आया?
जवाब- देखिये मैंने सबसे पहले ही खैरियत गाना इनके आगे रखा था और इस बात की एक बहुत अच्छी कहानी है जो अनिल जी आपको बताएंगे।
अनिल शर्मा- मैं मिथुन जी के पास गया और जब गया तो हारमोनियम पडा था तो मैंने पूछा आपको बजाना आता भी है या ऐसे ही पढ़ा है ? तो कहते गाना बन गया है और हारमोनियम का कपड़ा हटाया और बजाना शुरू हो गए और इतना अच्छा बजा रहे थे उसके बाद मैंने पूछा क्या यही है गदर का पहला गाना है, तो इन्होने कहा हां जी यही है गदर का पहला गाना खैरियत।
अनिल शर्मा से सवाल- आपका ब्रीफ क्या था इनको?
जवाब- मेरा ब्रीफ यही था कि देखो गदर 2 है और गदर को तो सब जानते ही थे और गदर की कहानी को आगे बढ़ाया है और 2 गाने में पहले के यूज़ कर रहा हूँ मैं निकला और उड़जा काले कावां। तो इनके लिए भी मुश्किल था गदर के पुराने गांव के आगे अपने गाने खड़े करना और पूरा हिंदुस्तान मुझसे पूछ रहा था कि गदर के नए गाने कौन से हैं ? आज की डेट में सब गाने चल रहे हैं चाहे वो कोई भी गाना हो.
मिथुन से सवाल- आपने ये चैलेंज कैसे लिया और कैसे बना दिया फिर से हिस्ट्री?
जवाब- जीवन के चैलेंज से बचने के लिए ही मैं संगीत करता हूँ, जब रोज़ में अपने स्टूडियो में प्रवेश करता हूँ तो वो मेरे लिए सुकून का पल है. मुझे ये कोई चैलेंज नहीं लगता, मैं बस एक्साइटेड होता हूँ.
उदित नारायण जी से सवाल- आप बताए आपको कैसा लगा दुबारा गाने को सुना और बनाना?
जवाब- यही जगह है और आप सब लोग ही आए थे, 5 जुलाई का दिन था गदर 2 के प्रमोशन के लिए हम आए थे मतलब यहाँ से शुरुवात हुई थी प्रमोशन की. लेकिन ईश्वर की ऐसी कृपा मिली कि गदर 2 छाती रही और छाती ही रही. गदर एक प्रेम कथा भी आई थी तब भी बहुत अच्छा माहौल है और आज जब गदर 2 आ रही है तो और भी अच्छा माहौल है. मैं आपको एक कहानी बताता हूँ, मैंने अनिल जी को फ़ोन किया और पूछा मेरा गाना रख रहे है ना आप ? तो अनिल जी ने कहा मिथुन से पुछ लो फ़ोन कर के और फिर मैंने मिथुन को फ़ोन किया तो मैंने इनसे भी यही सवाल किया और मिथुन जी ने बोला कि आप यहाँ आ जाए, मुझे आपसे पहले बात करनी है.
मिथुन से सवाल- आपको कैसा लगा उदित जी का रिएक्शन देख कर?
जवाब - मैं इनकी बातों से बहुत प्रेरित हुआ मैं, उत्कर्ष और सिमरत इनको देख कर ही बड़े हुए हैं और बहुत कुछ सीखा है इनसे, जब मैं उदित जी से पहली बार मिला तो इनके उत्साह को देख कर मैं बहुत प्रेरित हुआ. मैंने सोचा की जिस बन्दे ने इतना अच्छा अच्छा काम किया और इतने हिट्स देखे लेकिन फिर भी अच्छे काम की भूख है इनको, हमे ये सब इनसे सीखना चाहिए इनसे।
उत्कर्ष से सवाल- आपके बहुत इंटरव्यूज हो गए हैं और आपने अपनी सब फीलिंग्स भी बता चुके है लेकिन कुछ ऐसे अल्फाज़ जो आपने अभी तक कहे हो और आपको लग रहा है आज बोल देना चाहिए।
जवाब- बिलकुल , इस फिल्म के संगीत के बारे में जितना बोलू उतना काम है क्योंकि मिथुन सर ने इतना बढ़िया काम किया है जो पुराने गाने थे उनको सही तरीके से अच्छा बनाया है कि हर पीढ़ी उससे पसंद रही है. जो नए गाने है चल तेरे इश्क़ में और दिल झूम हम देखने गए थे और मैंने पहली बात देखा है कि किसी गाने की 2 लाइन सुनते ही थिएटर में सब खड़े हो गए. मतलब मैं हैरान रह गया था यही देख कर.
सिमरत कौर से सवाल- आप क्या कहना चाहेंगी?
जवाब- जब बड़े लोग बोल रहे हो तो मैं बस सुनती हूँ क्योंकि अगर मैं बोलूंगी तो उसके लिए पूरा साल भी कम पड़ जायेगा। मैं इतना ज़रूर कहूँगी हर लड़की चाहती है कि उसकी पहली फिल्म में उसको एक डांस सांग मिले और बहुत अच्छा मिले, मेरी तो डेब्यू फिल्म में मुझे चल तेरे इश्क़ जैसा गाना मिल गया, मैं यहीं कहूँगी की मैं लकी हूँ की मुझे डेब्यू मूवी में ऐसा गाना मिल गया.
?si=eK7n9R2dyn1AmduN