सवाल - शो की अगर हम बात करें तो इतनी प्यारी यादें रहीं हैं, शुरुआत रेखा जी ने की है, आप लोगो ने इतनी मेहनत की है, अब शो खत्म हो रहा है, तो किस तरह का आपका सफर रहा, वैसे तो हमने जब भी पूछा है ये सवाल आपके पास शब्द काम पड़ जाते हैं?
जवाब - आपने सही कहा रेखा जी ने शुरुआत कीं थी, और उनके होने से शो को अलग ही पायदान मिला है, हमारी पूरी टीम की मेहनत रही है. रेखा जी आज भी जुड़ी हैं शो के साथ, भगवान् करें आगे आने वाली पीड़ी को भी मौका मिले रेखा जी के साथ जुड़ने का क्योंकि हम लोग अपने आपको बहुत खुश नसीब मानते है की उनके साथ काम करने को मिला. मैं बहुत खुश हूँ.
सवाल - जिस तरह से इतने से समय में शो को इतना प्यार मिलना, जोड़ी को इतना प्यार मिलना, इस सबको आप कैसे देखते है?
जवाब - जब पता चलता है की सबको शो अच्छा लग रहा है, ऑडियंस पसंद कर रही है शो को तो सुन कर अच्छा ही लगता है. मैं बहुत खुश हूँ ये सोचकर की मैंने इस शो में काम किया हैं.
सवाल - जहाँ शक्ति की बात करें तो उन्होंने भी आपको थैंक्स कहा था सोशल मीडिया पर, उन्होंने आपको लेकर काफी सारी बातें भी कहीं है की आप लोगो ने साथ में काम किया था, उसके बारे में जानना चाहेंगे?
जवाब - हम दोनों ने अपने काम की शुरुआत एक ही साथ की थी, कोई इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का विज्ञापन किया था, ये बात शायद 2005 या 2006 की है, हम दोनों तब से एक दूसरे को जानते हैं. मैं बहुत खुश हूँ की हम फिर से जुड़ पाए इस शो में, काश हम आगे भी जुड़ पाए.
सवाल - हर सफर से हम कुछ न कुछ सीखते है तो आपने इस सफर से क्या सीखा?
जवाब - बहुत कुछ सीखा है, मैं तो हर बात को पॉजिटिव लेने की सोचता हूँ. मैं सब से ही रोज़ कुछ न कुछ नया सीखता था क्योंकि सब वहां टैलेंटेड थे.
सवाल - अब शो ख़तम हो गया है, आप कैसा काम करना चाहते है अब?
जवाब - मेरी कोई ऐसी चॉइस नहीं है, मुझे कैसा भी काम करना पसंद है. लिमिट करना गलत है.
सवाल - आप अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगे, उन लोगो ने आपकी जोड़ी को काफी प्यार दिया है?
जवाब - मैं बहुत खुश हूँ की उन्होंने मुझे अपना टाइम दिया है, उन सबने मुझे बहुत वक़्त दिया. थैंक्यू सो मच आप लोगो ने इतना प्यार दिया है. उम्मीद करता हूँ आगे भी प्यार देंगे.