सवाल - गुल्की जोशी एक्ट्रेस हो तो मेकअप से तो नाता होता ही है, आपका कैसा नाता है? आपको मेकअप करना अच्छा लगता है?
जवाब - यार मैं कोशिश करती हूँ कि मेकअप कम ही करू, मुझे मेकअप करना पसंद है लेकिन रोज़ नहीं की कॉफ़ी पीने भी जाना है तो मैं मेकअप करू तो इतना नहीं होता मुझसे और आज आप लोगों से मिलना था इसलिए इतनी तैयार हो कर आयी हूँ. वैसे तो मैं शॉर्ट्स और टी-शर्ट मे पूरी दुनिया घूम कर आती हूँ.
सवाल - देखते है आपकी मेकअप मैं चॉइसेस कैसी है ? काजल या लाइनर और क्यों ?
जवाब - लाइनर, क्योंकि मेरी आखें पहले ही बड़ी हैं वो लाइनर से थोड़ी मैनेज हो जाती है और मैं अगर काजल लगाती हूँ तो आईज हेडलाइट जैसे लगने लगती है.
सवाल - ब्लश या हाइलाइटर और क्यों?
जवाब - ब्लश क्योंकि मैं असल ज़िंदगी में ब्लश नहीं करती इसलिए मुँह पर ही कर लेती हूँ.
सवाल - लिपबाम या लिपटिंट और क्यों?
जवाब - लिपटिंट फिर लिपबॉम दोनों ही.
सवाल - न्यूड लिपस्टिक या ब्राइट लिपस्टिक?
जवाब - मूड पर डिपेंड करता है, वैसे ज़्यादा मैं न्यूड लिपस्टिक ही लगाती हूँ.
सवाल - कॉम्पैक्ट पाउडर या लूसे पाउडर ?
जवाब - ये तो मुंबई के मौसम पर डिपेंड करता है क्योंकि कभी भी ड्राई हो जाता है और कभी भी इतना मॉइस्चर हो जाता है.
सवाल - ओपन हेयर या टाई हेयर?
जवाब - अभी मैंने बाल छोटे करा लिए तो ओपन हेयर और मैंने कलर भी करा लिया है तो बिल्कुल ही ओपन हेयर।
सवाल - नो मेकअप लुक या ग्लॉसी लुक?
जवाब - नो मेकअप लुक.
सवाल - मेकअप ऑन या मेकअप ऑफ?
जवाब - मेकअप ऑफ
सवाल - मेकअप टिप कुछ अपने फैंस के लिए?
जवाब - काम करो वो अच्छा लगेगा, सनस्क्रीन ज़रूर लगाए , सोने से पहले ज़रूर अपना फेस वॉश करें, बहुत सारा पानी पीना बहुत ज़रूरी है.