कला की कोई सीमा नहीं होती और यह तय कर पाना भी कभी-कभी मुश्किल हो जाता है कि कला के किस माध्यम से लोकप्रियता हासिल की जा सकती है। हेमा शर्मा को ही लें जिनमें जबरदस्त डांसिल स्किल्स हैं इसलिए उन्होंने अपना रास्ता कोरियोग्राफी के लिए चुना लेकिन कई बार रास्ते बदल जाते हैं। हेमा का भी रास्ता बदल गया। वो आई थी कोरियोग्राफर बनने, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें अभिनेत्री बना दिया। अच्छा ही हुआ। एक डांसर का अगर अभिनय से वास्ता पड़ जाए, तो आप उसकी रेंज का अंदाज़ा लगा सकते हैं। जिस तरह कई विख्यात अभिनेत्रियां अपनी डांस परफॉरमेंस के लिए याद की जाती हैं, हेमा भी बॉलीवुड में वही मुकाम बनाना चाहती हैं।
हेमा शर्मा दिल्ली के पास मोदीनगर के मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। हेमा ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में अभिनय किया जिसमें वह लीड एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा की दोस्त बनी नज़र आयी। फिर वह विज्ञापन फिल्मों की तरफ मुड़ गई। डांसर के तौर पर भी उनकी गिनती होने लगी और उन्होंने कई देशों में लाजवाब डांस परफॉरमेंस दी। माधुरी दीक्षित के एक गीत पर तो उन्होंने डांस का खूब जलवा दिखाया। हेमा को गोविंदा के साथ भी स्टेज शेयर करने का मौका मिला। हेमा के कॅरियर में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब फिल्म निर्देशक अशोक नंदा ने हेमा का अमेरिका के एक शो वाला वीडिया देखा और उनके डांसिंग स्टाइल से प्रभावित होकर अपनी नई फिल्म वन डे जस्टिस डिलिवर्ड के गीत में हेमा को अपनी प्रेज़ेंसे दिखाने का मौका दे दिया। बस, फिर क्या था। उसी गीत में हेमा शर्मा ने अपना जलवा दिखा ही दिया। इस सिचुएशनल गाने में हेमा ने अपने हाव भाव के साथ गज़ब का प्रदर्शन किया है। हेमा शर्मा दावे के साथ बताती है कि इसी गाने में कई घटनाक्रम पैदा हो जाते हैं लेकिन स्क्रीन पर दर्शक उन्हीं के अदाओं पर मंत्रमुग्ध रह जाएंगे। हेमा वेब सीरीज़ में दिखाए जा रहे अंगप्रदर्शन से आहत है। वह नहीं चाहती कि लड़कियां ऐसी वेब सीरीज़ के जरिए अपनी सीमाओं को लांघे। वह खुद मर्यादा में रहकर अभिनय करना चाहती हैं।