‘मैं अपने फिल्मी सफर को बहुत अच्छा मानता हूँ’- हिमेश रेशमिया By Mayapuri Desk 08 Jul 2019 | एडिट 08 Jul 2019 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर लिपिका वर्मा हिमेश रेशमिया के पास बतौर जज ’सुपरस्टार सिंगर’ रियलिटी शो है जो कि 29 जून से सोनी टेलीविजन चैनल पर शुरू हो गया है। इसके अलावा हिमेश अपनी फिल्मों के लाइन अप को लेकर अत्यंत उत्साहित है। खासकर ‘बिष्णु श्रेष्ठ’ की बायोपिक जिसके राइट्स हिमेश ने खरीद लिए हैं। बिष्णु श्रेष्ठ के बारे में आप क्या जानते हैं? - “जी हाँ ! मैंने एक ऐसे रियल हीरो ’बिष्णु श्रेष्ठ’ की बायोपिक बनाने के राइट्स तो खरीद लिए हैं। यह एक ऐसा रियल हीरो है, जिसने चलती ट्रेन में सवार लगभग 40 यात्रियों को चोरो के गैंग से मुक्त करवाया था। इसकी बायोपिक से मैं बहुत प्रेरित हूँ। बिष्णु ने सभी यात्रियों को केवल अपनी खुकरी से बचाया था। उसके बाद उसे अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस हाइजैकेड ट्रेन को बिष्णु ने अपनी सूझ बूझ से बचाया अतः मैं इस रियल हीरो से बेहद प्रभावित हुआ और इसकी बायोपिक बनाने के राइट्स मैंने खरीद लिए हैं। बिष्णु श्रेष्ठ के किरदार में अजय देवगण फिट हो सकते हैं ? क्या कहना चाहेंगे आप? - देखिये अभी मैं किसी के नाम की पुष्टि नहीं कर सकता हूँ, क्योंकि हमने इस बारे में अभी तक सोचा ही नहीं है। ’ कुछ हंस कर आगे हिमेश कहते हैं, “हो सकता है -बिष्णु मैं ही हूँ !! या बिष्णु कोई और हो ? आपकी शुरुआती दौर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था? आप अब इस बारे में क्या कहना चाहते हैं ? - बिल्कुल हमने अपनी गलतियों पर ध्यान दिया है। और अपनी गलतियों को सुधारा। इसीलिए तो मेरी फिल्म ’एक्सपोज़’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआँ धार कलेक्शन की है। कलेक्शंस भी अच्छे हुए थे ‘एक्सपोज़’ फिल्म के। आपकी जेब में ढेर सारी हिंदी फ़िल्में गिरी है क्या कहना चाहेंगे आप? - जी हाँ खुश हूँ -मैं बतौर एक्टर/सिंगर/प्रोडयूसर एवं रियलिटी शो जज, भी काम कर रहा हूँ। एक अनटाइटल्ड, रोमांटिक और मजेदार फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग हमने 30-35 दिन स्कॉटलैंड में पूर्ण की थी। इस फिल्म का थोड़ा पैच वर्क मुंबई में पूर्ण करने वाले हैं जल्द ही यह अनटाइटल्ड फिल्म सितम्बर या अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है। अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बतायें? - हमारी अनटाइटल्ड फिल्म सितम्बर या अक्टूबर में रिलीज़ होगी, उसके बाद, ’मैं जहाँ रहूँ’ फिल्म ’नमस्ते लंदन’ के बाद मेरा एसोसिएशन जावेद अख्तर साहब के साथ हुआ है, इस फिल्म में बतौर अभिनेता और कंपोजर काम कर रहा हूँ। इस फिल्म के निर्देशक राजेश शेट्टी है। और इस फिल्म के बाद मेरी अगली फिल्म ’एक्सपोज़ 2’ है। अपने प्रोफेशनल सफर को कैसे देखते हैं आप? - मैं अपने फिल्मी सफर को बहुत अच्छा मानता हूँ। ईश्वर की दुआ से मुझे बहुत कुछ हासिल हुआ है। सिंगर/अभिनेता/ प्रोड्यूसर और फिल्मों से जुड़ाव है यही मेरे लिए बहुत भाग्य की बात है। ’सुपरस्टार सिंगर’ जो की सोनी चैनल पर आने को तैयार है। इस पर मैं वापस बतौर जज बन कर आ रहा हूँ। यह मेरा सौभाग्य है। इस बार के सिंगर मुझे बेस्ट नजर आ रहे हैं। पहले भी अच्छे सिंगर आये हैं। लेकिन अबकी बार जो सिंगर्स आ रहे हैं, और जो उनके गुरुओं ने उन्हें ट्रेनिंग दी है- बेहद बेहतरीन है। इसलिए मैं ये मानता हूँ अबकी बार की ’सुपरस्टार सिंगर्स’ बेस्ट होने वाले हैं। #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #interview #Himesh Reshammiya #television #Telly News #Bishnu Shrestha Biopic हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article