/mayapuri/media/post_banners/2d326dc3b562f54b3fcddd8f8692160e6c9f4d113072fda427963bfc7a6ae578.jpg)
सवाल - आपका पहला शो था आपको कैसा लगा?
जवाब - मुझे ऐसा लगता है ये हिप हॉप का ही पहला रियलिटी शो है, किसी भी पहले शो का टाइटल जितना बहुत बड़ी बात होती है, मेरे लिए ये बहुत इम्पोर्टेन्ट था और ये शो बहुत रियल है और इस शो का पहला फेस बना था मुझको.
सवाल - आपके जज थे नोरा और रेमो सर तो उनके साथ आपकी यादें किसी है और उन्होंने क्या कुछ गाइड किया?
जवाब - जब मैं शो में आया था तो मुझे नहीं पता था नोरा मैम इतनी स्वीट होगी और मैंने कभी सोचा नहीं था कि वो इतनी हम्बल है, नोरा मैम इतनी अच्छी डांसर है अगर आप उनको डांस करते हुए देखेंगे तो आप अपनी नज़रे नहीं हटा पाएंगे और रेमो सर की तो क्या ही बात है उनको तो मैंने बचपन से देखा है. उनके वजह से तो कितनो का घर चलता है.
सवाल - जो वो विनिंग मोमेंट था वो आपके लिए कैसा रहा?
जवाब - मेरा जब ये विनिंग मोमेंट था ना जब उन्होंने बुलाया कि टॉप 3 कंटेस्टेंट स्टेज पर आ जाओ और हम तीनो खड़े थे और जब रेमो सर ने हाथ ऐसे किया तो मैं थोड़ी देर के लिए ब्लेंक हो गया था की मेरी लाइफ में ये क्या हो गया, वो ड्रीम कम ट्रू वाला मोमेंट था और उसके बाद ज़िन्दगी बदल जाती है.
सवाल - फिनाले को आपने कैसे एन्जॉय किया?
जवाब - जब फिनाले आया ना तो मेरे साथ ऐसा हुआ कि मुझे अपना लास्ट पीस दिखाना था, और ये परफॉर्मेंस ऐसी देनी चाहता था कि लोग मुझे देखते रहे और उनको समझ आए. वो जो एनर्जी थी वो अलग ही थी.वो दिन अलग ही था.
सवाल - क्या मिस करेंगे आप इस शो और स्टेज से?
जवाब - बहुत कुछ सीखा है इस स्टेज से, शो पर जितने भी लोग आए सबसे कुछ न कुछ सीखा ही है. सुबह उठकर प्रैक्टिस के लिए जाते थे वो स्टेज, ये सब मिस करने वाला हूँ मैं.
सवाल - जीतने के बाद रेमो और नोरा से कुछ बात हुई?
जवाब - हाँ नोरा मैम आई थी बोल रहीं थी, तुम अभी जीते हो, तुम्हारी लाइफ का पहला स्टेप है अभी बहुत कुछ करना है ज़िन्दगी में, अभी रुकना मत और रेमो सर हमेशा बोलते है मेहनत करो.
सवाल - आप अपने फैंस को क्या कहना चाहोगे?
जवाब - बस आप सब ही हमेशा मुझे सपोर्ट किया है, आप सबके वजह से ही मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आया. आज ये दिन आप लोग के वजह से ही पहुंच पाया हूँ और ये टाइटल आप सबका ही है.
?si=gHWrwkrk0ZKbbz8c