Hotstar Specials Commando Exclusive Interview: बॉडी डबल नहीं Adah Sharma और Prem Parija ने खुद किए हैं कमांडो के सारे एक्शन सीन!

author-image
By Sristi Anand
New Update
Hotstar Specials Commando Exclusive Interview: बॉडी डबल नहीं Adah Sharma और Prem Parija ने खुद किए हैं कमांडो के सारे एक्शन सीन!

कमांडो 1, 2 और 3 के बाद अब मेकर्स इसकी कहानी को आगे बढ़ाते हुए कमांडो सीरीज लेकर आ रहे हैं. ये एक्शन, देशभक्ति और हम सब के हीरो कमांडो की कहानी है. 'द केरला स्टोरी' के बाद अब अदा शर्मा इस सीरीज में नजर आने को तैयार हैं लेकिन इस बार कमांडो के रूप में आप विद्युत जामवाल को नहीं बल्कि एक नए चेहरे को देखेंगे! प्रेम परीजा इस बार आपको कमांडो के रूप में नजर आएंगे. कमांडो एक एक्टर के रूप में प्रेम का पहला प्रोजेक्ट है जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने बनाया है. अब कमांडो की टीम से अदा शर्मा और प्रेम परीजा ने मायापुरी से बात की और अपने-अपने अनुभव शेयर किए.


 

अदा शर्मा

कमांडो फिल्म तो देख ली अब हम सीरीज देखने वाले हैं तो क्या नया दिखने वाला है इस बार?

अदा: अगर आप कमांडो के फैन हैं तो आप जानते हैं कि ये सीरीज एक्शन से भरी होने वाली है और जो नया है वो बहुत सारे प्रेम से भरा हुआ है जो 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. मेरा किरदार वैसा ही रहेगा जैसा फिल्म में था लेकिन इस बार थोड़ा और एक्शन, कॉमेडी और पागलपन होगा इसलिए मैं इसका इंतजार नहीं कर सकती.  

जब आपकी फिल्म 'द केरला स्टोरी' आई थी तो इसके बारे में बहुत गलत-गलत बातें हुई थी लेकिन साथ ही कुछ ऐसे लोग भी थे जो फिल्म के सपोर्ट में बोले तो इस सबका आपके ऊपर क्या असर पड़ा?

अदा: एक इंसान के तौर पर हम नेगेटिव चीजों को पहले देखते हैं और फिर पॉजिटिव चीजों को. अगर 10 लोगों ने अच्छा बोला और 1 ने बुरा तो हम बुरी वाली बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन इस केस में जब ट्रेलर आया तो रिलीज से पहले 50 परसेंट लोगों ने इसकी तारीफ की और बाकियों ने गाली दी. जब फिल्म रिलीज हुई तो सबने इसे प्यार ही दिया लेकिन मुझे ये नहीं पता की मैं क्या बोलू उन लोगों के बारे में जिन्होंने फिल्म देखी ही नहीं और फिर भी उन्हें दिक्कत है.

कमांडो शूट करने में कितना मजा आया, क्या दिक्कतें आई और विद्युत को कितना मिस किया?

अदा: विद्युत मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों ही इंडस्ट्री से नहीं हैं इसलिए हमें पता है कि इस इंडस्ट्री में किसी को भी कोई भी काम मिलना कितना मुश्किल है. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे अच्छी फिल्में मिली हैं. मुझे 1920 मिला था डेब्यू के लिए पर उसके बाद बहुत रुकना पड़ा, मैं बैठी रही 2 साल. 1920 एक ऐसी फिल्म थी जो बहुत हिट हुई लेकिन उसके बाद मुझे काम नहीं मिला. जो भी आउटसाइडर इस इंडस्ट्री में काम करता है उसने अपनी-अपनी चुनौतियों का सामना किया है. तो अगर किसी नए लड़के को काम मिल रहा है तो मैं बहुत खुश हूं. दिक्कतें कोई नहीं आई क्यों की हम इन सब चीजों की ही तैयारी पता नहीं कब से कर रहे हैं. सबसे बड़ी चीज है फिल्म मिलना उसके बाद तो सब आसान है.

प्रेम परीजा

प्रेम ये आपका पहला प्रोजेक्ट है लेकिन ये इंडस्ट्री आपके लिए नई नहीं है, आपने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काफी काम किया है तो ये चेंज आपके लिए कैसा था?

प्रेम: चेंज नहीं था क्यों की मैं 11 साल की उम्र से एक्टर बनना चाहता हूं जब मैं एक छोटे से घर में भुवनेश्वर में अपने मम्मी-पापा के साथ रहता था तब से! तब से ही मैंने सोच रखा था कि मुझे तो एक्टर ही बनना है. मेरे घर वालों ने मुझे कभी भी ये महसूस नहीं होने दिया कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. मैं दिल्ली गया था वहां मैंने बहुत सारा थिएटर किया वहीं पढ़ाई की और इसके बाद मैं मुंबई आया और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया मेरे लिए असल में वो चेंज था जब मुझे पता चला कि थिएटर और फिल्मों में कितना अंतर होता है.

कमांडो को लेकर पहले से ही बहुत बड़ा बेंचमार्क सेट है तो आप कितना प्रेशर ले रहे हैं?

प्रेम: ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि प्रेशर न हो. जब हम जैसे लोग विद्युत सर को ऐसा काम करते देखते हैं तो सोचते हैं कि कितना अच्छा काम है. हमें भी उनके जैसा बनने की कोशिश करनी है. प्रेशर है लेकिन जिस डायरेक्टर के हाथ में मैं था उनके साथ सब  कुछ बहुत आसान हो जाता है. मेरी ट्रेनिंग बहुत सोच समझ के कराई गई है. इस बार एक्शन का लेवल अलग है क्यों की किसी वायर का इस्तेमाल नहीं हुआ है, किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं हुआ है, सारे स्टंट्स मैंने और अदा ने किए हैं.

कमांडो में काम कर के कैसा लगा और क्या-क्या त्यागना पड़ा इसके लिए?

प्रेम: जो मौका मुझे मिला है उसके सामने मुझे कुछ भी बड़ा त्याग नहीं लगता है. अगर मैं 4 बजे उठ के वर्कआउट करने जाता हूं कम सोता हूं, अगर मैं बाहर खाना नहीं खाता हूं और अगर मैं दोस्तों से मिलने नहीं जाता तो भी ये मेरे लिए त्याग नहीं है क्यों की जो मुझे मिला है वो बहुत बड़ा है. स्क्रीन पर मैं हूं और मुझे बहुत खुशी है. मैं यहीं करने के लिए पैदा हुआ था.

किसी ऐसे मेल और फीमेल एक्टर के बारे में बताइए जिसके साथ काम करने का आपका सपना है?

प्रेम: अदा शर्मा! जो की पूरा हो गया. सारे सपने पूरे होंगे और मैं जिन्हें बचपन से देख के बड़ा हुआ हूं जिनकी वजह से मैं एक्टर बना- शाहरुख खान. वैसे इससे फर्क नहीं पड़ता की किस के साथ काम कर रहा हूं अगर कोई बहुत अच्छा सिनेमा बना रहा है तो मैं उसका हिस्सा बनना चाहता हूं.

Latest Stories