/mayapuri/media/post_banners/180246b6c8ae7720b4c2867130fa1e9c6de3bd7e0f03a0121179278278ef9b01.jpg)
-लिपिका वर्मा
मल्लिका शेरावत आज अपने काम से बहुत ही संतुष्ट अभिनेत्री के रूप से उभर कर आयी है। एक वक्त था जब वह बहुत ही बेवाक अंदाज में दिखलाई दिया करती। सेक्स सिंबल के रूप में भी एक उभरती कलाकारा रही किन्तु साथ ही बेहद अच्छी अदाकारा के रूप में भी अपने नाम को बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शुमार कर अपना एक मुकाम बनाया मल्लिकका ने। आज उनकी एवं हिंदी फिल्म,”नागमती” की शूटिंग सेट्स पर हमारीउनसे भेंट हुई। निर्देशक वी सी वदिवुडियां जो की हॉरर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है वह ही इस मल्लिका को निर्देशित करने का बीड़ा भी उठा रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/c167ae45a5f5e155b511b59763781554c956ebf8741a0255e79c000a1d83d021.jpg)
फिल्म से जुड़ने की क्यों ठानी?
वैसे हिंदी, तमिल, चीनी भाषा में काम किया है। इस तमिल फिल्म से इससे पहले मैंने कमल हसान की ‘दसवाथराम’ तमिल फिल्म में। नागमती में दोबारा तमिल भाषा में काम करने के लिए मिली। इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आयी सो कहानी सुनने के बाद ही मैं इस फिल्म को हामी भरी। यह केवल हॉरर थ्रिलर नहीं है अपितु महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बोलती है, इसलिए यह कहानी मुझे बेहद पसंद भी आयी। इस फिल्म में मेरा डबल रोल है जहाँ एक तरफ माँ का किरदार निभा रही हूँ वहीं दूसरी तरफ योद्धा रानी बन कर बेहतरीन किरदार निभा रही हूँ। यह सबसे अच्छा समय है अलग अलग फिल्में करने का।
आप इस समय कुछ चूसी हो गयी है क्या वजह है?
जी हाँ मैंने फिलहाल एक वेब सीरीज, “नकाब” निर्देशक शौमिक के लिए की है। यह वेब सीरीज कोविड के समय की गयी। पर दोबारा लौटना बेहद अच्छा लग रहा है। और यह फिल्म में भरपूर एक्शन भी है। मैंने जैकी चैन की चाइनीज फिल्म, “दी मिथ” की थी। अतः इस फिल्म में दोबारा एक्शन निभाने को मिलेगा इसी का मुझे इंतजार है। बहुत मजा भी आएगा। कुछ सोच कर मल्लिका ने आगे कहा, “दरअसल में, अच्छा ही है कि मै अपने किरदार चुनती हूँ। इससे मेरी परफॉरमेंस भी अलग और बेहतरीन नजर आती है। यह अच्छा है कि मै लिमिटेड काम कर रही हूँ। इससे आप में एक अलग पावर आ जाती है किसी किरदार या फिल्म को, “ना” कहने की।
/mayapuri/media/post_attachments/35883eb6baad7ef06bc0a67a5e79bb9d22f79ae5deb2c987d3aec8f6c8531289.jpg)
तो क्या आप पैसों के लिए काम नहीं करती है?
देखिये मैंने खूब पैसे बना लिए है। मुझे दोबारा वही किरदार करने की इच्छा नहीं होती है। मैं हमेशा अलग किरदार निभाना पसंद करती हूँ। अलग अलग किरदार कर आप अपने आप की खोज भी कर लेते है और हमेशा बेहतरीन काम करने की इच्छा जागृत होती है।
तो आप किस तरह के किरदार करना पसंद करती है?
जैसे यह फिल्म, ”नागमती” किरदार से मुझे एक प्रोत्साहन ही नहीं बल्कि अपने आप को चैलेंज करने की क्षमता मिटी है ऐसे ही किरदार करना चाहती हूँ और वैसे ही किरदार मैंने हमेशा से किये भी है। हालाँकि मैं अपनी पूर्व फिल्मों में ग्लेमरस रोल्स भी किये है। इस फिल्म में भी ग्लैमर का तड़का आपको देखने को मिलेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/5fee916f724bfa9f2d256f9d40cc2ec76d9d5c1a68dab1ee27307480215568dd.jpg)
आपका लुक कैसा है इस फिल्म में?
मैंने इस फिल्म में साडी और ढेरो गहने भी पहने है। और घुड़सवारी भी करने को मिलेगी मुझे जो फेक नहीं अपितु रियल घोडा होगा जिस पर मल्लिका सवारी करेगी। रियल “तलवार” से लड़ाई कीजाएगी भाई।
आपकी फ्यूचर फिल्मों के बारे में कुछ बताएं?
मैंने एक नयी वेब सीरीज भी साइन की है। यह गुरमीत सिंह जिन्होंने मिर्जापुर बनाई थी उनके साथ ही है। पर फिलहाल में नागमती के लिए बेहद उत्साहित हूँ और इस पर अपना मन एवं मष्तिष्क केंद्रित कर रखा है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)