Advertisment

आजकल ज़्यदातर फिल्मों में हीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के- आरुषी शर्मा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आजकल ज़्यदातर फिल्मों में हीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के- आरुषी शर्मा

धारावाहिक 'जग जननी माँ वैष्णोदेवी','मुस्कान' जैसे धारावाहिको में एक्टिंग करके टीवी जगत में अपनी छाप छोड़नेवाली बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री आरुषी शर्मा का आजकल 'दंगल टीवी' पर धारावाहिक 'रंजू की बेटियां' प्रसारित हो रहा है, जोकि दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। धारावाहिक में उनकी 'मुस्कान' की भूमिका को काफी सराहा जा रहा है।

Advertisment

आजकल ज़्यदातर फिल्मों में हीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के- आरुषी शर्मा

अभिनेत्री आरुषी शर्मा अपने रोल के बारे में कहती है, “इसमें मैं रंजू की तीसरी बेटी बनी हूँ। मेरी माँ हम चार बहनों को पालती है, मेरे पिता माँ को छोड़ कर ललिता मिश्रा (दीपशिखा) के पास चले जाते है और वह हमारे परिवार को परेशान करती है। अभी तक मेरा किरदार एक भोलीभाली व चुटकीले अंदाज वाला था। लेकिन अब मेरा किरदार अलग तरह का होगा, जोकि दर्शकों को हैरान कर देगा। यह टवीस्ट लोगो को पसंद आएगा।”

आजकल ज़्यदातर फिल्मों में हीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के- आरुषी शर्मा

फ़िल्मों काम करने के बारे में आरुषी कहती है, “मैं साउथ की फिल्म साइन किया था, लेकिन करोना की वजह से शुरू नहीं हो पाई। शायद जल्द ही शुरू होगी। वैसे 'पार्ले हाइड एंड सीक' व 'टाटा टियागो कार' इत्यादि का विज्ञापन किया था, जिससे काफी फायदा हुआ। मैं केवल अच्छे व चैलेंजिंग कैरेक्टर करना चाहती हूँ। बातचीत तो काफी होती है, लेकिन आजकल ज्यादातर फिल्मों हीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के, उससे अच्छा तो एक्टिंग का स्कोप धारावाहिकों में होता है।”

आजकल ज़्यदातर फिल्मों में हीरोइनों के लिए कुछ होता नहीं है, सिवाय ग्लैमर परोसने के- आरुषी शर्मा

Advertisment
Latest Stories