Advertisment

प्रेरणा धाबरडे: अवार्ड, फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग और सामाजिक कार्यों के साथ भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
प्रेरणा धाबरडे: अवार्ड, फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग और सामाजिक कार्यों के साथ भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं
  • शरद राय

साल 2021 के आखिरी अवार्ड- मुम्बई ग्लोबल अवार्ड एवं ब्यूटी पेजेंट की ज्यूरी प्रेरणा धाबरडे को जब मुम्बई के द क्लब ऑडिटोरियम में स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया तो हाल में जोरदार क्लैपिंग होती सुनाई पड़ी। पता चला प्रेरणा पहले  ही 'मिसेस ग्लोबल क्वीन ऑफ क़वीन' अवार्ड की विनर रह चुकी हैं। सम्मान समारोह के बाद उनसे बातचीत होती है। आप यहां अवार्ड की ज्यूरी थी फिर भी सबकी नजरें आप पर थी..! मेरी बात को रोककर मुस्कराती हैं वह। 'यह आपलोगों की मेहरबानी है।मीडिया की आंखों से कुछ छुपता नहीं न! इस साल मुझे कई अवार्ड मिले हैं शायद इसलिए ऐसा हो।''

Advertisment

प्रेरणा धाबरडे: अवार्ड, फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग और सामाजिक कार्यों के साथ भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं

प्रेरणा ने साल 2020 और 2021 में कई सम्मान प्राप्त किया है। कुछ समय पहले उनको अभिनेत्री-सांसद जयाप्रदा ने चंडीगढ़ में ''अखंड भारत गौरव अवार्ड' की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था और उससे पहले छत्तीसगढ़ की राज्यपाल माननीय अनुसुइया उईके हाथों प्रतिष्ठित वीरांगना पुरस्कार प्राप्त हुआ था। और इसी साल में उनको मुम्बई मिसेस इंडिया ग्लोबल क्वीन ऑफ क्वीन्स, मिसेस टाइमलेस ब्यूटी तथा मिसेस इंडिया ग्लोबल क्लासिक के अवार्ड से नवाजा गया था।

प्रेरणा धाबरडे: अवार्ड, फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग और सामाजिक कार्यों के साथ भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं

सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने की शुरुवात कब और कैसे हुई?

“सबसे पहले ये बता दूं कि मुझे सभी अवार्ड्स 'मिसेस' के लिए मिले हैं। मैं एक घर वाली स्त्री हूं। मेरा अपना परिवार है, बच्चे हैं।' हंसती हैं-  भिलाई- छत्तीसगढ़ की प्रेरणा धाबरडे। 'अपने दो बच्चों को एम्स से डॉक्टर बनाया, फिर सोचा अपने लिए भी कुछ करूं।मन की हसरत थी। 2020 में ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लिया-मिसेस छत्तीसगढ़ 1st रनर अप बन गयी। हौसला बढ़ा। घर वालों से- पति और बच्चों से प्रोत्साहन मिला...अब मॉडलिंग, फैशन और ब्यूटी पेजेंट में जज के रूप में बुलाई जा रही हूं। कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में मुग्धा गोडसे, अमन वर्मा, प्रिंस नरूला हम साथमे रहे हैं।' वह बताती हैं। 'सेंट्रल इंडिया के प्रसिद्ध फैशन अटायर के लिए मॉडलिंग किया।फिर कई और प्रोडक्ट की मॉडलिंग का प्रस्ताव आया। मैंने कदम आगे बढ़ाया और चल रही हूं अपनी सोचों पर।' प्रेरणा ने कई प्रोग्राम तथा संगीत आयोजनों को होस्ट किया है। वह एक न्यूज चैनल के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का इंटरव्यू की थी, जो काफी चर्चित रहा। कोरोना महामारी के समय  वह पूरी शिद्दत से समाजिक कार्यों से जुड़ गई थी।

प्रेरणा धाबरडे: अवार्ड, फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग और सामाजिक कार्यों के साथ भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं

अपने तीन हॉस्पिटलों की देखरेख के बाद अपना बचा समय प्रेरणा धावरडे समाज सेवा के कार्यों को देती हैं। कोरोना पेंडेमिक मे वह अपनी परवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों को मास्क, हैंड सेनेटाइजर, हैंड ग्लोब्स और राशन आदि वितरण करने के लिए निकलती थी। प्रेरणा ने गावों में जाकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों को वहां बुलाती हैं। महिलाओं में नारी सशक्तिकरण के जागरूकता फैलाने वाले संदेश प्रसारित करती हैं, उनको निशुल्क सेनेटरी पैड बटवाती हैं। वह कई छोटी मोटिवेशनल फिल्मों में काम भी की हैं। 'ये सब कार्य मैं दिखावे के लिए नहीं अपने मन की संतुष्टि के लिए करती हूं।' वह कहती हैं। 'सिर पर ताज रखने का मतलब यह नही की आप बड़े होगए बल्कि यह होता है कि आप लोगों के हो गए।'

कैसे कर पाती हैं इतना सब काम आप?पूछने पर वह कहती हैं-

मेरा मानना है कि अवार्ड,फैशन,मॉडलिंग,एंकरिंग और सामाजिक कार्य करते हुए भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं। मैंने पहले घर को प्राथमिकता दिया। मेरे अंदर हसरत थी कि मैं खुद की आइडेंटिटी के साथ भी जीऊं और मैं उस दिशा में काम कर हूं।

प्रेरणा धाबरडे: अवार्ड, फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग और सामाजिक कार्यों के साथ भी घर की जिम्मेदारियां पूरी की जा सकती हैं

बॉलीवुड ज्वाइन करने के बारे में क्या सोचती हैं?

कोई अच्छा प्रस्ताव होगा तो जरूर विचार करेंगे। मैं जो करूंगी अच्छा ही करूंगी।

नए साल 2022 के लिए अपने प्रशंसकों, पाठकों और सौंदर्य प्रतियोगिताओं से जुड़ी लड़कियों को क्या संदेश देंगी?

यही कहना चाहूंगी सभी से कि जो मन मे हो उसे पाने की पूरी पूरी कोशिश करो। उम्र कोई बाधा नही होती। खासकर महिलाओं के लिए जो सोचती हैं कि वे घर परिवार वाली होकर खतम हो चुकी। कामयाबी कभी भी पाई जा सकती है। सभी को नव वर्ष की शुभ कामना!

Advertisment
Latest Stories