/mayapuri/media/post_banners/f2fd94b4c23b3ae44d01642332e900ed951552bdadeae781fa0b0f4fd01d54b0.jpg)
मिश्कात ने अपने किरदार अधिराज के बारे में बताया कि अधिराज का किरदार एक आईएस अस्पिरांत है, वो काफी आलसी पर जीनियस किस्म का इंसान है, वो अपने आईएस बनने को लेकर काव्या के जितना फोकस्ड नही है, अधिराज के पिता एक पॉलिटिशियन है, और अधिराज कि माँ एक आईएस अस्पिरांत रह चूंकि जिन्हें अपने सपने को छोड़ना पड़ा अधिराज के पिता कि वजह से, अधिराज अपने पिता को पसंद नही करता है, अधिराज के विचार उसके पिता से मेल नही खाते हैं, अधिराज का मानना है कि एक आदमी एक औरत के सक्सेस के पीछे खड़ा हो सकता है, और इसी वजह से जब वो काव्या से मिलता है तो उसके विचारों से काफ़ी प्रभावित होता है.
शो काव्या के किरदार के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बैलेंस पर है, इसमें अधिराज और काव्या की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/049bcb21a7cf3931bfa17dc1fe79421348dc5307002485af8095035f7160e909.jpg)
मिस्कात से जब ये पूछा गया वो किस तरीके से किसी भी प्रोजेक्ट को लेते उसमे वो कौन सी चीजे देखते हैं, जिसपर मिस्कात ने कहा कि वो प्रोजेक्ट तभी करते हैं जब उससे वो रिलेट कर पाते हैं, चैनल और प्रोडक्शन हाउस अच्छा हो, मजाकिये अंदाज़ में उन्होंने पैसे को भी उतना ही जरुरी बताया, ये सारी चीजे वो देखते हैं किसी भी शो को करने से पहले. और यही सारी वजहें रही उनका इस शो को करने का, वो अपने आप को अधिराज से काफ़ी रिलेट कर पाते हैं. शो कि कहानी, निर्देशन, टेलीकास्ट होने वाला चैनल सब बहुत ही बढ़िया है.
इस शो कि सबसे विशेष बात मिस्कात के नजरिये से इसका रीयलिस्टिक होना और ये यूनिक कहानी टेलीविज़न पर दिखाना, वो अपने और सुम्बुल के आने वाले कहानी को लेकर भी काफी उत्सुक हैं.
वो उम्मीद करते हैं कि ये नयी तरह कि कहानी को ऑडियंस अपनाएगी और देखेगी, सोनी टीवी पर.
/mayapuri/media/post_attachments/9fced3bf828786832600eb8e88a925cd25708dcef93be84d5a95d54519800c9e.jpg)
सुम्बुल के साथ करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए मिस्कात ने बताया कि उन्हें सुम्बुल के साथ काम करके काफी अच्छा लगा, उन्हें कभी ऐसा लगा ही नही वो एक दुसरे से पहले बार मिले हैं, ऐसा लगा मानो वो सुम्बुल को उनके बचपन से जानते हो. उनकी पहले दिन से काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गयी है सुम्बुल के साथ.
मिस्कात ने अपने फैंस से दरख्वास्त की है कि वो अपना प्यार बनाये रखे और शो को सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर 7:30 बजे देखें, मजाकिए अंदाज़ में उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप को ना देखें पर शो जरुर देखें.
?si=LCVOCiaxtDuc26GG
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)