INTERVIEW: 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फिल्म पुरुषों के खिलाफ नहीं बल्कि महिलाओं की आइडियॉलजी पर है - एकता कपूर 

author-image
By Mayapuri Desk
INTERVIEW: 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फिल्म पुरुषों के खिलाफ नहीं बल्कि महिलाओं की आइडियॉलजी पर है - एकता कपूर 
New Update

लिपिका वर्मा 

फिल्म मेकर प्रकाश झा के बैनर तले तैयार, निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की दुनिया भर में दर्जन भर अवॉर्ड से सम्मानित और भारत में रिलीज को लेकर बेहद विवादित फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' अब भारत में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को अब निर्माता एकता कपूर प्रस्तुत कर रही हैं। मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया इस मौके पर एकता कपूर सहित फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद रही। इस मौके पर एकता ने बताया कि यह फिल्म महिलाओं से जुड़ी एक बहुत बड़ी समस्या पर आधारित है। यह फिल्म किसी के खिलाफ नहीं है और वह जल्द ही फिल्म के प्रमोशन और फिल्म के विषय पर जागरुकता लाने के लिए एक कैंपेन शुरू करेंगी जिसका नाम होगा लिपस्टिक फॉर मेन। publive-image

भारत में इस फिल्म को रिलीज करने के लिए 6 महीने से ज्यादा समय तक सेंसर बोर्ड के साथ संघर्ष चला। जिसकी वजह से यह फिल्म खूब सुर्खियों में आई, लेकिन एकता ने कहा, 'CBFC के साथ हमारी कोई समस्या नहीं है। हमारी प्रॉब्लम समाज से है जो एक बात को दूसरे तरीके से कहता है। अगर हम इस फिल्म के इशू को सेंसर बोर्ड से जोड़ कर देखेंगे तो इसे हम बहुत छोटा इशू बना देंगे। इस फिल्म का विषय बेहद बड़ी समस्या को लेकर बात कर रहा है। आप किसी भी औरत या लड़की से मिल लीजिए, आपको पता चल जाएगा एक दिन उसके साथ पांच ऐसी स्थितियां सामने आती हैं जब उसे औरत होने की वजह से खुद को साबित करना पड़ता है। कभी किसी औरत को पुरुष प्रधान काम करने की जगह पर तो कभी कहीं और... उसे बार-बार खुद को साबित ही करना पड़ता है।'publive-image

एकता आगे कहती हैं, 'पोस्टर में दिखाई गई यह उंगली या लिपस्टिक हम उस समाज को दिखा रहे हैं जो हमें बाहर नहीं आने दे रहा है। यह उंगली उन लोगों को दिखाई जा रही है जो हम औरतों की चाहतों को अंदर ही दबाए रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं। यह फिल्म पुरुषों के खिलाफ नहीं बल्कि महिलाओं की आइडियॉलजी पर है। मैं इस फिल्म के दौरान एक मुहिम शुरू करूंगी जिसका नाम होगा लिपिस्टिक फॉर मेन, यह फिल्म किसी भी जेंडर इशू पर नहीं है।'

एकता ने कहा, 'सच बताऊं तो जब मैंने यह फिल्म देखी थी तो दिमाग में इस फिल्म की चर्चा, फिल्म का आर्ट और फिल्म को दुनिया भर में मिले तमाम अवॉर्ड थे, फिल्म देखने के बाद पता चला यह फिल्म तो मनोरंजन से भरपूर है। इस फिल्म को देखने के बाद महिलाओं की चाहत और सोच को लेकर बात करने का साहस मेरे अंदर आ गया है, जो पहले मेरे भीतर नहीं था। इस फिल्म को देखने के बाद लगा हमें अपनी सामान्य सी सेक्स से जुड़ी भावनाओं को लेकर बात करने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए।' publive-image

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एकता ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए अब तक लगभग 550 स्क्रीन बुक कर लिए हैं। एकता की मानें तो फिल्म के लिए और ज्यादा स्क्रीन पाने की उनकी कोशिश रिलीज के पहले तक जारी रहेगी। फिल्म की सराहना दुनिया भर के एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हुई है। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और पब्लिता बोरठाकुर अहम रोल में हैं

#Ekta Kapoor #LIPSTICK UNDER MY BURKHA #interview
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe