/mayapuri/media/post_banners/379b5a464683e89d518f2603172a55876867969fd454748f8e34582d4c84eb90.jpg)
सवाल - मेघा दिस और दैट खेलते हैं, देखते हैं आपकी चॉइसेस क्या हैं? बुक या मूवीज?
जवाब - मूवीज क्योंकि बचपन से ही मुझे बुक्स का शौंक रहा नहीं है. मूवीज का ही शौंक रहा है, मेरी ममी ने बहुत कोशिश की है, मैं बुक्स पढू लेकिन मुझसे नहीं हुआ.
सवाल - कैट्स या डॉग्स?
जवाब - दोनों अगर मैं थोड़ा सा पक्षपाती होंगी तो डॉग्स।
सवाल - बीचिस या माउंटेन्स
जवाब - बीचिस क्योंकि मैं बीचिस ही ज़्यादा गई हूँ, माउंटेन्स पर बहुत काम गई हूँ. लव बीचिस।
/mayapuri/media/post_attachments/d143d540a48e6df31a42bbdb3777567d8ad07e2ced1cae5c5c2974c3a23f2ef1.jpg)
सवाल - इंस्टाग्राम या ट्विटर
जवाब - इंस्टाग्राम, पता नहीं ट्विटर की आदत कभी पड़ी नहीं है, मैंने बहुत ट्राई किया, एप्प भी फ़ोन में पड़ा हुआ है लेकिन मैं महीनो में एक बार ट्विटर खोल कर देखती हूँ वो भी अगर शाहरुख़ खान का कुछ आता है तो देखती हूँ.
सवाल - डे और नाईट
जवाब - मूड पर डिपेंड करता है, मैं मॉर्निंग पर्सन तो नहीं हूँ , मुझे प्यार है सनसेट से.
सवाल - चाय या कॉफ़ी?
जवाब - कॉफ़ी , चाय भी अच्छी लगती है लेकिन कॉफ़ी ज़्यादा।
/mayapuri/media/post_attachments/0508604d221a4eb8b99b307cd667445697feb752e2541ad79c8dd58af55aa85c.jpg)
सवाल - हील्स या फ्लैट्स
जवाब - फ्लैट्स, मुझे बिल्कुल नहीं पसंद हील्स, मैं नंगे पैर चल लुंगी लेकिन हील्स नहीं।
सवाल - ऑनलाइन शॉपिंग या स्टोर से शॉपिंग?
जवाब - अभी ऑनलाइन की बहुत आदत पड़ गई है यार, बचपन में मैं बहुत स्ट्रीट शॉपिंग करती थी ममी के साथ जा कर , भीड़ में खड़े हो कर, जबसे ऑनलाइन की आदत पड़ी है तो बहुत आलस आता है.
सवाल - मूवीज घर पर देखना या थिएटर
जवाब - थिएटर , शाहरुख़ खान की मूवी तो अच्छी ही होती है तो वो हमेशा थिएटर। मुझे थिएटर में डिस्टर्बेंस बिल्कुल पसंद नहीं है.
/mayapuri/media/post_attachments/3651a2e25e9bb190c3feb79dd84cd9f572e11c8df2f39175afdf9b87b58575be.png)
सवाल - पिज़्ज़ा या पास्ता?
जवाब - पास्ता , मुझे पिज़्ज़ा नहीं पसंद इतना , मुझे वाइट सॉस पास्ता पसंद है.
सवाल - मेकअप ऑन या मेकअप ऑफ?
जवाब - मेकअप ऑफ, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है मेकअप लगाना लेकिन पहले से तो मैं काफी सुधर गयी हूँ.
सवाल - बिरयानी या दाल चावल
जवाब - मुझे दोनों पसंद है लेकिन बिरयानी
/mayapuri/media/post_attachments/02f774e8c660a9c87f7a4b578a8ddaea4990431313f89f477e62e57489f2f759.jpg)
सवाल - देसी खाना या रेस्टोरेंट
जवाब - देसी खाना क्योंकि उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।
सवाल - बिग बॉस या खतरों के खिलाड़ी
जवाब - बिग बॉस क्योंकि उसमें ज़्यादा मसाला होता है, मैं बिग बॉस से काफी एंटरटेन हो जाती हूँ.
सवाल - झलक या नच बलिए
जवाब - नच बलिए
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)