मैं कभी राजनीति ज्वाइन नहीं करूंगा- नाना पाटेकर By Lipika Varma 15 Feb 2018 | एडिट 15 Feb 2018 23:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर नाना पाटेकर की अगली मराठी फिल्म,'आपला मानुस' अजय देवगन और नाना द्वारा नर्मित एक ही अलग फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर सतीश रजवाड़े ने बखूबी निभाया है। फिल्म में किस तरह परिवार में बेटे बहु अपने बड़ो का आदर-निरादर करते है यह सब कुछ के साथ और भी कुछ पारिवारिक चीज़ बखूबी दिखलाई गयी। हाल ही में ट्रैलर लॉन्च पर नाना पाटेकर से हमारी एक्सक्लूसिव भेंटवार्ता हुई पेश है नाना पाटेकर के साथ लिपिका वर्मा की बातचीत के कुछ अंश - फिल्म 'आपला मानुस' पर कुछ प्रकश डाले ? मैंने और भी अनेक फिल्मों में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है। किन्तु यह पुलिसिया किरदार कुछ अलग सा है। इसकी बोलचाल की भाषा बहुत ही अलग है न जाने वह इस बन्दे की मदद कर रहा है या नहीं ? बस इतना ही कहना चाहूंगा यह एक फैमिली थ्रिलर किस्म की फिल्म है। ज्यादा कुछ फिल्म की कहानी के बारे में नहीं बतला पाउँगा अन्यथा फिल्म देखने का मजा किरकिरा हो जायेगा। इस फिल्म के अन्य पत्रों ने बेहद बेह्तरीन काम किया है। निर्देशक ने डायरेक्शन तो बहुत खूब किया है साथ ही फिल्म के संवाद भी बेहतरीन लिखें है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स हमने शूटिंग के दूसरे दिन ही पूर्ण कर लिया था। म्यूजिक फिल्म का बढ़िया है। इस फिल्म द्वारा लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ एक अच्छा खासा मसाला भी मिलेगा फिल्म के दौरान ब्रेक होने पर हमने बहुत मौज मस्ती की। फिल्म, 'आपला मानुस ' अन्य मराठी फिल्मों से बड़ी लग रहे है। क्या कहना चाहेंगे आप ? दरअसल में हर मराठी फिल्म अपने आप में अच्छे ढंग से ही बनायी गई। इस फिल्म में इतना फर्क है कि इसका कैमरा वर्क बहुत अच्छा है। टेक्निकली इस मराठी फिल्म को और भी अच्छी तरह से बनाने की कोशिश की गयी है। इसीलिए यह मराठी फिल्म हिंदी फिल्मों की तरह ही लग रही है। टेक्निकली हम लोग बहुत एडवांस हैं चुके है। अमूमन मराठी फिल्मों का बजट कम होता है। इसके लिए थोड़ा अच्छा बजट मिल गया है हमें। इस फिल्म के अंतिम सीन में बतौर सरप्राइज एलिमेंट अजय देवगन देखने को मिलेंगे ? जी नहीं। यदि अंत में अजय दिखलाई भी देते है तो वह केवल, 'देखो-देखो' ही होगा। किन्तु जो भी सरप्राइज एलिमेंट है वो तो आपको फिल्म देख कर ही मालूम पड़ेगा आपको। सो वेट एंड वाच दी फिल्म! नाना निर्माता -निर्देशक के साथ कितनी सरलता से काम कर पाते है अब ? या अभी भी अपना गुस्सा दिखलाते है ? देखिये बिना गुस्से काम करना हो तो स्क्रिप्ट और निर्देशन दोनों ही बेहतरीन होना चाहिए। यदि स्टोरी और स्क्रिप्ट बकवास होगी तो भला में चुप कैसे रह सकता हूँ। तब तो नोंकजोक तो होना मुनासिब ही है। यदि निर्देशक अपनी स्क्रिप्ट से मुझे कन्वेंस नहीं कर पाता है तो मेरा उससे बहस करना फिल्म को हिट करने हेतु जरुरी होता है। अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू जरूर रखता हूँ। अजय देवगन सेट पर आते थे कभी ? अजय सेट्स पर कभी नहीं आये। फिल्म के प्रोडक्शन के लिए जो कुछ जरुरी था वह समय समय पर वह कर दिया करते। शायद एकाद बारी सेट पर अजय आये होंगे। अजय को में काफी वर्षों से जनता पहचानता हूँ वह एक बहुत ही अच्छे सोल है। कभी किसी भी चीज़ के लिए इंटरफेर नहीं किया उन्होंने। . रजनीकांत सर ने राजनीति ज्वाइन की है ,क्या कहना चाहेंगे आप इस बारे में?क्या आप कभी राजनीती ज्वाइन कर सकते है ? रजनीकांत ने राजनीती ज्वाइन की है यह उनकी मर्जी है और उनका निर्णय है। हर किसी को अपने मन की सुनने की छूट है। मैं कभी राजनीती ज्वाइन नहीं करना चाहूंगा। मेरा प्रोफेशन एक्टिंग है उसकी मैं इज्जत करता हूँ। और यह एक सशक्त मध्यम है इसके द्वारा जो भी बदलाव है उसे में लेकर आता रहूँगा। और यदि उस बदलाव को लाने में मेरी फ़िल्में सफल होती है तो यह मेरा अहोभाग्य होगा.किन्तु बदलाव लाने के लिए मैं राजनीती के मैदान में कभी भी नहीं उतरूंगा ? ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #Nana Patekar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article