Advertisment

नीहारिका चौकसी - 2 हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है वो भी आप लोगों के प्यार की वजह से

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नीहारिका चौकसी -  2  हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है वो भी आप लोगों के प्यार की वजह से

सवाल - आपका शो बंद होने वाला है, आपके फैंस बहुत अपसेट है और आप कैसे फील कर रहे है?

Advertisment

जवाब - जबसे न्यूज़ आई है सब फैंस का दिल टूट गया है. मुझे इतना अच्छा लगा पढ़ कर कि सब लोग कह रहे हैं कि हमारे शो को एक्सटेंट कर दो मतलब कितना प्यार है, आप लोग कितना कनेक्टेड हो शो से, मुझे लगता है जो 2  हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है वो भी आप लोगों के प्यार के वजह से मिला है. कहीं ना कहीं चैनल तक ये बात पहोची है. मैं चाहती हूँ दो हफ्ते इतना अच्छा परफॉर्म करें और आप बहुत प्यार दो ताकि शो बंद ना हो. बहुत सारे डीएम आ रहे हैं कि अब हम क्या देखेंगे 9 बजे, हम फ़यान के बिना कैसे रहेंगे। कहीं ना कहीं एक रूटीन बन जाता है और आप लोग इतने कनेक्टेड हो किरदारों के साथ.

सवाल - आपको शो बंद होने वाली न्यूज़ पर विश्वास कर लिया था या रूमर्स  लग रहे थे?

जवाब - तो रूमर्स पर तो मुझे विश्वास नहीं  था क्योंकि हमारा शो इतना अच्छा जा रहा था पर हमने बाद में मान लिया था क्या करत. अब जब पता चला कि शो एक्सटेंट हो रहा है तो हम बहुत खुश हैं. बस प्यार देते रहे और फालतू को कभी बंद मत होने दो.

?si=1MwIgCHPR998rIrQ

Advertisment
Latest Stories