लिपिका वर्मा
परिणीति चोपड़ा का फ़िल्मी सफर बेहद बेहतरीन चल रहा है। वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म,’ जबरिया जोड़ी में दोबारा अपनी केमेस्ट्री दिखलाने बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ’हंसी तो फंसी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल न मचा पायी हो पर परिणीति को अपनी आने वाली फिल्म ’जबरिया जोड़ी’ से बहुत उम्मीद है।
पेश है परिणीति चोपड़ा के साथ लिपिका वर्मा की बातचीत के कुछ अंश-
प्रियंका चोपड़ा के जन्म दिवस पर अपने जम कर छुट्टिया मनाई ?
- सब लोग मुझ से यही पूछ रहे हैं। मैंने कोई भी छुट्टी नहीं मनाई। में वहां केवल डेढ़ दिन रही हूँ। क्योंकि मुझे फिल्म ’जबरिया जोड़ी’ का प्रोमोशंस करना है। और मैंने बालाजी से निवेदन कर दो दिन की छुट्टी ली थी। मिमी दी का जन्मदिन है तो मुझे जन्मदिन पर उनके साथ कुछ पल बिताने जरुरी थे।
प्रियंका को आपने क्या गिफ्ट दिया है ?
- अभी तक मैंने उन्हें कोई भी गिफ्ट नहीं दिया है. वैसे भी मिमी दीद हमे, हमेशा कोई विचारशील गिफ्ट ही देती है। वो कुछ लेख होता है, वह हमेशा सोच विचार कर ही हमें ऐसा गिफ्ट देती है, जो हमें जिंदगी भर याद आये और वह हमें प्रेरित करते रहे। मैंने अभी तक यह विचार नहीं किया है कि, मैं, उन्हें ऐसा ही कौन सा थॉटफुल (विचारशील) गिफ्ट दूँ। जो उन्हांने मुझे बहुत बार कुछ ऐसे ही विचारशील गिफ्ट दिए हैं, किन्तु वो बहुत पर्सनल है। सो मैं आप के साथ उन्हें शेयर नहीं कर सकती हूँ।
जो किरदार साइना नेहवाल का श्रद्धा कपूर कर रही थी, अब आप उसे निभा रही है। कैसे मिली यह फिल्म आपको?
- निर्माता/निर्देशक ने मुझ से कहा आपके लिए एक कहानी है। ..मैंने कहा सुनाओ। बस मैंने कहानी सुनी और हामी भर दी। मैंने “ टी सीरीज“ निर्माता से यह स्पष्ट कह दिया था कि - यह रोल मैं यू ही सेट पर आकर नहीं कर सकती हूँ। मुझे इस किरदार के लिए अच्छा ख़ासा होम वर्क करना होगा। क्योंकि मुझे एक अलग व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारना है। और वह भी कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं अपितु एक बहुत ही उच्य स्तरीय बैडमिंटन वर्ल्ड नंबर वन चैंपियन को पर्दे पर जीवंत करना है। बैडमिंटनों का समुदाय भी फिल्म देखने के दौरान मुझ पर चेक रखेगा। जब तक मेरी बॉडी लैंग्वेज उनकी तरह परफेक्ट नहीं हो जाती है।
कुछ सोच कर परिणीत ने आगे कहा, ’उनके काफी मसल्स (मांसपेशिया) है। सो उस तरह की बॉडी मुझे बनानी अनिवार्य है। उनकी हरियाणवी लिंगो भी बेहद ठेठ है। उन सारी बातों का मुझे धयान रखना होगा। मैंने निर्माता से 4/5 महीने का समय तैयारी के लिए मांगा है। फ़िलहाल मैं अपनी अगली फिल्म ’दी गर्ल ऑन दी ट्रैन’ की शूटिंग के लिए लंदन जा रही हूँ। लेकिन मेरी सारी टीम मेरे साथ जा रही है। वहां भी मैं साइना की बायोपिक के लिए तैयारी भी करती रहूंगी। अक्टूबर/नवंबर में वापस आ कर मै फिर साइना की बायोपिक लग जाऊंगी।
साइना के किरदार के लिए सबसे कठिन ट्रैनिंग क्या रही ?
- सबसे कठिन यही होगा कि मैं उनकी तरह खेल पाऊं। उनके खेलने का स्टाइल बहुत ही अनूठा है। और उनकी मुंडी किस तरह झुकी रहती है, उनका हाथ कितना चौड़ा होता है, जब वह बैडमिंटन खेल रही होती है, इत्यादि इन सारी चीज़ों को मुझे बखूबी अपने अंदर पूरी तरह से उतारना होगा, तब जाकर मैं शूटिंग कर सकती हूँ। यह कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं है। यह सारा कोरियोग्राफ होगा। मुझे बॉडी डबल नहीं उसे करना है। किसी तरह का, “वी एफ ऐक्स“ इफ़ेक्ट भी इस्तेमाल नहीं करना है। सभी कुछ प्राकृतिक तौर से करना है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आपकी, “हंसी तो फंसी“ के बाद दोनों की दूसरी फिल्म “जबरिया जोड़ी“ जल्द बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। क्या कहना चाहेंगी आप?
- जी, हमारी दूसरी फिल्म है अतः कैमेस्ट्री बहुत अच्छी हो गयी है। जब सिड ने मेरे साथ, “हंसी तो फंसी“ फिल्म की थी तब वह उसकी दूसरी फिल्म थी. जब कि मेरी चौथी फिल्म थी। उस समय हम दोनों बहुत नए थे। आज हमारे पास बहुत काम है। और हमारी जिम्मेदारियाँ भी बहुत बढ़ गई है, अपने फैंस और मेकर्स के प्रति। फिल्म “जबरिया जोड़ी“ में हम दोनों ने खुल के काम किया है एक दूसरे से परिचित भी थे, सो किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं थी हम दोनों में। जबरिया जोड़ी हमारी पहली। और हम यही चाहते थे. इस में मुझे पाटनईया भाषा का ज्यादा प्रयोग नहीं करना था। क्योंकि, मैं मॉडर्न हूँ। सिड को इस भाषा को बोलना है। सो वह फिल्म में पाटनईया भाषा का प्रयोग जम कर कर रहे हैं।