बॉलीवुड में मैं सभी निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूँ- पूजा कुमार By Lipika Varma 09 Aug 2018 | एडिट 09 Aug 2018 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर लिपिका वर्मा पूजा कुमार मिस इंडिया टाइटल यू एस ए का खि़ताब जीत, ग्लोबली काम शुरू कर वर्ल्ड में एक जानी मानी हस्ती है। कई वर्षों पहले श्री अमिताभ बच्चन के ‘ए बी सी एल’ प्रोडक्शन हाउस के तहत शुरू की जाने वाली फिल्मों में अपने टैलेंट के बलबुते पर सेलैक्ट भी की गयी थी। किन्ही कारणवश ‘ए बी सी एल प्रोडक्शन हाउस“ ठप पड़ गया। एक जानी मानी ग्लोबल हस्ती तो, है ही पूजा कुमार। कमल हासन के साथ ‘विश्वरूपम 1’ में काम कर चुकी पूजा ने न केवल कमल हासन के मन में, अपितु अपने फैंस के मन में भी जगह बना ली है। साउथ की कई फ़िल्में भी कर चुकी है पूजा कुमार। अब कमल हासन की ‘विश्वरूपम 2’ में भी, उनसे रोमांस एवं एक्शन कर सबके दिल में अपनी जगह जरूर बना लेंगी पूजा कुमार। पेश है पूजा कुमार के साथ लिपिका वर्मा की बातचीत के कुछ अंश श्री अमिताभ बच्चन के “ए बी सी एल“ प्रोडक्शन हाउस के तहत शुरू की जाने वाली फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा था आपको - कुछ और बतायें हमें? - जी हाँ मुझे इस बात की ख़ुशी है कि में श्री अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस, द्वारा बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए सेलैक्ट हो गयी थी। दरअसल में लगभग 60,000 कंटेस्टेंट्स के बीच सेलैक्ट हुई, बहुत खुश हुई थी। दरअसल में उनका बहुत ही अच्छा कन्सेप्ट भी था। हम लोगों को डांस, अभिनय और भाषा की जबरदस्त ट्रेनिंग ही मिली थी उस वक़्त, हमें ग्रूम किया गया। इस बात को लेकर मैं बहुत सम्मानित फील, करती हूँ। आपको मिस वर्ल्ड पेजेंट होस्ट करने का मौका भी मिला था उस वक़्त। यह मौका कैसे आपकी झोली में आन पड़ा ? जी हाँ और तो और यह होस्टिंग बिना टेलीप्रॉम्टर के करनी थी मुझे। यह मेरा सौभाग्य था कि - मुझे इस इंटरनेशनल शो को होस्ट करने का अवसर श्री अमिताभ बच्चन की वजह से ही मिला था। यह शो लगभग 50 देशों में ब्रॉडकास्ट होने वाला था। यह शो 45 मिनट का था किन्तु बिना टेलीप्रॉम्टर के करना था मुझे। मैंने जब अमितजी से पूछा कि मैं अच्छी तरह से होस्ट कर पाऊँगी ? तब उन्होंने कहा बिल्कुल-आप अच्छी तरह होस्ट कर पाओगी। मैं थोड़ी नर्वस भी थी क्योंकि बिना टेलीप्रॉम्टर के होस्ट जो करना था। यह मेरा पहला प्रोफेशनल असाइंगमेंट था। खैर अमितजी ने मुझ पर इतना भरोसा किया और सच में, मैं भी उनके भरोसे पर खरी ही उतरी। यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी। ‘विश्वरूपम 1’ में आपका चयन हुआ? कमल जी के साथ काम किया अपना अनुभव शेयर करें ? - ‘विश्वरूपम 1’ में, मेरा एक इम्पोर्टेन्ट रोल था। उनके साथ काम करने में थोड़ी सी नर्वस तो थी ही मैं। अब यह किरदार ‘विश्वरूपम 2’ में भी है किन्तु यह किरदार अच्छा खासा किरदार बन गया है। मैं पहली बारी स्कूबा डाइविंग कर रही हूँ , इस फिल्म में एक्शन भी बहुत ही बेहतरीन ढंग का है। थोड़ा एक्शन सीखने में समय लगा। लेकिन एक्शन करने में बहुत मजा आया। ‘विश्वरूपम 2’ में कमल सर के साथ मैं रोमांस भी लड़ा रही हूँ - जो ‘विश्वरूपम 1’ में नहीं था। ‘विश्वरूपम 1’ में, मैं इनसे कुछ नाराज ही रहती हूँ। आपने बॉलीवुड में केवल एक ही फिल्म क्यों की? - देखिए मुझे और भी ढेर सारी हिंदी फ़िल्में करनी है। प्लीज आप सभी निर्देशकों तक, मेरी यह मंशा पहुंचा दे। मैं सभी निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूँ यहाँ बॉलीवुड में। टॉलीवुड और बॉलीवुड में किस अभिनेता के साथ आप काम करना पसंद करेंगी? - यदि मुझे अभिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिले, तो इससे गजब की बात और क्या हो सकती है ? तेलुगु इंडस्ट्री से नागार्जुन के साथ काम करने का मौका मिले तो बहुत अच्छा होगा। वैसे मैं सभी हीरोज के साथ काम करना चाहती हूँ। आप राजनीति में अपना हाथ आजमाना चाहेंगी कभी? - जी मैंने पॉलिटिकल साइंस एवं फाइनेंस में ऑनर्स पास किया है। मेरा रुझान राजनीति में काम करने का जरूर है। वाशिंगटन में, मैंने कुछ थोड़ा बहुत बतौर प्रशिक्षु (इंटर्न) काम भी किया है। आपने मुझे यह बात याद दिलाई है कि - कमल सर राजनीति में सक्रिय होने को हैं, तो मैं उनके साथ कुछ कर सकती हूँ। यह अच्छी बात होगी यदि मुझे उनके साथ पॉलिटिक्स में काम करने को मिले। इंडियन पॉलिटिक्स के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं। है किन्तु यदि में भारत की राजनीति में सक्रिय होती हूँ, तो निश्चित तौर से मुझे भारत की जनता के लिए कुछ अच्छा काम करने का मौका मिल सकता है। सो सोचूंगी ? आगे चलकर इंडियन पॉलिटिक्स में कुछ जानकारी (लेसंस) लेनी होंगी उसके बाद ही राजनीति में पदार्पण कर पाऊँगी। #interview #Kamal Haasan #Vishwaroopam 2 #pooja kumar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article