Advertisment

मैने दोबारा फिल्मों में आने का सोचा तक नहीं था- प्रीति जिंटा

author-image
By Shyam Sharma
New Update
मैने दोबारा फिल्मों में आने का सोचा तक नहीं था- प्रीति जिंटा

करीब छह सात साल बाद प्रीति जिंटा एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है। अपनी वापसी पर वो जिस फिल्म में दिखाई देने वाली है, उसका नाम है ‘ भैयाजी सुपरहिट’ । सनी देओल और प्रीति जिंटा अभिनीत ये फिल्म एक सप्ताह बाद रिलीज होने जा रही है। फिल्म के अलावा कुछ अन्य सवालों के साथ प्रीति से मिलना हुआ।

वापस अपने घर आकर कैसा लग रहा है ?

अच्छा ही लग रहा है। हालांकि मैने तो सोचा तक नहीं था कि मुझे दौबारा फिल्मों में जाना है, क्योंकि टेक्नीकली तो मैने फिल्म इन्डस्ट्री छोड़ ही दी थी। क्योंकि मैं क्रिकेट बिजनिस में पूरी तरह से इन्वॉल्व हो गई थी, आज मेरी कंपनी बिलियन डॉलर्स की है लिहाजा मैने अपने प्रोड्यूसर्स को बोल दिया था मैं लाइन छोड़ चुकी हूं, कृप्या मुझे आगे कोई फिल्म ऑफर न करें। में जब फिल्मों में आई थी तब न मेरा कोई फिल्मी बैकग्रांउड था न ही मेरी किसी से रिलेशनशिप थी। जो भी था वो सब मेरे द्धारा अचीव किया हुआ था। इसलिये मेरी ना सुनकर कुछ प्रोड्यूसर तो कहने लगे कि प्रीति पागल तो नहीं हो गई। ऐसे भला क्या कोई जाता है। जबकि आईपीएल उस वक्त कुछ भी नहीं था सिर्फ एक आइडिया था। मैं वहां पूरी तरह इन्वाल्व थी।publive-image

फिल्मों में वापस लौटना कैसे हुआ ?

एक दिन अचानक सनी सर का फोन आया कि एक स्क्रिप्ट है, आप उसे सुन लीजीये। मैने कहा सनी सर, मैं तो एक अरसे से फिल्में पूरी तरह से छोड़ चुकी हूं। थैंक्यू, आपने मुझे याद किया, लेकिन मैं अपने बिजनिस में बिजी हूं, इस पर सनी सर ने फिर कहा अरे आप मत करना फिल्म, लेकिन एक बार स्क्रिप्ट तो सुन लीजीये। में हिचकिवा रही थी क्योंकि सनी सर मेरे उस तरह के दोस्त नहीं हैं जैसे शाहरूख, सलमान या बॉबी देओल रहे हैं इसलिये मजबूरन मैनें उन्हें स्क्रिप्ट सुनने के लिये हां कह दिया। मैने जब स्क्रिप्ट सुनी तो लगा कि ये तो मेरे स्टाइल की कहानी ही नहीं है,ये एक ठेट कमर्शल पिक्चर है। आप मेरा पूरा कॅरियर ग्राफ देखें तो आपको क्या कहना, दिल से, सोल्जर, संघर्ष, मिशन कश्मीर, दिल चाहता है, दिल है तुम्हारा, कल हो न हो, वीरज़ारा आदि फिल्में हैं इनमें कोइ भी ठेट कमर्शल फिल्म नहीं होगी। अब दूसरी हीरोइनों में करीना ने कुछ रीयलस्टिक फिल्में की हैं तो कमर्शल भी ढेर सारी की हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। अगर मैं अपनी कोई मोस्ट कमर्शल फिल्म याद करूं तो एक ही नाम याद आता है ‘कोई मिल गया’ ।

आप एक बार वैसे ही रोल करना चाहती हैं ?

मैने हर प्रकार के रोल्स किये लेकिन मेरी इच्छा देशी रोल करने की रही। लेकिन प्रोड्यूसर्स का कहना था कि आप कहीं से भी देशी नहीं लगती, आप एनआरआई लगती हो, मॉर्डन लगती हो, कहीं से भी आप बिंदी वाली लड़की नहीं लगती। मुझे अगर देशी रोल मिले भी तो मुस्लिम रोल्स मिले। जैसे वीरज़ारा, मिशन कश्मीर या हीरो आदि। इसके बाद एक देशी फोटो जरूर खींची गई फिल्म थी कृष। उस फोटो का भी सीन ये था कि मैने नीचे जींस पहनी हुई थी, ऊपर साड़ी का पल्लू सिर तक ले लिया, बिन्दी लगा ली और उसके बाद फोटो खींच लिया गया। एक बार विशाल भारद्वाज ने यूपी का एक देशी रोल दिया था उसके लिये सारी तैयारीयां हो गई थी, विशाल ने भाषा सीखने के लिये मीन नाम एक लड़की कोच के तौर पर भेज दी थी,लेकिन बाद में मैने वो फिल्म नहीं की क्योंकि मैं आईपीएल में बिजी हो गई थी।publive-image

क्या बाद में देशी रोल करने की इच्छा पूरी हुई ?

हां ,अब जाकर  भैया जी..... में हुई न। यहां मैने एक टिपिकल यूपी की ठेट भाभी जी टाइप सपना दूबे का रोल निभाया है क्योंकि भैया जी है तो उसकी वाइफ तो भाभी जी ही होगी न। एक तो वो बारहवी फेल है, जबकि उसके घर में दो पीएचडी हैं दूसरे वो डॉन की बेटी है और उतने ही बड़े डॉन की बीवी है  लिहाजा यूनीवर्सिटी ने कहा आप यहां आने की तकलीफ ना करें क्योंकि आप यहां आएंगी तो बॉडीगार्ड के तौर पर दस गुंडे आपके आजू बाजू होगें। लिहाजा हम आपको आपकी डिग्री आपके घर ही पहुंचवा देते हैं। उसे शक की बहुत बड़ी बीमारी है,  लिहाजा उसका टेग लाइन ही व्हाट द शक है। ऊपर से पूरी ड्रामेबाज। मेरी एक फिल्म है ‘चौरी चौरी चुपके चुपके’  उसमें मेरा किरदार मधुबाला का था उसमें एक भाव था,  इमोशन था बावजूद इसके वो पटाखा थी। सपना दूबे में उससे ऊपर का भाव है वो हर बात चिल्ला कर करती है यानि बहुत लाउड है।

रोल के लिये मेहनत तो करनी पड़ी होगी ?

मेहनत की बात करते हो, मैने बहुत प्रीप्रेशन किया, बहुत तकलीफ हुई। इतनी मेहनत की कि मुझे बुखार आ जाता था। सपना भाभी बनने के लिये भाषा, किरदार का चलना फिरना, बोलना चालना, उठना बैठना सभी कुछ सीखना पड़ा।publive-image

फिल्म को बनने में चार पांच साल लग गये। क्यों ?

मैने ये फिल्म साइन की थी दो हजार तेरह में। साल के एंड में डायरेक्टर ने सनी सर के साथ दो दिन शूट किया था। इसके बाद सनी सर अपनी दूसरी फिल्में घायल, पोस्टर ब्वायज तथा यमला पगला दीवाना कंपलीट करने में बिजी हो गये। इसके बाद जिस दिन मेरी शादी हो रही थी उस दिन प्रोड्यूसर का फोन आया तो मैने गुस्से में फोन उठाकर फेंक दिया, लेकिन शादी के बाद तो प्रोड्यूसर मुझे सुबह शाम नॉन स्टॉप फोन करता रहा। एक दिन मैने उसे जमकर लताड़ा कि मैने फिल्म के लिये इतनी मेहनत की, उसके बाद तुम चार साल बात आते तो मैं हीं नहीं कोई और हीरोइन भी क्या तुम्हारी आरती उतारेगी। खैर अपने पति के कहने पर मैं दौबारा ये फिल्म करने के लिये तैयार हुई। मैने 2016 के एंड में इसकी शूटिंग स्टार्ट की 2017 के एंड तक फिल्म कंपलीट हो गई और अब फाइनली 2018 के 26 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है।

आगे क्या प्रोग्राम हैं ?

आगे दो फिल्में हैं जिन पर काम चल रहा है। फिलहाल उनके बारे मे इतना ही कहना ठीक होगा।

Advertisment
Latest Stories