दो शॉर्ट् फ़िल्में बनने के बाद पहली बार बतौर प्रोडयूसर एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है नरेन्द्र पटेल और जयेस पटेल तो आईये उन्हीं से जानते हैं की उनकी इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो दर्शकों को पसंद आयेगा।
अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में कुछ बताईये ?
हमारे प्रोडक्शन हाउस का नाम पीसविंग प्रोडक्शन जो एक गुजरात की कंपनी है इनकी दो ब्रांच हैं एक अहमदाबाद में है और एक मुंबई में ऑफिस है।
फिल्म के टाइटल के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?
अगर सच पूछो तो पहले हम दोनों भी फिल्म के टाइटल से बिल्कुल डर गए थे जब हम लोगों ने इस फिल्म की कहानी सुनी और उसके साथ हमने फाइनल फिल्म देखी तब जाकर पता चला इस मूवी का नाम सुहागरात क्यों है और मुझे लगता है कि यह टाइटल सिर्फ इस मूवी के लिए ही है।
फिल्म के बारे में कुछ बताइए ?
फिल्म बहुत ही मेहनत और प्यार से बनाई गई है और यह फिल्म पूरी फैमिली के साथ देखने लायक है मैं लोगों से बोलना चाहूंगा आप लोग मूवी के टाइटल पर ना जाएं और मूवी का एक ही मोटो है कि आप शादी में जल्दबाजी ना करें सोच समझ कर डिसीजन ले और फर्स्ट टाइम सुहागरात टॉपिक पर मूवी बनी है।
बतौर फिल्म निर्माता यह आपकी पहली फिल्म है क्या इसके बाद आप और फिल्मे प्रोड्यूस करेंगे ?
जी यह हमारी फर्स्ट फीचर मूवी है इससे पहले हमने 2 शॉर्ट मूवीस प्रोड्यूस की हैं जिनका नाम है रंगमंच और प्रोफेशन अभिनव ठाकुर के साथ। जी बिल्कुल आगे भी कोशिश रहेगी फिल्म प्रोड्यूस करने की।
आपको क्या लगता इस फिल्म से लोगों की सोच बदलेगी ?
जी कोशिश यही रही मेरी और मेरी टीम की ओर से थोड़ा बहुत तो चेंज आना चाहिए लोगों की सोच में।
बॉलीवुड से अगर आपको मौका मिले तो आप किन किन डायरेक्टर की फिल्म प्रोड्यूस करना चाहेंगे ?
अभी तो ऐसा सोचा नहीं है अभी तो यह सुहागरात इम्पॉसिबल मूवी ही माइंड में है अगर ऐसा कुछ प्लान होगा तो जरूर बताना चाहूंगा आप को।
डायरेक्शन की बात करें तो आगे किस तरह की फिल्मे डायरेक्ट करना चाहेंगे आप?
कॉमेडी साफ-सुथरी और एंटरटेनमेंट वाली फिल्में।
फिल्म के डायरेक्टर अभिनव ठाकुर के साथ काम करके आपको कैसा लगा?
जी उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वो बहुत ही मेहनत करते हैं किसी भी चीज को लेकर और मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि वह बहुत आगे जाएं उनके साथ बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था हम लोगों का।