/mayapuri/media/post_banners/1b4431873dd45cabf67fb075eb9728f94cb37f42cabd913132a258462b53d778.jpg)
जब मैं एक्ट्रेस नहीं थी तब मुझे भर-भर कर मेकअप करना पसंद था, अब जब मैं एक्ट्रेस बन गई हूँ तो मुझे पता है कम मेकअप में अच्छा कैसे दिखा जा सकता है. तो अभी मैं बहुत काम मेकअप करती हूँ, मैं कोशिश करती हूँ कि मैं नेचुरल ही रहूं.
सवाल - देखते है आपकी मेकअप मैं चॉइसेस कैसी है ? काजल या लाइनर और क्यों?
जवाब - दोनों ही नहीं पर अगर लगाना है तो काजल.
सवाल - ब्लश या हाइलाइटर और क्यों?
जवाब - दोनों क्योंकि मैं दोनों को बहुत पसंद करती हूँ , देखो पसंद मुझे सब कुछ है लेकिन डिपेंड करता है मुझे कैसे कपड़े पहने है और मेरे मूड पर भी डिपेंड करता है.
/mayapuri/media/post_attachments/4e5d4ce1716d6f67a73e127e436040ad13b48eafe012af32627d8053f39f9a96.jpg)
सवाल - लिपबाम या लिपटिंट और क्यों?
जवाब - मैंने कभी कभी लिपटिंट लगा कर उसके बाद लिपबॉम भी लगाया है. मैंने बहुत एक्सपेरिमेंट्स किये हैं. लिपबाम को चूस करती हूँ.
सवाल - कॉम्पैक्ट पाउडर या लूसे पाउडर?
जवाब - मैं बहुत कम पाउडर लगाती हूँ पर शूट जब करती हूँ तो मैं लूस पाउडर लगाती हूँ.
सवाल - न्यूड लिपस्टिक या ब्राइट लिपस्टिक?
जवाब - न्यूड लिपस्टिक ही लगाती हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/4753c10cf1839dd4bb2a64d96482f02cd5b9bfcaa0ba9de987d4b5a15b9b90cc.jpg)
सवाल - ओपन हेयर या टाई हेयर?
जवाब - डिपेंडस, अगर राधा की बात है तो राधा तो हमेशा चोटी में रहती है और अगर निहारिका की बात है तो वो उसके मूड पर डिपेंड करता है.
सवाल - हील्स या फ्लैट्स?
जवाब - ये भी डिपेंड करता है कि मैंने क्या पहना है पर मुझे फ्लैट्स पहना ज्यादा पसंद है.
सवाल - मेकअप टिप कुछ अपने फैंस के लिए?
जवाब - कम करो वो अच्छा लगेगा. मेरे मम्मी पापा हमेशा बोलते थे कि जितना कम मेकअप करोगे उतने ज़्यादा अच्छा लगोगे, और हाँ एक चीज़ बहुत ज़रूरी है कि मेकअप अच्छे से साफ़ करना जब भी करोगे उसके बाद. पानी बहुत सारा पीजिये, स्किन के लिए बहुत अच्छा रहता है और फ्रूट्स अच्छे से खाए. बाहर का खाना मत खाओ जो कि निहारिका रोज़ कहती है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)