राघव जुयाल जो अपने स्लो-मोशन डांस और ठहाकेदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, उनकी नयी फिल्म किल और उसमे अपने किरदार के बारे में मायापुरी से बात करते हुए राघव ने बताया की उनके लुक को अभी तक रिविल नहीं किया गया है, पर क्रिटिक और फिल्म फेस्टिवल के द्वारा लोगो को ये पता चल चुका है कि राघव इस फिल्म में एक विलन का किरदार निभा रहें हैं. उन्हें अमेरिकन क्रिटिक से ये कॉम्प्लीमेंट भी मिला है कि ‘आपको विलन ऑफ़ द इयर का पुरस्कार मिल सकता है’.
राघव ने बताया की टोरेन्टो फिल्म फेस्टिवल के अन्दर एक मिडनाइट मैडनेस सेक्शन होता है जिसमे इनकी फिल्म ‘किल’ दुसरे नंबर पर आई थी, और भी कई फिल्म फेस्टिवल में फिल्म बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है. अब बस उन्हें इंडिया में फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है.
वो काफी उत्साहित हैं इस फिल्म को लेकर, ऑडियंस को राघव इस फिल्म में एक नए अंदाज़ में देखने को मिलेंगे और वो उम्मीद करते हैं की दर्शक उनके इस नए अंदाज़ से सरप्राइज हों और उन्हें पसंद भी करें.
किल फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है, सतहत्तर दिन उन्होंने ट्रेन में शूट करते हुए बिताएं हैं, राघव ने हर किसी का शुक्रिया अदा किया है जो भी इस फिल्म से जुड़े हुए थे, उन्होंने कहा सबकी मेहनत का ही फल है की ये फिल्म इतना अच्छा कर रही है. फिल्म तकनीकीकरण की दुनिया में ये फिल्म भारत के लिए एक बड़ा कदम है.
जब राघब से आगे इंटरनेशनल फिल्म करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की जब ऑस्कर विनर निर्माता गुनीत मूंगा के साथ काम कर रहे हो तो आपको वैसे ही इंटरनेशनल फीलिंग आती है. वो गुनीत के साथ एक और सीरीज में काम कर रहे जिसका नाम ‘ग्यारह-ग्यारह’ है जो शायद दिसम्बर में आएगी.
किल के लिए उन्होंने और उनके साथी कलाकार ने एक्शन सिन को अच्छी तरीके से फिल्माने के लिए नौ महीने की कड़ी मेहनत की है.
करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राघव की तारीफ की थी, उसके बारे में जब राघव से पूछा गया तो राघव ने कहा अच्छा लगता है जब देश के इतने बड़े निर्माता-निर्देशक आपकी तारीफ करें तो, वैसे तो आज तक जनता का बहुत प्यार मिला हीं हैं, और आगे भी मिलता रहेगा, पर जब अनुभवी लोग आपकी तारीफ करते हैं, तो लगता है की आपने अपने करियर में कुछ अच्छा किया है.
टोरेन्टो फिल्म फेस्टिवल के पुरे अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत मज़ा आया, जो अटेंशन और अप्रिसिएसन मिला उन्हें और उनके साथी-कलाकार को ये देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
इंडिया की एक फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में इतनी प्रशंसा मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. राघव को उम्मीद है जब ऑडियंस फिल्म देखने जाएगी तो वो फिल्म कि कहानी और उनके नए किरदार के साथ वापिस आएगी.