Rakhi Sawant Press Conference राखी सावंत: आदिल एक रुपए तक लेकर नहीं आया, एक नंबर का भिखारी है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Rakhi Sawant Press Conference राखी सावंत: आदिल एक रुपए तक लेकर नहीं आया, एक नंबर का भिखारी है

मैं हिन्दू धर्म में पैदा हुई, मेरी माँ जाया सावंत और पिता आनंद सावंत फिर मेरी माँ जो है जीसस में विश्वास रखने लगी, हम लोग क्रिश्चन तो नहीं है लेकिन माँ से पूरा घर जुड़ा होता है, जैसे माँ विश्वास करने लगी तो मैं भी विश्वास करने लगी. शादी मेरी अब एक मुस्लिम लड़के से हुई, शादी होने के बाद क्या मेरा फ़र्ज़ नहीं बनता कि मैं इस्लाम धर्म  की रेस्पेक्ट करू, मैं नमाज़ पढू, निका के वक़्त कबूल है के साथ साथ अल्हम्दुलिल्लाह पढ़ाते हैं. आदिल कह रहा है कि वो बेगुना है और पुलिस ने ऐसे ही आदिल को जेल में डाल दिया ? आदिल ने मुझे इतना मारा, शादी के एक महीने के बाद ही मार शुरू हो गई थी लेकिन मैं तो राखी सावंत हूँ ना कंट्रोवर्सी गर्ल तो कौन मानेगा मेरी बात ? मेरी और आदिल की शादी कैसे हुई पता है, इन्होंने प्लान किया था, शैली जो आदिल कि सिस्टर थी, आज वो उसको दुश्मन कहते हैं, शैली मेरे साथ मुंबई में बिज़नेस करना चाह रही थी. वो एक क्लिनिक खोलना चाहा रही थी और हमारा एग्रीमेंट हुआ था और कहती तू तो छोटी कार में घूमती है, अच्छा नहीं लगता, मैं तुझे एक कार गिफ्ट करना चाहती हूँ तो उस टाइम पर आदिल का छोटा बिज़नेस था  सेकंड हैंड कार बेचने का तो शैली का मुझे फ़ोन आया कि यहाँ आ जाओ मुझे तुम्हे कार गिफ्ट करनी है. मुझे नहीं पता था आदिल का ये प्लान है उसने शैली को बोला उससे यहाँ बुलाओ, शैली में कहा उससे कार भेज दे वहीँ , कहता नहीं उससे यहाँ बुलाओ, मैंने मना भी करा मैं नहीं आ रही लेकिन मुझे ज़बरदस्ती बुलाया. मैं कार लेने चली गई लेकिन उसने पहले ही प्लान बना के रखा था. इन्होंने मेरे रूम बुक करे रहने के लिए तो मैंने बोला था 2 रूम बुक करना क्योंकि मुझे डर था तो मैं अपने भाई को ले गई थी साथ, और एक रूम इतना दूर बुक किया मेरे रूम से, फिर मैं और आदिल रूम में थे, आदिल का कोई लड़का बाहर से लॉक कर गया, फिर उसके बाद जो मेरे साथ हुआ मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है और इसका गवा 3 लोग है, उर्फी  जावेद, राजीव खेश जी, शैली जिसने मुझे वहां बुलाया, जब मेरे साथ ये सब हुआ तो उसको 3 घंटे लगे मेरे कपड़े फाड़ने में और सब करने में, मैंने सोच लिया था अब मैं पुलिस के पास जाउंगी फिर मैंने उर्फी को फ़ोन किया मैंने कहा "मैं क्या करू ये सब हो गया है " उर्फी ने मुझे बोला मैं कार भेज रही हूँ तू अजा, दूसरे दिन मुझे कार देनी थी और मैं किसी से बात नहीं कर रही थी, मुझे पूछ रही शैली  की बात क्यों नहीं कर रही हो, फिर उतने में आदिल ने बोला राखी को कि आप अच्छी लड़की हो मुझे आपसे शादी करनी है, मैं आपसे प्यार करता हूँ.

उस वक़्त मेरा दिल नरम हो गया.उस टाइम मैंने सोचा बन्दे ने ये सब तो किया लेकिन अब शादी करना चाहता है उसके बाद मैंने अपना मन बदल दिया उसके बाद मुझे गोवा लेकर गया, मेरा वहां कोई फंक्शन था और आदिल वहां कार से आया था और शेल्ली भी आई और मैं माँ के साथ गई थी. गोवा में वो 2 मौलाना  को लेकर आया, होटल का नाम याद नहीं है वो मैं आपको बता दूंगी. वो दोनों मौलाना  मुझे देख कर डर गए कि राखी सावंत का निका हम नहीं करेंगे, फिर मैंने बोला जब हम दोनों करना चाहते हैं निका तो आप नहीं करवाएंगे ? फिर उन्होंने करवाया और आदिल मेरी ज़िन्दगी के बारे में सब जानता था, मेरी कंट्रोवर्सी के बारे में, मेरे रिश्ते के बारे में जो रितेश के साथ था, मेरी ज़िन्दगी खुली किताब है और मैं एक ब्रैंड हूँ सबको सब कुछ पता है मेरे बारे में, मुझे आदिल ने बोला मुझे शेरा भाई से मिलवाओ, सलमान भाई से मिलवाओ, मैं एक बढ़ा शोरूम कार का डालना चाहता हूँ, फिर मैंने निका के बाद बोला मौलाना जी सर्टिफिकेट तो उन्होंने कहा हाथ के हाथ नहीं देते क्योंकि गवाह नहीं है. मैं रोज़ मौलाना जी को फ़ोन कर रहीं हूँ कि सर्टिफिकेट दे दो लेकिन आदिल ने मौलाना जी को बोला कुछ भी हो जाये राखी को सर्टिफिकेट मत देना. इसने अपने सर पर गन रख ली थी कि मैं परेशान हो गया हूँ शैली से, आबाज़ भाई से, मैसूर से तुम मुझे मुंबई बुला लो मई तुम्हारा शोहर हूँ, नहीं बुलाओगे तो झरनुम में जोओगे, मैंने कहा ठीके आप आ जाओ, और जब आया एक रुपए तक लेकर नहीं आया, एक नंबर का भिखारी है आदिल खान दुर्रानी, इनकी एक आंटी रहती है यूके में, मैंने उन्हें बोला इन्होने शादी किया है तो वो मुझे कहती हम नहीं मानते, तुम कुछ नहीं हो फिर मैंने फाल्गुनी को बोला मेरी शादी इनसे करवादो, फाल्गुनी ने हमारी शादी करवाई कोर्ट में और फाल्गुनी ही गवाह लेकर आई.

सवाल - आदिल ने आपके ऊपर आरोप लगाया है कि शादी शुदा होने के बाद भी आपने उनसे शादी करी ?
जवाब -
आदिल को सब मालूम था, रोज़ हमारी वीडियो कॉल पर बात होती थी उसको पता था मैं उससे 7 साल बड़ी हूँ और उसने कल 19 साल बोला और तब प्यार की बातें करता था कहता था हमारे में अच्छा मानते है बड़ी औरत से शादी करना और मैं मना करती थी कि मुझे अभी प्रॉब्लम है, अभी रितेश मेरे से अलग हुए हैं और मैं डिप्रेशन में खुद ही हूँ, फिर मुझे बोलता था हम प्यार करेंगे, हम नई ज़िन्दगी शुरू करेंगे जैसे निक और प्रियंका है वैसे तुम और मैं. रितेश से मेरी शादी हुई थी कि नहीं वो रितेश बताएंगे मैं उन्हें वीडियो कॉल कर रहीं हूँ वही सबको बताएंगे.  

रितेश से सवाल - रितेश कल आदिल ने एक वीडियो दिखाया जिसमें आप दोनों फेरे ले रहे हैं और मंत्र चल रहे हैं, और सर्टिफिकेट भी दिखाया है. 
जवाब - उसने जो वीडियो दिखाया वो लेकर पुलिस के पास क्यों नहीं गया है, और वो वीडियो हम दोनों का एक ब्राइडल शूट था, ये सब उससे पता था और उसने ये सब बहुत स्मार्टली उसे इस्तेमाल किया है. राखी बहुत लॉयल थी आदिल के प्रति और राखी बहुत अच्छी लड़की है. मैं आज राखी के सपोर्ट में हूँ.मैं उस टाइम पर ग्रीस में था.

रितेश से सवाल - आदिल ने बताया है कि जब आदिल और राखी की शादी होने वाली होती है तो आपने आदिल को समझाया है की राखी से शादी ना करें क्योंकि राखी ने आपको भी लुटा है.
जवाब - मैंने फ़ोन राखी को किया था और फ़ोन आदिल ने उठाया था, राखी ने मुझे बोला था की उससे मुझसे ब्रेकअप करना है और आदिल ने फ़ोन छीन लिया और गालियां देनी शुरू हो गया और उससे ज़्यादा गिरा हुआ इंसान कोई नहीं हो सकता.

राखी से सवाल - आदिल ने बोला है आपने आदिल को बहुत बार जान से मारने की धमकी दी है.
जवाब - अगर मैंने उससे धमकी दी है तो मुझे प्रूफ दीजिये, मुमताज़ जी जो हैं मैसूर में वो इनकी आंटी लगती है उसके बेटे ने मुझे ताज में यहाँ पर बैठ कर वीडियो डाला था, आदिल ने उसको बाइक से उड़ा दिया. उसने तो मुझ पर ये भी इल्जाम लगाया है कि जिस दिन मेरी माँ की डेथ हुई मैं उस दिन साड़ी पहन कर बिरयानी खा रही थी, आपको लगता है किसी की माँ मरी हो और वो ऐसे हस्स रहा होगा ? ये साड़ी मैंने 3 बार पहनी है और ये पुरानी वीडियो है.

सवाल - आप अब भी आदिल को अपना हस्बैंड मानती हैं ?
जवाब - नहीं अब नहीं मानती हूँ क्योंकि मैं अब डाइवोर्स फाइल कर रही हूँ , इतने घिनोने इलज़ाम उन्होंने मेरे ऊपर लगाए कि रितेश और मैं एक कमरे में लंदन में थे, अपनी गलतियां छुपाने के लिए मुझे बदनाम करेगा.

?si=cOXsePwy7-Sf7tC7

Latest Stories