/mayapuri/media/post_banners/42326767b35bc285731565d84b92d316ce8ac51448ddce4ae671567b366bf21c.jpg)
राखी - आदिल खान दुर्रानी जेल से निकलने के बाद बदला ले रहे हैं, मीडिया में झूठ झूठ बोल रहे हैं और मैं देश की जनता से पूछना चाहती हूँ मायापुरी के द्वारा कि अगर मैं मक्का मदीना गई तो मैंने क्या गलत किया ? मैं हिन्दू मैं पैदा हुई मेरी माँ क्रिश्च्चन बनी और वो जीसस को विश्वास करती हैं और मैं भी करती हूँ. जब शादी मैंने मुसलमान से की तो मैं मुस्लिम हूँ. अगर मेरा बुलावा आया है मक्का मदीना से तो इसमें क्या गलत है.
सवाल - उन्होंने कहा आपने उनके घर वालों को परेशान किया और उनके घर वालो को धमकिया दी तो इसमें कितना सच है?
जवाब - मैं कभी इनके घर वालो से मिली नहीं हूँ बस एक बार इन्होने अपनी बहन से मिलवाया था, मैंने इनके माँ बाप को बहुत फ़ोन किये थे और उन्होंने मुझे बोला हम तुम्हे बहु तो कभी नहीं मानेगे क्योंकि तुम मुसलमान नहीं हो.
सवाल - उन्होंने कहा की ईरानी लड़की के साथ मिलकर आपने पैसे खिलाए?
जवाब - ये सब झूठ है और मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं, आदिल खान दुर्रानी और साथ में दो शैतान की बेटियां है.
?si=tWOWkl9q6DhEigrq
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)