/mayapuri/media/post_banners/d948de18c8fd369da7697bbaeb5fd6458d98f7ff55aa881ba2d680d0e2625cf9.jpg)
कलर्स के ‘द बिग पिक्चर’ का लॉन्च किसी उत्सव से कम नहीं था! होस्ट और सुपरस्टार रणवीर सिंह ने हाल ही में जोश से भरे इस इवेंट की अपने सबसे बेहतरीन तरीके से एंकरिंग की थी और सभी को इसकी झलक दी कि शो में क्या होने वाला है। एक भव्य शो का आगाज करते हुए रणवीर ने अपने धमाकेदार अंदाज में फॉर्मेट का ट्रेलर पेश किया और हर किसी ने उनका उत्साह बढ़ाया। यह दिन कई यादगार पलों का गवाह बना, जिन्होंने सभी की धड़कनें बढ़ा दी थीं! हम धूमधाम से भरे इस इवेंट से रणवीर सिंह के 5 सबसे खास पल चुराकर लाए हैं।
जबउन्होंनेबतायाकिदीपिकाकेसाथलॉन्गवॉक्सपरजातेहुएउन्हेंहंसीआतीहै?
‘बिग पिक्चर’ क्विज की मेजबानी करते हुए रणवीर के सामने ‘बिग स्क्रीन’ पर एक छोटे-से पपी की तस्वीर दिखाई दी। और रणवीर ने ऐसी उपमा दी की सभी हंसने लगे! उन्होंने कहा कि वे जब भी अपनी खूबसूरत बीवी के साथ वॉक पर जाते हैं, तब उन्हें बिल्कुल उस छोटे पपी जैसा एहसास होता है!
जबरणवीरनेअपनीजिन्दगीके ‘बिगपिक्चर’ केबारेमेंबताया?
जब रणवीर से पूछा गया कि भविष्य के लिये उनकी योजनाएं क्या हैं और जिन्दगी में अपने ‘बिग पिक्चर’ को वे कैसे समझाएंगे, तब एक खूबसूरत सा जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि दीपिका के साथ एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार बनाना उनकी जिन्दगी का ‘बिग पिक्चर’ है! उन्होंने अपनी जिन्दगी के आखिरी दिन तक हर किसी का मनोरंजन करते रहने की अपनी इच्छा भी जाहिर की।
जबरणवीरनेखुलासाकियाकिवेसलमानखानसेसीखतेहैं?
इवेंट के आगे बढ़ने के साथ, रणवीर ने बताया कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के सेट पर सलमान खान से होस्टिंग के टिप्स कैसे मिले। उन्होंने कहा, “भाई ने आशीर्वाद दिया है!” रणवीर ने ‘द बिग पिक्चर’ के बड़ा हिट होने की कामना भी की, ताकि वे पनवेल में सलमान की तरह एक फार्महाउस खरीद सकें!
जबरणवीरकोएकफैननेप्रपोजकिया?
रणवीर सिंह की आकर्षक शख्सियत के सामने कौन टिक सकता है? इवेंट में मौजूद एक फैन तो बिल्कुल नहीं, हेमा मेहता अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज कर दिया, यह जानने के बावजूद कि रणवीर और दीपिका की शादी हो चुकी है। रणवीर पहले तो चौक गये और फिर चतुराई से जवाब दिया, “आप 3 साल लेट हो चुकी हो!” फिर एक सच्चे जेंटलमैन की तरह, उसे खड़ा करते हुए रणवीर ने मजाक में जो कहा, उसे सुनकर सभी हंसने लगे। उन्होंने कहा, “अभी मुझे घर भी जाना है!”, यह उनकी बीवी दीपिका की ओर इशारा था, जो घर पर उनका इंतजार कर रही थीं!
जबरणवीरनेबतायाकिवेस्कूलकेदिनोंमेंकभीहोमवर्कनहींकरतेथे?
हमेशा अपफ्रंट रहने वाले रणवीर ने बताया कि बचपन में वे कभी होमवर्क नहीं करते थे। हालांकि उन्होंने इसमें यह बात जोड़ दी कि ‘द बिग पिक्चर’ के लिये उन्होंने बहुत सारा होमवर्क किया है। उन्होंने विस्तार से बताया कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये उन्होंने कलर्स की टीम के साथ कई मॉक सेशंस किये हैं!