Advertisment

फैंस को खुश करना मेरा फर्ज़ है- रवि किशन

author-image
By Lipika Varma
फैंस को खुश करना मेरा फर्ज़ है- रवि किशन
New Update

रवि किशन जन्म तिथि  - 17 जुलाई.

पसंदीदा हीरो - दिलीप साहब  और श्री अमिताभ बच्चन

रवि किशन न केवल बॉलीवुड, टॉलीवुड अपितु भोजपुरियावुड में भी एक जाने माने अभिनेता है। इन्हांने बिग बॉस में भी अपने जलवे दिखाये हैं। जहां रवि किशन ने निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ काम किया है वहीं मणि रत्नम के साथ भी काम किया है। फिल्म 'तेरे नाम'  में एक सीधे सादे पंडित के रूप में नजर आये रवि किशन बहरहाल अपनी तेलुगु फिल्म “सये रा नरसिम्हा रेड्डी“ में मेन विलन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में श्री अमिताभ बच्चन और श्री चिरंजीवी के साथ एक ही स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं रवि किशन। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी होगी। भोजपुरी फिल्म ’बैरी कंगना 2’ भी रिलीज पर है। रवि किशन ने राजनीति इसलिए ज्वाइन की है ताकि वह अपने गांव के लिए और ग्रामीण वासियों के लिए कुछ अच्छा काम कर सके। हाल ही में रवि ने हमें बताया की उन्होंने गांव में सड़क बनाने का काम भी शुरू किया है जो बहुत जल्द सरकार के सौजन्य से पूर्ण हो जाएगी।“ जी हाँ मैं चाहता हूँ कि अपने गांव के गरीब निवासियों के लिए उनकी जरूरतों को कुछ हद तक पूर्ण कर सकूं। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि मैं रोजाना शूट क्यों करता हूँ? तो आपको बता दूँ मेरी सैलरी का एक अंश मेरी ग्रामीण वासियों के लिए हर माह मुझे देना होता है। मैं बहुत जल्द लड़कियों के लिए उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए और भी कुछ करना चाहता हूँ। यदि बन पड़ा तो उनके लिए स्कूल भी खोलना चाहता हूँ। “

पेश है रवि किशन के साथ लिपिका वर्मा की बातचीत के कुछ अंश -

आप अपना फ़िल्मी सफर कैसे देखते हैं ?

मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मुझे फिर चाहे वो हिंदी सिनेमा जगत हो, सॉउथ की फ़िल्में हो या फिर भोजपुरी फिल्मे - सभी लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरे फैंस को खुश करना मेरा फ़र्ज़ है। मुझे जो इज्ज़त मिली है वह केवल इसीलिए मिली है, क्योंकि मैंने बहुत ही ईमानदारी से काम किया है। मैं अब यही चाहता हूँ कि हर साल मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत कम से कम सात फ़िल्में प्रोड्यूस करूँ। फ़िलहाल भोजपुरी फ़िल्में ही प्रोड्यूस करना चाहता हूँ। जी इन फिल्मों में बतौर हीरो ही काम करना है क्योंकि ऐसा एग्रीमेंट में लिखा भी है। और यह सारी फ़िल्में मैं बहुत इकोनॉमिकल तरीके से ही बनाने वाला हूँ।  publive-image

साउथ - तेलुगु, तमिल, कन्नड़ में लगभग 12 फ़िल्में कर चुके हैं, साउथ की ओर रुख कैसे और कब हुआ ?

दरअसल मैं, निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी को अपना गॉड फादर ही मानता हूँ।.. उनकी कई फ़िल्में की है-जिनमें से एक फिल्म 'किक' भी है। मेरे हिस्से साउथ की कम से कम 12 फिल्में हैं। वैसे कुल मिलाकर मैंने अब तक 500 के करीब फ़िल्में कर ली है। बस यह मेरा अपने काम के प्रति जनून ही तो है जो मुझे लगभग हर दिन काम करने के लिए प्रेरित करता है।

अपनी साउथ फिल्म ‘सये रा नरसिम्हा’ के बारे में कुछ बतायें ?

जी इस में श्री चिरंजीवी साउथ के मेगा स्टार है और सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी भी है। जहाँ अमित जी चिरंजीवी सर के गुरु बने हैं वही मैं मेन विलन का किरदार निभा रहा हूँ। चिरंजीवी सर के साथ मेरा एक्शन सीन है। अभी तक मैंने अमित जी के साथ इस फिल्म के लिए साथ में कैमरा शेयर नहीं किया है। यह फिल्म 'बाहुबली'  के बाद सबसे महंगी फिल्म है। अनुमानित बजट 400 करोड़ के लगभग है। और इस में लड़ाकू (वारियर) कुल मिला कर 150 के करीब है... मुझे इस फिल्म से भी मेरे गॉडफादर निर्देशक सुरेंदर रेड्डी ने ही जोड़ा है। इस बात का मैं शुक्रगुज़ार हूँ।

यह फिल्म किस कहानी पर आधारित है और क्या जॉनर है इस फिल्म का ?

यह एक पीरियड -ऐतिहासिक फिल्म है। ग़दर 1957 (म्युटिनी) से जुड़ी फिल्म है। इसे एक वारियर फिल्म भी कहा जा सकता है। ड्रामा इमोशन और थ्रिल भरपूर मिश्रण तो है। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ हिंदी इत्यादि में दिखाई जाएगी। publive-image

अपनी आने वाली फिल्मों के बारे बतायें ?

मेरी एक फिल्म राधिका आप्टे के साथ में है। और दो बड़े बैनर तले बन रही फिल्मों का हिस्सा भी हूँ मैं.किन्तु इन फिल्मों के बारे में बाद में ही जग जाहिर कर सकता हूँ मैं। इस माह मेरी एक भोजपुरी फिल्म ’बैरी कंगना 2‘ भी रिलीज़ होने को है। समय की कमी के चलते मैं ज्यादा भोजपुरी फ़िल्में नहीं कर पा रहा हूँ. किन्तु बहुत जल्द अपने बैनर तले बनी सारी भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा जरूर रहूँगा मैं।

क्या आप कभी निर्देशक की बागडोर भी संभाल सकते हैं ?

जी अभी तो निर्देशक बनने का कोई विचार नहीं है..मेरे पास बतौर अभिनेता इतना काम है कि डायरेक्शन के बारे में अभी कुछ विचार नहीं है। अभी जब कि मेरा अभिनय में गाड़ी की चलती बोनट खुली हुई है तो इसी का लुत्फ उठा रहा हूँ। आगे चल कर देखी जाएगी। फ़िलहाल बतौर अभिनेता मैं बहुत काम कर रहा हूँ और बिजी भी बहुत हूँ।

#bollywood #Ravi kishan #interview #Bhojpuri News #Bhojpuri
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe