मुन्नाभाई से मेरी डोली मेरे अंगना तक का सफर खूबसूरत रहा- रुद्राक्षी गुप्ता By Mayapuri Desk 20 Oct 2021 | एडिट 20 Oct 2021 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर रुद्राक्षी गुप्ता हाल ही में खबरों में थीं। वो कोई और नहीं बल्कि मुन्नाभाई में अरशद वारसी की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हैं। वो अब भारत में गांव-प्रेमियों के पहले मनोरंजन चैनल, आज़ाद के नए शो मेरी डोली मेरे अंगना में प्रीता चाची के रूप में लीड नायिका जानकी की चाची का रोल निभा रही हैं। ये रोल एक दबंग, सत्ता की भूखी, स्वार्थी, महत्वाकांक्षी, जोड़-तोड़ करने वाली और शातिर दिमाग वाली महिला का है, जो अपने बेटे को बहुत लाड़-प्यार करती हैं और चाहती हैं कि वो ही परिवार का वारिस बने। मूलतः उत्तराखंड से आईं रुद्राक्षी गुप्ता के सर्वश्रेष्ठ कामों में चल मन जीतवा जाइए, आपके आ जाने से और जसुबेन जयंतीलाल जोशी की जॉइंट फ़ैमिली सहित अन्य शोज़ शामिल हैं। यहां, रुद्राक्षी अपने नए शो के बारे में बात कर रही हैं। आपने किस बात से प्रेरित होकर आज़ाद के नए शो 'मेरी डोली मेरे अंगना' को स्वीकार किया? यह शो का कॉन्सेप्ट था, जिसने मुझे आकर्षित किया। शो में अपने रोल के बारे में बताएं? इस किरदार के अलग-अलग शेड्स ने मुझे अपनी पूरी अभिनय कुशलता के साथ परफॉर्म करने के लिए प्रेरित किया। प्रीता चाची का किरदार निभाना एक चुनौती है, क्योंकि वो जो चाहती हैं उसे सुनिश्चित करने के लिए वो हर तरकीब आजमाती हैं। आज़ाद गांव प्रेमी दर्शकों के लिए है? इस कहानी में ऐसा क्या है, जो इसे बाकी शोज़ से अलग बनाता है? मैं गांव प्रेमी दर्शकों को इस शो की सिफारिश करूंगी क्योंकि इसमें वो सभी रिश्ते और विषय हैं, जो उनकी रोज की ज़िंदगी का हिस्सा हैं। आपने इस शो की तैयारी कैसे की? मैंने स्क्रिप्ट और भाषा पर काम किया और किरदार के लिए खुद को तैयार करने का प्रयास किया। इस महामारी के बीच में शूटिंग कैसे हो रही है? स्थिति बहुत गंभीर है लेकिन हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्रू मेंबर्स सभी सावधानियां बरत रहे हैं। अपने शुरुआती वर्षों के बारे में बताएं। आप एक्टर कैसे बनीं? मैं एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हूं। मैंने पंडित बिरजू महाराज जी के मार्गदर्शन में 14 साल कथक सीखा। मैंने नृत्य और अभिनय के बीच समानताएं पाईं क्योंकि दोनों ही फॉर्म्स अभिव्यक्ति के बारे में हैं। अपने अब तक के कार्यों के बारे में बताएं? मैंने जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी जी, प्रकाश मेहरा जी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जी के साथ काम किया है। मैंने हॉलीवुड फिल्म 'रिटर्न ऑफ राजापुर' में भी काम किया है और टीवी इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। मैंने अभी-अभी यशराज बैनर की एक फिल्म पूरी की है। आपको टीवी पर काम करना क्यों आकर्षक लगता है? इसलिए, क्योंकि हम अपने देश के हर घर में दिखाई देते हैं। आपके पसंदीदा शौक क्या हैं? सिंगिंग, डांसिंग और पेंटिंग। आप किस जगह पर छुट्टियां बिताना चाहेंगी? पेरिस और स्विट्ज़रलैंड। आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है? मेरा काम मेरा जुनून है। और जब मैं खुद को कैमरे के सामने पाती हूं तो मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है। यह मुझे जबर्दस्त जोश और सकारात्मकता से भर देता है। आपके लिए आज़ाद होने का मतलब क्या है? अभिव्यक्ति की आज़ादी, विचारों की आज़ादी। मेरे लिए आज़ाद होने का मतलब है कि आप आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हो सकते हैं। मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे मेरे सपने को पूरा करने से रोके। देखिए मेरी डोली मेरे अंगना, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे आज़ाद पर। यह चैनल टाटा स्काई पर 183, डीडी फ्रीडिश चैनल नंबर 36 पर उपलब्ध है और एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखा जा सकता है। #Rudrakshi Gupta #about Rudrakshi Gupta #interview Rudrakshi Gupta #Rudrakshi Gupta Interview हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article