Advertisment

‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान 

बिगबाॅस के नये सीजन में कितने पार्टिसिपेन्ट सलमान खान कीे पसंद से प्रवेश पाये हैं, हमेशा की तरह ऐसे सवाल इस बार भी उठे हैं और हमेशा की तरह सलमान का जवाब भी वही रहा है-
‘कुछ लोगों को सिर्फ सवाल उठाना आता है! उनको तो यह भी पता नहीं होता कि खुद मुझे क्या करना है मुझे ही पता नहीं होता! जितने भी पार्टिसिपेन्ट घर में आते हैं, घर में होते हैं, उसके लिए उनकी काबिलियत और ख्ूाबी हुआ करती है। मैं प्रोग्राम का सूत्रधार हूं और बस, मुझे मेरे काम में मजा आता है। आई..डोन्ट केअर मेरे लिए कौन क्या बोलता है और क्या सोचता है।’

‘आपकी इमेज नये कलाकारों को इंट्रोड्यूज कराने वाली हो गई है? दूसरे निर्माताओं में और आपके प्रोडक्शन हाउस में अंतर साफ दिखने लगा है। क्या कहेंगे?’

‘मैंने बहुत कुछ अपनी जिन्दगी से सीखा है। जब मुझे लगता है कि कोई भी लड़का या लड़की आपके सामने से गुजरे और आप उसे मुड़कर देखें तो उसमें बात है। उसे मौका दिया जाना चाहिए। लेकिन, यूंही खड़ा करने के लिए नहीं बल्कि उसकी पूरी ट्रेनिंग होनी चाहिए। हमारे लिए अगर कहा जाता है कि हम टेलेन्ट को मौका देते हैं तो यह भी कहा जाता है कि वो ट्रेन्ड होकर ही हमारे कैम्प में आया होगा।’

‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान 

जिन नये चेहरों ने सलमान के सपोर्ट से  फिल्मों में शुरूआत की है उनमें मुख्य हैं- सूरज पंचोली, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, जहीर इकबाल, प्रानूतन, अश्विनी मांजरेकर, रिंंिजंग, इशाबेल, टाइगर शेरा आदि। इनमें सूरज पंचोली जो एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं, को फिल्म ‘हीरो’ से ब्रेक मिला था। आयुष, सलमान के बहनोई और अर्पिता खान के पति हैं। प्रानूतन, अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी और अभिनेत्री नूतन की पोती हैं- जिसको फिल्म ‘नोटबुक’ से ब्रेक मिला है। रिंजिंग, डैनी डेंजोगप्पा के सुपुत्र हैं तो टाइगर, सलमान के बाॅडीगार्ड के बेटे हैं। इशाबेल, कैटरीना की बहन है तो अश्विनी मांजरेकर, महेश मांजरेकर की बेटी है।

इन नये चेहरों के बारे में सलमान क्या कहते हैं, सुनिये- ‘ये सब मेरे मित्र या नजदीकियों के बेटे बेटियां हैं लेकिन इस सबको कम से कम पांच साल की असिसटेन्टी करनी पड़ी है। डायरेक्शन में, प्रोडक्शन में... यहां तक कि स्पाॅट से लेकर रिहर्सल ताकि सबने काम किया है।’
‘इनमें आयुष को लेकर सबके मन में सवाल रहता है कि वह हमारे ब्रदर इन लाॅ हैं...।’ कहते हैं सलमान। ‘बेशक ऐसा है लेकिन आयुष की डांसिंग क्वालिटी देखकर ‘लवयात्री’ में उनको मौका दिया गया था। इसी तरह से मोहनीश बहल मेरे मित्र हैं, लेकिन प्रानूतन हमारे पास ऑडिशन के बाद सेलेक्ट होकर पहुंची थी। जहीर और प्रानूतन ‘नोटबुक’ में काम कर चुके हैं। हमारे बाॅडीगार्ड शेराजी के पुत्र टाइगर को कई फिल्मों के ऑफर हैं। शेरा ने कहा है कि मैं ही टाइगर के लिए फिल्म का चुनाव करूं। मैं स्क्रिप्ट देखने में लगा हूं। किसी धमाल मचाने वाली फिल्म से ही टाइगर हंगामा करेगा।’

‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान 

‘क्या आप सिर्फ अपने दोस्तों के बच्चों को ही टेलेन्टेड मानते हैं? बाहरी दुनिया के लोग आप तक नहीं पहुंच सकते?’

‘किसने कहा?.... मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं। ‘बिगबाॅस’ का प्लेटफार्म हो चाहे सिनेमा का पर्दा... सब बच्चे मेरे लिए एक जैसे हैं। और, यह सोचना गलत है कि मैं सिर्फ दोस्तों के बच्चों का ध्यान रखता हूं। उनमें से कोई भी मेरे इर्द-गिर्द या ग्लैक्सी (सलमान का घर) में दिखाई ना पड़े, यह उन सबके लिए हिदायत है। अपने दम पर जो लोग कैरिअर बनाते हैं, अपनी जगह बनाते हैं उनका मैं अधिक सम्मान करता हूं। वरूण धवन और टाइगर श्राॅफ ने अपने आप को अपने काम से प्रूव किया है। कोई भी क्षेत्र हो-सिनेमा की दुनिया या बाहर की दुनिया कामयाबी तो अपनी ही मेहनत से मिलती है। काम करने का जो रास्ता है, उस रास्ते से चलकर जो मेरी नजरों में आयेगा, मैं उनका साथ दूंगा।’

‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान  मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान  अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
‘बिगबाॅस का प्लेटफार्म हो, चाहे सिनेमा का पर्दा, मैं टेलेन्ट की कद्र करता हूं’- सलमान खान  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories