Advertisment

पोस्टर रिलीज हुए तब पता चला में एक्टिंग करने लगी हूं- साएशा सहगल

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
पोस्टर रिलीज हुए तब पता चला में एक्टिंग करने लगी हूं- साएशा सहगल

बॉलीवुड में साएशा सहगल नाम की दो अभिनेत्रियॉं हैं.एक वह जो कि अजय देवगन के साथ अजय देवगन के ही निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘शिवाय’’ में हीरोईन बनकर आयी थी और दूसरी वह जो अब विपिन पाराशर निर्देशित फिल्म ‘‘उड़नछू’’ में प्रेम चोपड़ा व आशुतोष राणा सहित कई दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आने वाली हैं। ‘शिवाय’की हीरोईन साएषा सहगल इस फिल्म के असफल होते ही गुमनाम हो गयी। जबकि ‘‘उड़नछू’’ की हीरोईन साएशा सहगल अपनी इस पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही दक्षिण भारत की दो फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं और यह तीनां ही फिल्में 2018 में ही रिलीज होने वाली हैं। ‘शिवाय’की साएशा सहगल और ‘उड़नछू’की साएशा सहगल में विरोधाभास यह है कि ‘शिवाय’ वाली साएशा सहगल ने पहले 2015 में तेलगू फिल्म ‘अखिल’ की,उसके बाद 2016 में हिंदी फिल्म ‘‘शिवाय’’ की। जबकि ‘उड़न छू’’ वाली साएशा सहगल ने 2016 में हिंदी फिल्म ‘‘उड़नछू’’ की थी, पर यह फिल्म अब 2018 में रिलीज होगी। ‘उड़नछू’ के रिलीज का इंतजार करने की बजाय साएशा ने दक्षिण भारत की एक तमिल व एक तेलगू फिल्म में आइटम नंबर किया, क्योंकि डांस उनका पैशन है और वह माधुरी दीक्षित की फैन हैं।

सबसे पहले अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बताएं ?

मैं पंजाबन हूं, मगर मेरा जन्म, शिक्षा दिक्षा व परवरिश महाराष्ट् के देवलाली शहर में हुआ। देवलाली में आर्मी का बेस है। मेरे दादाजी आर्मी स्कूल में प्रिंसिपल और मेरे पिता सरकारी नौकरी में हैं। मेरे परिवार के सभी सदस्य शिक्षा जगत से जुडे़ हुए हैं। पर मेरे अंदर बचपन से ही कुछ अलग डॉंस व अभिनय के क्षेत्र में सकारात्मक करने की बात थी।

publive-image

पर आपके मन में नृत्य व अभिनय के प्रति रूचि कैसे पैदा हुई ?

मैं टीवी पर माधुरी दीक्षित की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं माधुरी दीक्षित को डांस करते देख मुझे अच्छा लगता था और फिर मैं उसे शीशे के सामने खड़े होकर दोहराया करती थी। इसी शौक के चलते मैंने काफी कम उम्र में ही डॉंस सीखना शुरू कर दिया था। फिल्मां में आने की बात मेरे परिवार में किसी को पसंद नहीं थी। कालेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद एक खास वजह से मुझे मुंबई आने का अवसर मिला,तो मैं थिएटर करने लगी। थिएटर करते करते फिल्म ‘‘उड़नछू’’ में अभिनय करने का अवसर मिल गया। जब इस फिल्म के पोस्टर बाहर आए,तब मेरे घर वालों को पता चला कि मैं अभिनय के क्षेत्र से जुड़ गयी हूं। यह फिल्म अब 5 जनवरी को रिलीज हो रही है।

फिल्म के अपने चरित्र को लेकर क्या कहेंगी ?

इसमें मैंने एक सीधी सादी आम लड़की शांति सिंघानिया का चरित्र निभाया है। जो कि वास्तव में कॉन गर्ल है। वह सिच्युएशन के अनुसार अपना रंगरूप बदलने में माहिर है.वह कम से कम पांच रूप बदलती है वह जहां जाती है,वहां की सिच्युएशन और अपने मकसद में कामयाब होने के लिए उसी के अनुरूप अपना वेश,रूप व नाम बदलती है.वह अपनी हर योजना में सफल होने के लिए विभिन्न वेश बदलती है। यह मेरी पहली फिल्म है,पर मैंने महज ग्लैमरस हीरोइन के लटके झटके नहीं दिखाए है यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण किरदार है।

‘‘उड़न छू’’ के रिलीज में काफी समय लगा इससे नुकसान ?

नुकसान नहीं हुआ क्योंकि मैंने ‘उड़न छू’ करने से पहले भी काफी संघर्ष किया है.इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी काफी उतार चढ़ाव देखे। फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी समस्याएं आयीं। इसलिए फिल्म पूरी होने के बाद भी मैं इसके सहारे बैठी नहीं रही। बल्कि वर्कशॉप वगैरह करती रही। डांस के कार्यक्रम चलते रहे। मैं अपने आपको खुद व्यस्त रखती आयी हॅूं।

publive-image

फिल्म के निर्देशक विपिन पाराशर को लेकर क्या कहेंगी ?

विपिन पाराशर तो कलाकार के निर्देशक हैं उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह हर कलाकार की अभिनय क्षमता व उसकी इंसानी नब्ज को समझ जाते है,फिर उसी के अनुरूप वह उनके साथ व्यवहार करते हैं। वह एक ही सीन जिस तरह मुझे समझाते थे, उसी तरह से आशुतोष सर को नहीं समझाते थे। वह बहुत ही शांत और पेशंस रखने वाले निर्देशक हैं सेट पर उन्होंने कभी भी गुस्से में बात नही की वह कलाकार को पूरी छूट देते हैं।

आपकी हिंदी बहुत अच्छी है ?

पहली बात तो मैं पंजाबी हॅूं पर हम देवलाली यानी कि महाराष्ट्र में रहे। किंतु शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई,जहॉं हिंदी पढ़ाई जाती है उसके बाद थिएटर करते हुए हिंदी सुधर गयी प्रेमचंद की कहानिया काफी पढ़ीं।

माधुरी दीक्षित की फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है ?

किसी एक का नाम लेना कठिन है। पर ‘हम आपके हैं कौन’’मेरी सर्वाधिक पसंदीदा फिल्म है।

कोई दूसरी फिल्म ?

मैंने दक्षिण भारत में एस शंकर की तमिल फिल्म ‘‘पुलीकेशी पार्ट 2’’ के अलावा श्रीकांत की तेलगू फिल्म में आइटम नंबर किया है यह फिल्में भी 2018 में ही रिलीज होंगी।

publive-image

किन निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं ?

कोई एक का नाम नहीं लेना चाहती हर बेहतरीन निर्देशक के साथ काम करना है।

आपके शौक..?

कूकिंग करना और खुद के साथ समय बिताना पसंद मुझे राजमा चावल बनाना अच्छा लगता है.पनीर मटर मसाला बहुत अच्छा बना लेती हॅूं।

सोशल मीडिया पर कितना व्यस्त हैं ?

सोशल मीडिया से कुछ समय पहले ही जुड़ी हूं अब सोशल मीडिया काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

Advertisment
Latest Stories