Taali Sheetal Kale: एक ट्रांस का किरदार करना और उस चीज़ को रियल बनाना बहुत मुश्किल था By Mayapuri Desk 04 Sep 2023 | एडिट 04 Sep 2023 12:42 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर सवाल - आपकी सीरीज इतनी ज़्यादा हिट जा रही है और आप कैसा फील कर रहीं है? जवाब - पहले तो मैं मायापुरी को थैंक्यू बोलूंगी, बात करें अगर ताली की तो ताली मेरा सपना है और अभी भी मुझे यही लगता है की मैं सपने में ही हूँ तो ये सबसे बड़ी बात है मेरे लिए. सवाल - आपको फैंस के इंस्टाग्राम पर मैसेज आए या सबका कैसा रिस्पांस रहा? जवाब - जब ताली आई तो मैंने थोड़ी डरी हुई थी क्योंकि मैंने ट्रांस का किरदार किया है इसमें, नरगिस घबरा रखी थी.जो मेरे फैंस है और ऑडियंस है उन्होंने मेरे किरदार को बहुत सराहा है मतलब इतना ज़्यादा प्यार दिया है कि जब भी मैं अपना फ़ोन खोलती हूँ तो इतने ज़्यादा मैसेजिस आए होते हैं. मेरे किरदार के बारे में तारीफ किया जा रहा होता है, मुझे गूगल पर सर्च भी किया किया जा रहा है.ऑडियंस लिख रही है आप क्यों मर गई थी , हमे बहुत रोना आया था. ये सब सुनकर बाहर अच्छा लगता था. सवाल - सुष्मिता सेन की अगर हम बात करें तो बहुत अच्छी एक्टर हैं और आपको उनके साथ काम कर के कैसा लगा? जवाब - उन्होंने श्री गौरी सावंत का किरदार निभाया है तो वो क़ाबलियत तारीफ है. उनका एक अलग ही ओरा था वो बहुत शांत रहती हैं और वो इतनी स्वीट है कि कोई उनको देखे तो देखते ही रह जाए और जब वो किरदार में होती थी तो चंडी थी वो. सवाल- आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा काम करने का या उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का? जवाब - मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा और वो बहुत सपोर्ट करती हैं क्योंकि एक नया एक्टर बड़े एक्टर के सामने एक्ट करता है उसके साथ स्क्रीन शेयर करता है तो कहीं ना कहीं एक हिचकचाहट होती है और उन्होंने बहुत प्यार भी किया है. सवाल - आपको इस प्रोजेक्ट की खास बात क्या लगी? जवाब - ये कांसेप्ट जो है वो है जिसको आज तक छुआ नहीं है और ये लोगो को नहीं पता था LGBTQ के बारे में क्योंकि हमने कभी उन पर ध्यान दिया ही नहीं था के जो ट्रांसजेंडर होते है उनकी लाइफ क्या होती है.उनका क्या हक़ है हमारे संविधान में, हमने उनको क्या दिया है या उनको क्या मिला है. आज तक जितने भी कॉन्सेप्ट आए हैं उन सबसे अलग था इसलिए शायद लोगो ने इससे बहुत पसंद किया। सवाल - स्क्रीन पर ऐसा किरदार प्ले करना, आपके लिए कितना चैलेंजिंग था? जवाब - मेरे लिए काफी चैलेजिंग था क्योंकि एक लड़की होने के नाते एक ट्रांस का किरदार करना और उस चीज़ को अनुकूल बनाना बहुत मुश्किल था, जब मैंने इतना पढ़ा की कोई नरगिस थी गौरी सावंत की लाइफ में, तो सच में नरगिस थी. सवाल - किस तरह से ये प्रोजेक्ट आपके पास आया ? जवाब - जी हाँ मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया था और मुझे सेलेक्ट कर लिया था तब भी मैं इतनी खुश नहीं हुई थी लेकिन जब मुझे ये पता चला कि मैं अपनी स्क्रीन शेयर करने वाली हूँ सुष्मिता मैम के साथ तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी क्योंकि मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है. मुझे मेरा सपना सच्चा होता दिख रहा था और वो फीलिंग बहुत प्यार थी. सवाल - ऐसा कोई किरदार आपने जो सोचा हुआ है कि मुझे ऐसा किरदार प्ले करना है ? जवाब - मुझे चैलेजिंग किरदार करना अच्छा लगता है और जो अच्छे किरदार आएंगे मैं ज़रूर करुँगी। सवाल - आपके और कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं आपके ? जवाब - जी हाँ अभी हैं लेकिन उसके बारे में मैं अभी बता नहीं सकती। सवाल - आपके सपने क्या है बॉलीवुड और OTT से रिलेटेड ? जवाब - देखिये एक एक्टर का होता है कि उसकी भूख मिटती नहीं है. जो आता है आने दो वो खाता रहेगा। सवाल - डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी काफी मायने रखता है जब किसी सीरीज या फिल्म की प्रशंसा होती है तो आपका कैसा अनुभव रहा ? जवाब - मेरा बहुत ही अच्छा अनुभव रहा पूरी फिल्म के साथ काम करने का , हमारे डायरेक्टर रवि यादव सर जो नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर हैं। जब वो सेट पर होते थे तो एक मैजिक था और बहुत ही अच्छे डायरेक्टर हैं और उन्होंने मुझे चांस दिया, मैं अपने प्रोडूसर और डायरेक्टर दोनों को थैंक्यू बोलूंगी। सवाल - अपने फैंस से कुछ कहना चाहेंगी आप ? जवाब - मैं यही कहना चाहूंगी आपने अपनी नरगिस को जितना प्यार दिया है उसके लिए थैंक्यू , मैं इमोशनल हो जाती हूँ क्योंकि हम जब ऐसा कुछ करते हैं जिससे आपको प्यार मिलता है वो प्यार ही एक्टर चाहता है. ?si=gpf7Elx6KHktaFOf #taali series #sushmita sen taali webseries #taali ott #web series jio cinema #sheetal kale actress #sheetal kale taali हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article