शर्लिन चोपड़ा- ये इंसानियत है, लानत है उस दिन पर जिस दिन मैं उसके साथ मैसूर गई थी क्योंकि राखी के लिए इन्साफ लगाने, आदिल भाई से सिर्फ इतना कहना चाहूंगी माफ़ करो मुझे जो उस लड़की की झूठी बातों में आकर उसके साथ मैं मैसूर गई. आदिल जैसे पति और इतना चाहने वाला लड़का उसको कभी ज़िन्दगी में नसीब नहीं होगा. उससे तो आदिल भाई से माफ़ी मांगनी चाहिए, बहुत दुःख हो रहा है मुझे, रोने का मन कर रहा है. मुझे सोच कर शर्म आ रही है कि जब उसकी माँ कि डेथ हुई थी, उसकी डेथ 5 बजे हुई थी और ये 8 बजे गई क्योंकि मीडिया नहीं आई थी मतलब जब मीडिया होती है तब उसके जज़्बात निकलते हैं. मैं उनकी माता जी से मिली थी जब बिगबॉस में अमिताभ बच्चन जी होस्ट थे, इतनी नेक दिल इंसान थी वो अगर इसके अंदर उनकी 1% भी अच्छाई होती तो राखी बहुत अच्छी इंसान होती. मज़ाक बना कर रख दिया है शादी को फिर मीडिया के आगे आकर बोलती है लोग मेरी नक़ल कर के रोज़ी रोटी कमा रहे हैं. उस बन्दे की बातें सुनकर दिल पसीज गया मेरा यार, इंसान है वो भी. उसने अपने माँ बाप के विरोध जाकर उस लड़की को अपनाया, अपने दिल की रानी बनाया और उसको क्या मिला, चुना मिला, जेल की हवा नसीब हुई उसको.
शर्लिन चोपड़ा से सवाल - लोगों को क्या मैसेज देना चाहते हो आदिल और राखी के लिए?
शर्लिन चोपड़ा का जवाब - मैं आदिल भाई से मिलने चाहुंगी और माफ़ी मांगना चाहुंगी कि मैं राखी के साथ मैसूर गई. मैं सबसे पहले आदिल से मिली थी और उन्होंने मुझसे माफ़ी मांगी थी राखी के तरफ से, उसका कसूर क्या है ? ये कसूर है कि उसने सर फिरी लड़कीसे बेइंतहा मोहब्बत किया . मेरा बहुत दिल दुखा और कल मिलूंगी मैं उनसे, और इसका 1.5 साल बाद पता लगा कि वो गंजा है, क्या सोते टाइम पता नहीं चला ?, और हस रही है गंजे पन पर आदिल के, अरे दिल देख न उसका.